गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

बारिश लेकर आएगी फिर ठिठुरन


 मुजफ्फरनगर । आज कडक धूप के साथ दिन खुशनुमा रहा लेकिन जल्द ही बारिशसव के आसार हैं और इस वजह से फिर ठंड बढ़ सकती है। 

हिमालय के क्षेत्र से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में अगले दो दिन 11 और 12 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ताजा बर्फबारी हुई। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फ से ढके हिमालय से बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी।

आज शहर का तापमान 

26.9

9.2

87%

तीन बेटियों का गला रेतकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, एक बच्ची की मौत


 मेरठ। एक सनसनीखेज घटना में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों की गर्दन धारदार ब्लेड से रेतने के बाद खुद भी ब्लेड अपनी गर्दन पर चला कर आत्महत्या की कोशिश की। वारदात से आसपास के इलाके में और महकमें में सनसनी फैल गईं। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला और घायल बेटियों को अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर एक बेटी की मौत हो गई। उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को अंजाम देने वाली महिला अर्धविक्षिप्त बताई जा रही है। घायलों का अस्‍पताल में इलाज हो रहा है। घायल बच्चियों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। गुरुवार देर शाम ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस को भी इसकी सूचना मिली तो पुलिस के आला अफसर आनन-फानन में घटना स्‍थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि श‍व को पोस्‍टमार्टम भेज दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।

राज्य मंत्री को हडकाने चले डीएसओ की सिट्टीपिट्टी हो गई गुम


 मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट में राशन कार्ड बनवाने के लिए पूर्ति कार्यालय के लगातार चक्कर लगाने वाले लोगों की समस्या को लेकर आम आदमी बनकर पहुंचे राज्य मंत्री पर हेकड़ी दिखाने वाले जिला पूर्ति अधिकारी की सिट्टीपिट्टी तब गुम हो गई जब उन्हें हकीकत पता चली। 

आज कचहरी में दिव्यांग युवक को राज्यमंत्री विजय कश्यप ने देखकर उसकी समस्या पूछी। राज्यमंत्री बिना परिचय दिए जब पूर्ति कार्यालय में गए तो वहां मौजूद जिला पूर्ति अधिकारी उनसे भी तेज आवाज में बोलने लगे। राज्यमंत्री विजय कश्यप का परिचय मिलते ही अधिकारी पर चढ़ा कुर्सी का नशा काफूर हो गया और वह माफी मांगते हुए नजर आए। साथ ही दिव्यांग व्यक्ति का राशन कार्ड औपचारिकता पूर्ण कराकर बनवाने का आश्वासन भी दिया।

पिछले करीब एक माह से एक दिव्यांग अपनी पत्नी और बच्चों को साथ लोकर अपना राशन कार्ड बनवाने को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के निकट पूर्ति कार्यालय के चक्कर काट रहा है। गुरुवार को भी वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट में स्थित पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड विभाग में पहुंचा और गुहार लगाई कि वह पिछले करीब एक माह से दफ्तर के चक्कर काट रहा है। अधिकारी उसकी बात नहीं सुनते है। उन्होंने बताया कि कई बार इस बारे में उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात ही रहा। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को सुबह के समय जब वह कलेक्ट्रेट स्थित पर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यलय पहुंचा तो उसे अधिकारी ने डरा धमका कर वहां से जाने को कहा। जिसके बाद पीड़ित अपने बच्चों के साथ लेकर कार्यालय से बाहर निकल गए। तभी उसी समय वहां से राज्य मंत्री विजय कश्यप गुजर रहे थे। वह एनआईसी में किसी कार्य में भाग लेने को आए थे। उनकी नजर दिव्यांग युवक पर पड़ी। राज्य मंत्री विजय ने जब उनसे समस्या पूछी तो पीड़ित ने आपबीती बताई। जिसके बाद राज्य मंत्री जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे। जहां पूर्ति अधिकारी एके राणा बैठे हुए थे। उन्होंने अधिकारी से जब दिव्यांग का राशन कार्ड नही बनाने का कारण पूछा तो अधिकारी ऐंठकर तेजी से बात करने लगे। राज्य मंत्री विजय कश्यप का परिचय मिलते ही अधिकारी के होश उड़ गए। पूर्ति अधिकारी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने राज्य मंत्री विजय कश्यप से माफी मांगी। पीडित विकलांग को तुरंत बुलाकर एक दो दिन में राशन काड बनाने का आश्वासन दिया।

खालापार में दो नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवाई



मुजफ्फरनगर । चाइल्ड लाइन मुजफ्फरनगर  टीम ने दो मासूम  लड़कियों  को बाल वधू बनने से  बचाया।

मुजफ्फरनगर। चाइल्ड लाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई गई भारत सरकार की परियोजना है जो सुरक्षा एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए काम करती है ।

