मुजफ्फरनगर। युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान का निधन नई दिल्ली एम्स में हृदयगति रुकने के कारण निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके गावं गोयला में किया गया है।
हम व सुभाष चैधरी पिछले माह उनको देखने के लिए उनके निवास पर गये थे, क्योकि पिछले कुछ महीनों से हार्ट अटैक के कारण उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आ गई थी। उस समय पूर्व डीजीसी यशपाल सिंह व उनके साथियों ने उनको मेरठ चिकित्सा सहायता दिलवा दी थी। युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान के निधन से हमने एक होनहार युवा अधिवक्ता खोया है। मुजफ्फरनगर दंगों में फर्जी मुकदमों में पीड़ितों की पैरवी के लिए केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने उन्हें निर्दोष लोगो की मदद करने के लिए कहा था, उन्होंने यह कार्य सफलता पूर्वक पूरा किया था। केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान कहते थे कि प्रशांत बालियान एडवोकेट बहुत उर्जावान है और हम उनकी कार्यशैली से बहुत प्रभावित है। क्योकि उसने मुजफ्फरनगर दंगों में निर्दोष लोगो की कानूनी मदद बहुत ईमानदारी व समझ के साथ की है।
किसान नेता अशोक बालियान व सुभाष चैधरी एडीजीसी व युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान के निधन पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020
एडीजीसी व युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान का निधन
बच्चों को दिए तनावमुक्त परीक्षा के लिए खुद को तैयार करने के टिप्स
मुजफ्फरनगर। वार्षिक परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो गया। ऐसे में एम.जी. पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से परीक्षार्थियों की पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें सीबीएसई रीजन देहरादून के रीजनल आॅफीसर रणबीर सिंह ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट और अभूतपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए उनके भीतर आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया। उन्होंने प्रेरणादायी प्रसंगों के माध्यम से परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया।
शनिवार को एम.जी. पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हाईस्कूल और इण्टर के परीक्षार्थियों के लिए मोटिवेशन लेक्चर का आयोजन किया। इसमें सीबीएसई देहरादून रीजन के हैड रणबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। स्कूल डायरेक्टर जी.बी. पाण्डेय और प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग के द्वारा उनका बुके भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि रीजनल आॅफीसर सीबीएसई देहरादून रणबीर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के कक्षा, 9, 10, 11 व 12 के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। रणबीर सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि नकारात्मक सोच ही हमें हर प्रकार से अपंग बनाती है, लेकिन हमें मन और सोच से अपंग नहीं होना है। परीक्षा का लक्ष्य 99 प्रतिशत अंक नहीं, बल्कि पाठ्यक्रम पर पकड़ हमारा लक्ष्य होना चाहिए। यह हम कर पाये तो अच्छे नम्बर भी लाना आसान होगा। उन्होंने बच्चों को अपने माता, पिता, शिक्षक और किताबों से दोस्ती करने की सीख देते हुए कहा कि पत्थर बहुत प्रकार का होता, लेकिन भगवान की मूर्ति बनकर मंदिर में स्थापित होना हर किसी पत्थर की किस्मत नहीं होती है। मूर्ति वही पत्थर बनता है, जिनमें छेनी और हथोड़े की मार खाते हुए टुकड़े टुकड़े होकर निखरने की सहनशीलता हो, यही जीवन पर लागू होता है। इसी प्रकार टाॅपर्स सभी नहीं बन सकते, लेकिन हमारा लक्ष्य श्रेष्ठ परिश्रम होना चाहिए। उनके द्वारा छोटी छोटी बातों के साथ ही स्वामी विवेकानंद और एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरुषों के जीवन को सामने रखते हुए बच्चों को तनावमुक्त परीक्षा के लिए खुद को तैयार करने, संघर्ष, परिश्रम और लक्ष्य पर ध्यान देने के साथ ही इंटरनेट को केवल परीक्षा और शिक्षा की तैयारी का माध्यम बनाने की प्रेरणा देने के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
डायरेक्टर जीबी पाण्डेय ने बच्चों को वन बुक 100 टाइम के सिद्धान्त की सीख देते हुए कहा कि माता पिता, शिक्षक और समाज में सम्मान को हमेशा अपनायें। उन्होंने सेल्फ स्टडी के लिए सक्रिय और समर्पित रहने के साथ ही शिक्षक के लेक्चर को रिकाॅल करने की सीख दी। प्रिंसीपल मोनिका गर्ग ने कहा कि अब परीक्षा के लिए सभी कुछ तैयार है, लेकिन एक विद्यार्थी होने के नाते हमें यह स्वमूल्यांकन करना है कि क्या हम भी तैयार हैं। उन्होंने बच्चों को नकारात्मक दृष्टिकोण को त्यागकर आत्मविश्वास की शक्ति को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। रीजनल आॅफीसर रणबीर सिंह का आभार जताया और जनपद में अगले वर्ष एक कम्बाइंड मोटिवेशन सेशन आयोजित कराने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से प्रिंसीपल भी मौजूद रहे। रीजनल आॅफीसर की ओर से स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
