सोमवार, 1 जून 2020

शहर के तीन बड़े चिकित्सकों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट वापस होगी

मुजफ्फरनगरl शहर के तीन प्रमुख चिकित्सकों के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने की तैयारी चल रही है l राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रयास के बाद आज चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिला इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार अरोड़ा ने बताया कि इस मामले में कोई नस में करवाई नहीं की जा रही है तथा यह मामला जल्दी वापस ले लिया जाएगाl उन्होंने बताया कि मामले को लेकर विभागीय स्तर पर प्रारंभिक जांच कर ली गई है l ज्ञात रहे कि गत दिवस नगर के तीन प्रमुख चिकित्सकों डॉक्टर अनिल गर्ग डॉ हेमंत कुमार तथा डॉक्टर अरुण प्रकाश अरोड़ा के खिलाफ epedemic act के तहत मामला दर्ज किया गया था उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कोरोना posetive पाई गई महिला की प्रारंभिक जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी l इसे लेकर एफ आई आर दर्ज कराए जाने के बाद नगर के चिकित्सकों में गहरा रोष थाl उन्होंने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से किस मामले में कार्रवाई रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थीl


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...