सोमवार, 1 जून 2020

एडीजी राजीव सब्बरवाल ने जिले का किया दौरा,

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर l एडीजी राजीव  मेरठ जोन जिले में पहुंचे l पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया l इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव और उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ की । मुजफ्फरनगर की सभी व्यवस्थाओं से एडीजी राजीव सबरवाल संतुष्ट नजर आए l पुलिस लाईन में एडीजी राजीव सबरवाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया l प्रेसवार्ता में एडीजी के साथ डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल,एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल रहे मौजूद l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर से फरार प्रेमी युगल ने की चंडीगढ़ में आत्महत्या

  चंडीगढ़ के होटल में युवक-युवती ने छोड़ा सुसाइड नोट  मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव से फरार हुए प्रेमी युगल ने चंडीगढ...