फाच्र्यूनर कार में पांच गोली लगा शव मिलने से सनसनी
मुजफ्फरनगर। खतौली में जानसठ अड्डे पर पुलिस चैकी के पास पांच गोली लगा शव कार में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की पहचान देहरादून निवासी के रूप में हुई है।
शनिवार को दिन निकलते ही खतौली कस्बे और देहात में उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगांे ने एक काले रंग की फाच्र्यूनर कार में एक व्यक्ति का गोलियों से भुना शव देखा। आश्चर्य की बात यह है कि कार में शव सुबह से पुलिस चैक पोस्ट के पास पढ़ा था। बावजूद इसके पुलिस सूचना देने के बाद भी घण्टो बाद मोके पर पहुँची। बताया जाता है कि 45 वर्षीय व्यक्ति को बदमाशांे ने 5 गोलियां मार रखी थी। जांच पड़ताल में पुलिस को कार से एक मोबाइल फोन, और कपड़े और टोल की पर्ची मिली है। जांच पडताल में पता चला है कि कार सहारनपुर की है। घटना स्थल पर पहुँचे डाग स्कवाड की मदद से पुलिस ने हत्यारों की तलाश कर रही है। कार में मिली आईडी और मोबाइल के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान पंकज के रूप में कर ली गई है, बताया जा रहा है कि पुलिस को कार से शराब की बोतल तमंचा और कारतूस भी मिले हैं पुलिस ने पहचान के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी है। सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। उधर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर उसके शव को परीक्षण के लिए भिजवा दिया मृतक की पहचान पंकज सिंह पुत्र राजाराम निवासी आदर्श विहार देहरादून के रूप में हो गई।
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020
श्रीराम कॉलेज में कलर्स 2020 कार्यक्रम संपन्न
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज ग्रुप्स में आज बड़ी धूमधाम से नववर्ष कलर्स 2020 कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें रंगारंग आयोजनों के साथ प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक एससी कुलश्रेष्ठ जनपद के जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों,शिक्षा ,एन्वॉयरमेंट, खेलकूद, कॉलेज के साथ साथ जनपद में प्रतिभाशाली छात्र व छात्राओ व प्राथमिक स्कूल के बच्चो ओर कॉलेज के शिक्षकों को उनके कार्य कुशलता व अचीवमेंट पर सम्मानित करता है। कार्यक्रम में आज मुख्यथिति नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर ने माँ सरस्वती के चित्र ओर दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की ,कार्यक्रम में नृत्य ,गीत,आदि मनोरंजक कार्यक्रमो पर धूमधाम से बच्चो ने प्रस्तुति दी ,वही कॉलेज में जापानी प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम में आये अतिथियो को पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया। छात्र व छात्राओ व शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर कॉलेज ने सम्मानित किया कार्यक्रम में कॉलेज निदेशक एससी कुलश्रेष्ठ, प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल,उधोगपति अभिषेक अग्रवाल,अमित गर्ग,पारस बिंदल,वही समाजसेवी अशोक बालियान, धर्मेंद्र मलिक,विकास बालियान,रेवतिन्दन सिंघल,असद फारूकी,कुश पूरी,प्रिंसिपल प्रवेंद्र दहिया, कुँवर देवराज पँवार, जज पैनल कामेश्वर त्यागी,नम्रता त्यागी,वूमेन पावर समाजसेवी बीना शर्मा,सपना सिंघल, कॉलेज मीडिया प्रभारी रवि गौतम,बीजेपी नेता श्रीमोहन तायल,प्रमोद मित्तल,निशंक जैन, सहित शहर के सम्मानित लोग मोजूद रहे वही जबरदस्त कार्यक्रम का तालिया बजाकर स्वागत किया गया।
ऐसे साफ होगी काली नदी
मुजफ्फरनगर। काली नदी के पुनरुद्धार के लिए चलाये जा रहे अभियान में एसडीएम खतौली ने जहां गांव बोपाडा में जाकर नाले को बन्द कराया, वहीं कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए एडीएम प्रशासन अमित सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी के साथ निरीक्षण किया और ग्रामीणों को भी काली नदी में प्रदूषित जल, प्लास्टिक कचरा जाने से रोकने के लिए प्रशासन के सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि काली नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन संकल्पबद्ध है, लेकिन इसमें सभी का सहयोग भी आवश्यक है। हमें अपनी नदियों का उद्धार करने क लिए सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए भी आगे आना होगा। एडीएम ने ग्रामीणों के साथ नाले का निरीक्षण किया और वहां से निकल रहे प्रदूषित जल को रोकने के लिए चर्चा भी की। काली नदी के संरक्षण, पुनरुद्धार के लिए जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में एसडीएम खतौली इन्द्राकांत द्विवेदी ने काली नदी को प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए कई गांवों से होकर नदी में गिर रहे नाले को बन्द कराया है। इस नाले के पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था करायी जा रही है। इसके बाद ही काली नदी में यह ड्रेनेज का पानी गिराया जायेगा। इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया और ग्रामीणों से भी काली नदी के पुनरुद्धार के लिए सहयोग की अपील की।
