सोमवार, 1 जून 2020

जिले में बाजार खोलने के समय में कोई परिवर्तन नहीं


मुजफ्फरनगरl प्रदेश सरकार द्वारा बाजार खोलने का समय नौ बजे से नौ बजे करने की घोषणा के बावजूद जिले में अभी बाजार को लेकर कोई राहत नहीं मिलेगी।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा आज जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि जिले में बाजार के खुलने का समय पूर्व निर्गत आदेशों के अनुसार ही रहेगा। अभी समय में किसी भी तरह का कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है । जिलाधिकारी ने आदेश में बताया कि 1 जून से 30 जून लागू लॉक डाउन में रात्रि कफ्र्यू 9.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक पूरी सख्ती के साथ लागू रहेगा और किसी भी प्रकार का आवागमन निषि( रहेगा।


वहीं आज रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने से करीब दो माह बाद इस बस अड्डे पर रौनक देखने को मिली। हालांकि यहां से अभी प्रदेश के अंदर तथा जिले के रूटों पर ही बसों का संचालन होगा। दूसरी ओर निजी बसों का भी सेचालन भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस दौरान बसौं के सेनेटाइजेशन तथा यात्रियों व चालक परिचालकों को मास्क पहने रखने की हिदायत दी गई। आज जन शताब्दी भी रेलवे स्टेशन पर आई।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...