सोमवार, 1 जून 2020

करंट से बंदर की मौत पर बंदरों ने किया रास्ता जाम

मुजफ्फरनगर l खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव लाडपुर में आज साथियों के साथ उछलकूद मजा रहे बंदर की बिजली के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई।


साथी की मौत हो जाने से गुस्साए अन्य बंदरों ने बाद में जमकर उत्पात मचाया। बंदरों में सा।थी की मौत का इस कदर आक्रोश था कि बंदरो ने जानसठ रोड पर कब्जा जमाते हुए घंटों तक किसी को भी सडक मार्ग से गुजरने नहीं दिया। सडक के दोनों ओर राहगीरों का जमावड़ा लगा रहा। बाद में भाकियू के ग्राम अध्यक्ष अश्वनी राजपूत,उपाध्यक्ष अजय राजपूत उपाध्यक्ष व सदस्य सुमित राजपूत बन्दर को दफनाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...