बता दें कि जनपद में गंगा और यमुना की सहायक नदियों को भी पुनर्जीवित करने के साथ ही उनको निर्मल और अविरल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हिण्डन के सहारे यमुना में समाने वाले काली नदी के पुनरुद्धार के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. लगातार प्रयासों में जुटी हुई हैं। इसके लिए भौतिक स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं, तो वहीं गांव गांव जाकर जनजागरण करते हुए किसानों और ग्रामीणों को भी काली नदी को पुनःजीवन देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें जिलाधिकारी ने काली नदी में एसटीपी लगाने पर भी जोर दिया है। अभी तक नालों के जरिये गांव और शहरों का गन्दा पानी काली नदी में बिना ट्रीटमेंट के ही गिराया जा रहा है। जिससे इस नदी के प्रदूषित होने का दायरा बढ़ा है। पिछले दिनों जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अफसरों और ग्रामीणों के साथ काली नदी के पुनरुद्धार के लिए हुसैनपुर बोपाडा गांव पहुंचकर नदी किनारों का भौतिक निरीक्षण किया था। उन्होंने नदी के किनारों की खुदाई कराने और प्लास्टिक कचरा उसमें गिरने से रोकने के लिए जाल बंधवायें। इसी कड़ी में एसडीएम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी ने भी हुसैनपुर बोपाडा गांव का निरीक्षण करते हुए वहां पर काली नदी में नाले के जरिये गिर रहे ड्रेनेज को फिलहाल बन्द कराया है। उन्होंने बताया कि नाले के सहारे गन्दा पानी नदी में बिना ट्रीटमेंट में ही गिराया जा रहा है, इसको लेकर डीएम को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर फिलहाल इस नाले को बन्द कराया गया है। बाद में इस पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी काली नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए जागरुक किया जा रहा है।
गौ हत्यारे को लगडा कर गिरफ्तार कर लिया
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस ने कासमपुर खोला के जंगल में हुई मुठभेड में एक गौ हत्यारे को लगडा कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, एक गाडी व उसमे लदे तीन पशु बरामद किये है। पुलिस ने गाडी चालक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरांपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वध करने के लिए पशुओं को एक गाडी में लादकर ले जा रहे है इस सूचना पर पुलिस ने कासमपुर खौला के जंगल में बताये गये लोगों की घेराबंदी की जिस पर गाडी में सवार आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया जबकि दूसरा मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व गाडी में लदे तीन पशु बरामद किये है। पुलिस ने गाडी चालक को भी हिरासत मंे लिया है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया जहां से उसे जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पकडा गया आरोपी ककरौली के बेहडा सादात निवासी इकराम उर्फ भूरा है। उसके विरूद्ध गौकशी सहित पन्द्रह मुकदमे दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित था। पुलिस मौके से फरार हो गये बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है।
सड़क हादसे में युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मीरांपुर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मुकम्मलमपुरा निवासी युवक जीतू पुत्र पे्रमसिंह बीती रात्रि बाइक द्वारा टिकौला शुगर मिल गया हुआ था। बताया जाता है कि टिकौला शुगर मिल में ट्राला फस जाने के कारण वह बाइक द्वारा उक्त ट्राले को मजदूरों की मदद से निकलवाने के लिए मिल पर गया हुआ था। देर रात्रि मिल से वापस गांव लौटते समय जैसे ही वह मीरांपुर रामराज मार्ग पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से सड़क हादसे के तहत उसकी मौत हो गयी। वहीं दूसरी ओर इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सडक हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल व कागज आदि के आधार पर उसकी शिनाख्त कर उसके परिजनों को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन व ग्रामीण देर रात्रि ही टैªक्टर ट्राली में सवार होकर कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने इस संबध में मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन व भागदौड शुरू कर दी है।
स्कूली बस में क्रेन ने मारी टक्कर
मुजफ्फरनगर। शहर से स्कूली बच्चों को लेकर जा रही स्कूली बस में पीछे से आ रही अनियंत्रित क्रेन ने मारी टक्कर, टक्कर लगते ही बस का ऊपरी हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त गनीमत रही की किसी बच्चे को नहीं आई।
जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रुड़की रोड सहारनपुर बस स्टेंड के पास जानसठ रोड पर स्थित एक स्कूली बस शहर से बच्चों को लेकर जा रही थी तभी तेज गति व् लापरवाही के साथ पीछे से एक क्रेन(हेड्रॉ) ने स्कूली बस के पिछले हिस्से में जोर दार टक्कर मार दी ये तो गनीमत रही की बस में सवार किसी भी बच्चे को कोई चोट नही आई। स्कूली बस में टक्कर लगते ही उसके चालक ने जब क्रेन सवार को इसका विरोध किया तो वह बस चालक के साथ मार पीट पर उतारू हो गया और दोनों चालकों में आपस में खूब गाली गलोच और मार पीट शुरू हो गई मारपीट और हंगामे के चलते स्कूली बस में बैठे बच्चों में भी चीख पुकार मच गई उधर आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने झगड़ रहे दोनों चालकों को समझा बुझाकर शांत किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी टक्कर लगने से स्कूली बस के पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
पांच लाख की चोरी का खुलासा, चोरी के माल समेत तीन दबोचे
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने टिम्बल मर्चेन्ट की दुकान में हुई पांच लाख रूपये की चोरी का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को चोरी की गयी नकदी, चोरी में प्रयुक्त ट्रक व एक चोरी की महेन्द्रा पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। व्यापारियों ने चोरी का खुलासा करने पर एसएसपी और पुलिस टीम का सम्मान किया।
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 फरवरी को मेरठ रोड वेयर गंज स्थित अशोक कुमार अरोरा पुत्र सुंदर लाल अरोरा की अरोरा टिम्बर मर्चेन्ट की दुकान से ट्रक में सवार बदमाशों ने जंगला फाडकर पांच लाख रूपये चोरी कर लिये थे। शहर कोतवाली पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत थी। एसएसपी ने बताया कि आज शहर कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार जहांगीरपट्टी सुजडू आफताब पुत्र मुनाफ २. शाबिर पुत्र शेरदीन व शानू पुत्र इकबाल को घटना में प्रयुक्त 14 टायरा ट्रक एक चोरी की गयी महेन्द्रा पिकअप एक तमंचा, कारतूस व दो चाकूओं के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी किये गये पांच लाख रूपये नकद भी बरामद कर लिये। एसएसपी ने बताया कि पकडा गया आरोपी आफताब दुकान पर ठैकेदारी का काम करता है वह रोजाना अशोक कुमार अरोरा की दुकान पर आता था। वारदात वाले दिन भी वह फ्लाईवुड लेने के बहाने अशोक कुमार अरोरा की दुकान पर आया था और इसी दौरान वह रैकी करके गया था। वारदात वाली रात तीनों आरोपी 14 टायरा ट्रक लेकर सिटी सैन्टर पहुंचे और ट्रक के ऊपर चढ़कर दुकान में लगे रोशनदान के रास्ते अंदर घुसे तथा गल्ले में रखी पांच लाख रूपये की नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जल भेज दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम केा पुरस्कृत करने की घोषणा की है। चोरी का खुलासा करने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुडे सुनील तायल, राकेश गर्ग, प्रवीन खेडा, अशोक अरोरा व प्रवीन अरोरा ने पुलिस लाइन पहुंचकर एसएसपी व घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया।
सभासदों ने की योगी से पालिकाध्यक्ष की शिकायत
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतों और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ कई मामलों में जांच कराये जाने के आग्रह के साथ पालिका सभासदों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जाकर मुलाकात की। इन प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व पालिका प्रशासन के बीच राजीव शर्मा ने किया। उनके साथ पांच अन्य सभासद भी इस दल में शामिल रहे, जिनमें एक सभासदपति भी थे। सभासदों के इस प्रतिनिधिमण्डल ने मुजफ्फरनगर शहर में पालिका के कुछ विवादित कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी, इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण का प्रकरण उठाते हुए पालिका अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये। उन्हें बताया गया कि चेयरमैन पर सवा करोड़ का गबन साबित हो चुका है,अहिल्याबाई चैक मामले में उन पर गबन का आरोप था जिसकी जांच पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के दर से वह निष्पक्ष जांच का आश्वासन लेकर लौटे हैं। विशेष सचिव राजीव शर्मा को इस प्रकिर्या से अलग किये जाने की बात कही गई। चीफ सेक्रेटरी नगर विकास पूरे मामले में अपनी आख्या मुख्यमंत्री को देगे।
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020
पेट्रोल पंप पर दो लाख की लूट
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर एसडी डिग्री कॉलेज के सामने स्थित कैरियर पेट्रोल पंप पर आज अपराह्न दो लाख की लूट हो गई ।
बताया गया है हेल्मेट तथा मुंह ढके दो युवकों ने इस लूट को अंजाम दिया। उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों को धमका कर करीब दो लाख की रकल लूट ली और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच जारी है।
