गुरुवार, 21 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की नाक के नीचे हरियाणा पुलिस ने पकडी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन

 


रामपुर गाँव में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद – स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

 मुज़फ़्फ़रनगर । भ्रूण लिंग परीक्षण जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पानीपत पीसीपीएनडीटी टीम (हरियाणा) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के रामपुर गाँव में छापेमारी की। यह कार्रवाई पूर्व में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें संदेह था कि यहाँ अवैध रूप से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन किया जा रहा है।


छापेमारी के दौरान टीम ने एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की, जो अनीस अहमद, पुत्र खलील अहमद, निवासी देवबंद, जिला सहारनपुर के कब्जे से मिली। मशीन को तत्काल ज़ब्त कर लिया गया तथा आरोपी के खिलाफ प्री-कन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नॉस्टिक टेक्निक्स (PCPNDT) एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराते हुए संबंधित थाने में एफ़.आई.आर. दर्ज की गई है। वर्तमान में मामले की विवेचना जारी है।


छापेमारी एवं निरीक्षण दल में सम्मिलित अधिकारीगण:


1. डॉ. अभय बतस, पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी, पानीपत (हरियाणा)



2. डॉ. ललित कुंदू, पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी, पानीपत (हरियाणा)



3. डॉ. ज्योति, महिला चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन कार्यालय, पानीपत (हरियाणा)



4. डॉ. प्रशांत कुमार, एसीएमओ, मुज़फ़्फ़रनगर (उ.प्र.)



5. डॉ. विपिन कुमार, पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, मुज़फ़्फ़रनगर (उ.प्र.)




मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि भ्रूण लिंग परीक्षण न केवल कानूनी अपराध है बल्कि समाज में बेटियों के अस्तित्व के लिए गंभीर ख़तरा भी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने जनसाधारण से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन अथवा भ्रूण लिंग परीक्षण जैसी गतिविधियों की जानकारी मिले तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग अथवा जिला प्रशासन को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

यह कार्रवाई भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को रोकने और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...