सोमवार, 1 जून 2020

भोपा के पास महिला दो बच्चों के साथ नहर में kudi बचाने के लिए कूदने वाला युवक भी डूबा

मुजफ्फरनगर l भोपा के पास महिला 2 बच्चों को लेकर नहर में कूद गई l महिला को बचाने के लिए कूदा युवक भी नहर में समा गया l


क्षेत्राधिकारी भोपा राम मोहन शर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मौके पर पहुंचे हैं l गोताखोरों की मदद से चारों को नहर में ढूंढा जा रहा है। थाना भोपा क्षेत्र के नया गांव झाल की घटना के बाद पुलिस मौके पर है l


भोपा थाना क्षेत्र में गांव नगला बुजुर्ग की झाल के निकट बाइक पर ननद के लड़के शाहिद के साथ सरवट से तेवड़ा जा रही महिला जैनब (25 वर्ष) ने अपने दो मासूम बच्चियों इसरा (3 वर्ष) व मिशवा (2 वर्ष) के साथ गंगनहर में छलांग लगा दी। महिला व उसकी बच्चियों को बचाने के लिए बाइक चला रहा शाहिद (18 वर्ष) भी पुल से गंगनहर में कूद गया। देखते ही देखते चारों नहर के गहरे पानी में समा गए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...