मुजफ्फरनगर में बनेंगे दो प्राइवेट विवि
मुजफ्फरनगर। मेरठ-सहारनपुर मंडल में शासन ने छह नए निजी विश्वविद्यालय बनाने को हरी झंडी दे दी है। मुजफ्फरनगर में दो और मेरठ में एक निजी विश्वविद्यालय को मंजूरी दी गई है।
इन निजी विश्वविद्यालयों के साथ ही दोनों मंडल के नौ जिलों में 16 प्राइवेट विश्वविद्यालय हो जाएंगे जबकि राज्य विवि मात्र चार। प्रदेश में स्वीकृत 28 निजी विश्वविद्यालयों में तीन अकेले ग्रेटर नोएडा में बनेंगे। मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित निजी विवि पहले होगा। यहां अभी तक कोई विवि नहीं है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रदेश में 28 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। मेरठ में विद्या विवि जबकि मुजफ्फरनगर में वेदांता विवि एवं बैक्सिल नेशनल विश्वविद्यालय को मंजूरी मिली है। ग्रेटर नोएडा में आईटीएस यूनिवर्सिटी, केसीसी विवि और आईआईएएलएम विवि के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इन छह नए निजी विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ-सहारनपुर मंडल में कुल 16 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हो जाएंगी। इन दोनों मंडलों में पहले से 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी चल रही हैं। नए विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ में निजी विवि की संख्या चार हो जाएगी। मेरठ में अभी तक सुभारती विवि, आईआईएमटी विवि, शोभित विवि चल रहे हैं। वहीं, राज्य विश्वविद्यालयों की संख्या चार रहेगी। राज्य विवि में चौ.चरण सिंह विवि मेरठ, कृषि विवि मेरठ और गौतमबुद्ध विवि ग्रेटर नोएडा शामिल है। नए सत्र से सहारनपुर विवि अस्तित्व में आने जा रहा है। इसमें चौ.चरण सिंह विवि और सहारनपुर विवि ही एफिलिएटिंग यूनिवर्सिटी हैं।
स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार
मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित टास्क फोर्स कमेटी ने शिक्षित बेराजगार यवाओं को अपना रोजगार करने के लिये नये उद्योग स्थापना हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम /एक जनपद एक उत्पाद/मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साक्षात्कार कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे प्रारम्भ हुए जिसमें डी0एल0टी0एफ0सी0 के सदस्यों द्वारा आवेदकों /अभ्यर्थियों से विभिन्न कार्ययोजनाओं के विषय में प्रश्न पूछे गये। साक्षात्कार उपरान्त अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
साक्षात्कार में उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत बेराजगार व्यक्तियों द्वारा अनुदानपरक योजनाओं के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर स्वयं का उद्यम स्थापित किया जायेगा जिसमें अन्य व्यक्तियों के लिये भी रोजगार दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में, एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 83 आवेदन प्राप्त हुए, 15 अनुपस्थित रहे, 16 आवेदन निरस्त हुए 52 आवेदन चयनित किये गये, चयनित आवेदनों की 710.00 लाख की धनराशि, प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत एजेन्सी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड आवेदन प्राप्त 51, अनुपस्थित 09, निरस्त 16, चयनित आवेदन पत्र 26 एवं चयनित आवेदनों की धनराशि 216.00 लाख, प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत एजेन्सी खादी ग्रामोद्योग आयोग प्राप्त आवेदन 59,अनुपस्थित 06, निरस्त आवेदन 15, चयनित आवेदन पत्र 38 एवं चयनित आवेदनों की धनराशि 512.00 लाख, मुख्यमन्त्री युवा स्वरेाजगार येाजना में एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के प्राप्त आवेदन 71, अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 08, निरस्त आवेदन पत्र 06, चयनित आवेदन पत्र 57 एवं योजना में चयनित आवेदनों की धनरशि 572 लाख रूपयें तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना में एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के प्राप्त 23 आवेदन, अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 04, निरस्त आवेदन पत्र 04, चयनित आवेदन पत्र 15 एवं योजना में चयनित आवेदनों की धनरशि 251 लाख रूपयें, योजना के अन्तर्गत साक्षात्कार में रोजगार दिया जायेगा।
साक्षात्कार कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, जिला अग्रणी प्रबन्धक, पंजाब नैशनल बैंक, प्रबन्धक, खादी ग्रामोद्योग बार्ड मुजफ्फरनगर, प्रतिनिधि, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रतिनिधि गांधी पेालिटेकनिक मुजफ्फरनगर, प्रतिनिधि, खादी ग्रामोद्योग आयोग, मेरठ उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य/आयुष्मान कार्ड के कैम्पों का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज बुढाना तहसील बुढाना के ग्राम फुगाना, करौदा महाजन एवं बिराल मंे वहां के ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये आयुष्मान कार्ड कैम्प का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील बुढाना के 13 गंाव जिनमें खरड, करौंदा महाजन, सरनावली,छाजपुर, फुगाना, डंूगर, बिराल, दुर्गनपुर, हरियाखेडा, कमरूदीननगर, राजपुर गढी, गढमलपुर सांगडी व खेडामस्तान के ग्राम वासियों को जनपद शामली से स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धी कार्य व लाभ दिया जा रहा है जबकि यह गांव जनपद मुजफ्फरनगर में है। इस कारण से इनके आधारकार्ड व अन्य दस्तावेजों में जनपद मुजफ्फनगर अकित होने के कारण काधला से आयुष्मान योजना में पात्रों का आच्छादित करने में कठिनाई आ रही थी। उन्होने कहा कि इन गांवों के पात्रों में स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा गांव गंाव कैम्प लगाकर आयुष्मान योजना के फार्म भरवाये जा रहे है ताकि उन्हे येाजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने इसी कडी में आज ग्राम फुगाना, करौंदा महाजन व बिराल में लगाये गये स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इन 13 गांवों में कैम्प लगाकर पात्रो को पूर्ण रूप से आयुष्मान योजना से संृतप्त किया जायेगा।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ग्राम फुगाना में जनचैपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के आदेष सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ आम आदमी और पात्र व्यक्तियों तक पंहुचाना सुनिष्चित किया जाये। जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए हम सभी को मिलकर तन मन से प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि वृद्धावस्था पेंषन एंव निराश्रित पंेषन से वंचित पात्रो को चयनित कर आॅनलाइन आवेदन कराते हुए उनका सत्यापन कर पेंषन का लाभ दिलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित लाभार्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वचिंत पात्र लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि विभिन्न पेंशन योजना, अन्त्योदय राशन कार्ड/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत (आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटक्शन मिशन) का लाभ पात्र लोगो केा दिया जा रहा है। गांव में साफ सफाई और स्वस्च्छता पर्याप्त है जो षिकायतंे नोट करायी गयी है उनका शीघ्र समाधान कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एसडीएम बुढाना कुमार भूपेन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजपूताना रायफल के जवान की संदिग्ध मौत
मुजफ्फरनगर । राजपुताना रायफल के जवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई ।
सागर पँवार पुत्र स्व सतपाल उर्फ पप्पू थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिन्ना निवासी जवान धौला कुवाँ आर्मी बेस पर ट्रेनिंग पर था मार्च में पास आउट ट्रेनिंग पूरी होनी थी।
म्रतक का शव खण्डरों में लोहे के गाटर पर रस्सी पर लटका मिला। जवान के परिवार में अब अकेला एक भाई शुभम जो भर्ती कि तैयारी कर रहा है,माता पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। जवान सागर राजपुताना राइफल्स में भर्ती हुआ था। जवान कि मौत से गांव में व आस पास के क्षेत्रो में शोक की लहर दौड़ गई । जवान का शव दोपहर बाद पीनना पहुंचा। जवान के आवास पर भारी गमगीन भीड़ मौजूद रही।
किसानो ने कचहरी में दिया धरना
मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने किसानों सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर ज़िलाधिकारी महोदया सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन सौंपा चौधरी योगेंद्र राठी महा सचिव इसरार त्यागी मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुँचे और ज्ञापन के माध्यम से ज़िलाधिकारी महोदया को अवगत कराया ज़िले के अंदर विकास कार्यो के लिये आई निधि को ग्राम प्रधानों द्वारा हड़पना विकास कार्यो की कीमत अधिक दिखा कर अधिक पैसा निकालना बिजली के बढ़े रेट वापस लेना बकाया गन्ना भुगतान जल्द कराना ग्रामो में बने खेल के मैदानो पर ग्राम प्रधानों द्वारा अवैध कब्जा करना आदि विभिन्न समस्याएं शामिल है इस मौके पर ज़िला प्रभारी अक्लीम त्यागी मंजूर हसन ज़िला महामंत्री चौधरी संजू सिंह प्रदीप ब्लॉक प्रभारी चरथावल सरताज ग्राम अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला जज का वकीलो ने किया अभिनन्दन
मुजफ्फरनगर। जनपद के नये जिला जज राजीव शर्मा का सिविल बार संघ के राष्ट्रीय सभागार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता के नेतृत्व में नई टीम ने जनपद न्यायाधीश का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सतेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर विभिन्न वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने अपने संबोधनों में बताया कि श्री राजीव शर्मा जो अब यहां जिला जज बनकर आये है वे पहले भी इस जनपद में सिविल जज सीनियर डिवीजन और एडीजेएफटीसी के पद पर काम करके जा चुके है। अधिवक्ताओं ने मांग की कि मुजफ्फरनगर में जो सिविल कोर्ट खाली चल रही है जिनके कारण वाद भी लम्बित पड रहे है वे तत्काल भर दी जाये। सभी अधिवक्ताओं ने बार और बैंच के मधुर संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि सभी अधिवक्ता अनुशासनप्रिय है और नये जिला जज की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
अपने संबोधन में नये जिला जज राजीव शर्मा ने कहा कि पूर्व में हमने क्या किया इस पर मनन करने की बजाये हम अपनी विश्वसनीयता केा ओर न्यायपालिका की गरिमा को आगे कैसे ले जा सकते है जोकि समाज के हित में हो इस पर अब हमे काम करना है। उन्होंने वकीलों को आश्वस्त किया कि वे न्यायिक मुखिया के रूप में उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की बेहद जरूरत है। उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली स्पष्ट करते हुए कहा कि लोग फौजदारी मुकदमों में ज्यादा प्राथमिकता सकते है लेकिन उनका मानना है कि यदि सिविल मुकदमों को प्राथमिकता मिले तो फौजदारी में अपने आप कमी आ जायेगी। उन्होंने वकीलों से कहा कि न्यायिक प्रणाली में सुधार के लिए वे अपने सुझाव, शिकायते उनसे चैम्बर में मिलकर दे सकते है। इस अवसर पर बिजेंद्र मलिक, ठा. अजयपाल, संजीव गर्ग, अवध बिहारी लाल गुप्ता, आंचल अग्रवाल, गौरव डीजीसी, हरिओम, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गोयल, विष्णुदत्त, सुगन्ध जैन, जैगम मिया जैदी, अशोक कुशवाहा, तेगबहादुर, अखिल अग्रवाल आदि ने उनका स्वागत करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किये।
आग का गोला बनी कार ,बाल बाल बची महिला
मुजफ्फरनगर । थाना मंसूरपुर पुलिस और यूपी ११२ डायल पुलिस एक महिला के लिए उस वक्त देवदूत बन गई जब जनपद के नेशनल हाईवे ५८ पर स्थित थाना मंसूरपुर की चैकी बेगराजपुर से चन्द कदमो की दूरी पर एक चलती कार में अचानक भयंकर आग लग गई आग लगी देख पुलिस कर्मी तुरन्त उस कार के पास पहुंचे और कार में फंसी एक महिला को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला बीती देर रात्रि नेशनल हाईवे ५८ का है जहां पर धौला पुल के पास अचानक एक चलती कार मे आग लगी गई । आग लगने की घटना के समय वहां से गुजर रही यूपी ११२ डायल और थाना मंसूरपुर की चैकी बेगराजपुर पुलिस की नजर उस कार पर पड़ गई जिसके चलते तुरन्त ही पुलिस कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए उस जलती हुई गाड़ी से महिला को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई । मगर कार में भयंकर आग लगने के कारण कार को नही बचाया जा सका जिसके चलते कार पूरी तरफ जलकर राख हो गई तथा उसमे महिला का सामान आदि भी जल गया। उधर आग की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मंसूरपुर मनोज कुमार चाहल भी दल बल के साथ मोके पर पहुंचे और बदहवास हो रही महिला को महिला पुलिस कर्मियों के साथ चैकी पर ले जाकर उसे ढांढस बढ़ाया। काफी देर बाद होश में आने पर महिला ने अपना नाम कोमल भंडारी निवासी ऋषिकेश बताया और कहा की वह ऋषिकेश से दिल्ली जा रही थी की अचानक कार में आग लग गई। आग लगने से कार आग का गोला बन चुकी थी की अचानक मोके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया वरना कोई अनहोनी भी हो सकती थी।
जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। आग लगने के कारण हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया और दोनों तरफ ही वाहनों की कतारे लग गई जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया। बाद में पुलिस ने महिला के परिजनों को मोके पर बुलवाकर महिला को उनके साथ आगे के लिए भेजा दिया।
एम एल सी चुनाव की तैय्यरियां पूरी
मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-11-2019 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आलेख्य प्रकाशन अवधि 10दिसंबर 2019 से 03 जनवरी 2020 के दौरान प्राप्त स्वीकृत दावें एवं आपत्तियों को निर्वाचक नामावली के प्रारूप में शामिल कर लिया गया है।
विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 28-01-2020 को मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित जनपद के सभी मतदान केन्द्र यथा, महामना मदन मोहन मालवीय इं0कालेज, मुजफ्फरनगर, वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला इं0कालेज, मुजफ्फरनगर, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इं0कालेज, मुजफ्फरनगर, विकास खण्ड कार्यालय-चरथावल, पुरकाजी, बघरा, बुढ़ाना, शाहपुर, खतौली, जानसठ, मोरना नगरपालिका परिषद-खतौली एवं नगर पंचायत-मीरापुर तथा तहसील मुख्यालयों पर करा दिया गया है। यतः जन-सामान्य से अपील है कि विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षणध्अवलोकन करने का कष्ट करें।
व्यापारियों ने दिया तुलसी पार्क में धरना
मुजफ्फरनगर। शहर में आवासीय और व्यवसायिक भवनों पर टैक्स लगाये जाने के नगर पालिका परिषद् के निर्णय के विरोध में व्यापारियों ने गुरूवार को अध्यक्ष के खिलाफ धरना दिया और उनके निर्णय को अव्यवहारिक बताकर टैक्स के लिए की गयी वृद्धि को वापस लेने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे।
गुरूवार को संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के द्वारा नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ शिव चैक के समीप तुलसी पार्क में धरना दिया गया। इस दौरान पालिका प्रशासन के द्वारा शहर में मकानों और दुकानों पर बढ़ाये गये टैक्स को लेकर विरोध जताया गया। धरने की अध्यक्षता व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रेवती नन्दन सिंघल ने कीतथा संचालन महामंत्री राजेन्द्र काटी द्वारा किया गया। धरने पर व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका परिषद् की ओर से शहर में मकानों और दुकानों पर 10 से 20 गुणा टैक्स लगाकर लोगों का उत्पीड़न किया है। इसी के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है। धरने पर संयोजक राजकुमार नरूला, प्रमोद मित्तल और कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा इस टैक्स बढोतरी का विरोध करते हुए बताया गया कि यह लोगों का और व्यापारियों का खुला शोषण है। टैक्स हमेशा ही 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ता है, लेकिन यहां सीधे 20 गुणा तक बढ़ा दिया गया है। उनका आरोप है कि सीधे सीधे नगरपालिका अध्यक्ष ने उत्पीड़न को मंजूरी दी है। संयोजक अशोक बाठला, अमित गर्ग ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन को इस कानून को तुरंत वापस लेना चाहिए। राहुल वर्मा व विश्वदीप बिट्टू ने बताया कि नगरपालिका का यह आदेश नहीं माना जायेगा। इसके विरोध में हाईकोर्ट जाना पड़ा तो हम जायेंगे। रेडिमेड वस्त्र व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेन्द्र गोयल व ओमप्रकाश बजाज ने बताया कि इस टैक्स वृद्धि का हम 26 जनवरी से लगातार विरोध कर रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। व्यापारियों ने इसकी निंदा की।
धरने पर मुख्य रूप से संजय मित्तल, अजय सिंघल, नीरज गुप्ता, निशांत जैन, अखिल सिंघल, नरेन्द्र मित्तल, नीरज बंसल, सुनील तायल, दीपक वर्मा, ज्ञानी गुरबचन सिंह, अजय त्यागी, राजीव कुमार, अशोक बंसल, पंकज जैन, पंकज त्यागी, सुलक्शन सिंह नामधारी, प्रमोदपाल, बलवेन्द्र सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा, राकेश गर्ग, जयवीर सिंह, राकेश त्यागी, प्रवीण खेडा, रशीद, शमशाद अहमद व दीपक नारंग आदि व्यापारी शामिल रहे।
बुधवार, 5 फ़रवरी 2020
कोरोना वायरस का संक्रमण पहले जानवरो से ही मनुष्य मे होता है
मुजफफरनगर। भोपा रोड स्थित एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज में विश्वभर में बढते हुए कोरोन वायरस के आतंक को देखते हुए आज एक सेमिनार जिसका शीर्षक कोरोनंा वायरस: इन्फ्लेटिंग आॅल ओवर द वल्र्ड का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक फार्माकोग्रोंसी विभाग के सहायक प्रवक्ता ईशान अग्रवाल ने अपने व्याख्यान दिए इस अवसर पर स्पीकर व छात्रो के बीच जमकर संवाद हुआ छात्रो के प्रश्नो का पूर्ण समाधान किया गया ।
इस सेमिनार में मुख्य रूप से कोरोन वायरस की संरचना; संक्रमण की लक्षणो एवं समय रहते इसके संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी उपयोग पर प्रकाश डाला गया। ईशान अग्रवाल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगो का आंकडा केवल चीन प्रांत में ही 20000 को पार कर चुका है जिसमे कि 400 से अधिक लोगो की मृत्यु दर्ज की जा चुकी है। भारत में भी तीन नागरिको में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। उन्होने कहा कि जुकाम, निमोनिया, खांसी, ज्वर के साथ-साथ स्वास्थ्य संबन्धित किसी भी तरह की तकलीफ होने पर यह एक संभावित कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। कोरोना वायरस का संक्रमण पहले जानवरो से ही मनुष्य मे होना पाया गया है तो एतिहातन पालतु व आवारा जानवरो से दूरी बनाकर साफ सफाई रखकर व दूषित मांसाहार त्याग कर ही इस रोग से बचा जा सकता है।
कॅालेज निदेशक अरविन्द कुमार ने बताया कि चुंकि इस वायरस को निष्क्रिय करने के लिए अभी तक कोई कारगर इलाज उपलब्ध नही है जिस कारण इससे होने वाले प्रभावो का समय से उपचार कराना ही एक मात्र विकल्प रह जाता है। उन्होने कहा कि कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजो शुगर रोगी कैंसर पीडित व गुर्दे संबन्धित रोगो से पीडित मरीजो को संक्रमण आसानी से अपनी गिरफ्त में ले लेता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, कालेज मिडिया प्रभारी विमल कुमार सोरव घोष, हरेन्द्र, आसिफ, प्रवीन, पल्लवी, राबिया, राहुल, अतुल, सना, सुबोघ कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित आदि रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...