आज दिनांक 10/12/2020 को चाईल्ड लाइन  टीम को सूचना मिली की दो नाबालिग लड़कियों का विवाह आज दिनांक 10/12/2020 को होने जा रहा है । सूचना मिलने के बाद चाइल्डलाइन समन्वयक राखी देवी ने पत्र ओर फोन के माध्यम से केस के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कमलेश वर्मा जी को जानकारी दी। ओर  थाना कोतवाली पुलिस के  साथ चाइल्डलाइन निदेशक  पूनम शर्मा,  चाइल्डलाइन समन्वयक राखी देवी ने चाइल्डलाइन टीम के साथ ओर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन के सहयोग से   किदवई नगर खालापार इब्राहिम मस्जिद जाकर मामले का संज्ञान लिया नाबालिग लड़कियों के बाल विवाह रोकते  दोनों  लड़कियों को बाल वधू बनने से बचाया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही का निधन


 सीतापुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रामलाल राही का गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में निधन हो गया। राही पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में 1991 से 1996 तक मंत्री थे। बाद के वर्षों में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कुछ ही साल बाद दोबारा कांग्रेस में वापस लौट गए। रामलाल राही के पुत्र सुरेश राही बीजेपी के विधायक हैं।

वरिष्ठ नेता रामलाल राही का जन्म सीतापुर जिले के धखाड़ा गांव में हुआ था। राही मिश्रिख से चार बाद लोकसभा के सांसद रहे और सीतापुर की हरगांव विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक भी चुने गए। 2017 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे लेकिन दो वर्ष बाद ही 2019 में वे दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए।

मेरठ में परिवार के पांच लोगों की मौत से हडकंप


 मेरठ । परिक्षितगढ़ में गुरुवार शाम एक परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मृतकों में पति पत्नी समेत सात व चार साल के मासूम भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार परीक्षित गढ के होली वाला मोहल्ला निवासी रहीस अहमद पुत्र रईस अहमद अपने घर पर ही था। यहां गुरुवार शाम गृह क्लेश के कारण रहीस उसकी पत्नी रिहाना व तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस के अनुसार मृतकों में दस वर्षीय अफपान, सात वर्षीय हैदर व चार वर्षीय पुत्री आयत है। बताया गया कि मृतका रिहाना रहीस की दूसरी पत्नी थी। मृतक रहीस के पहली पत्नी से दो पुत्र हैं तथा दूसरी पत्नी से एक पुत्री है। मृतक राशिद मजदूरी का कार्य करता था। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच पड़ताल में गृहक्लेश में आत्महत्या करना सामने आया है। बताया गया कि घर का मुखिया फांसी के फंदे पर लटका मिला है जबकि अन्य सदस्यों को गला घोटकर मारा गया है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।

भोपा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

 मुजफ्फरनगर । भोपा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। भोपा पुलिस मौके पर पहुँची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना भोपा पशुचिकित्सालय के पास की है।


पंकज मलिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए


 मुज़फ्फरनगर/शामली। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ठीक हुए तो अब पूर्व विधायक पंकज मलिक की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आई है। पंकज मलिक अगले कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना है। उन्होंने अपील की है कि जो साथी उनके सम्पर्क में रहे हैं  कृपया अपना कोविड टेस्ट करा लें।

मानवाधिकार दिवस पर वेबीनार का आयोजन


मुजफ्फरनगर । आज ‘अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस’ के अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ  में एक आनलाईन वेबिनार का आयोजन किया गया। 

 जिसका विषय ‘‘वर्तमान परिपेक्ष्य में भारत में मानवाधिकार की स्थिति ‘‘ रहा। 

वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रोफेसर सत्यप्रकाश, फाउण्डर एण्ड चीफ कन्सल्टेंट, सत्यावी एण्ड एसोसियेट, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य, श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता कु0 आँचल अग्रवाल ने कहा कि मानव अधिकार मनुष्य के मूलभूत एवं सार्वभौमिक अधिकार है। जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म या अन्य किसी भी आधार पर वंचित नही किया जा सकता। मानव अधिकारों में आर्थिक, सामाजिक अधिकारों के समक्ष समानता व शिक्षा का अधिकार शामिल है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 10 दिसम्बर 1948 को विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी करके मानव मूल्यों तथा आदर्शो के संरक्षण पर बल दिया गया। 

इसके बाद प्रवक्ता कु0 आँचल अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि प्रोफेसर सत्यप्रकाश का परिचय कराया और विशिष्ट अतिथि डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह को कार्यक्रम के विषय में बताने के लिए आमंत्रित किया।

डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने आज के कार्यक्रम का उददेश्य बताते हुए कहा कि मानव अधिकारो का मूल उददेश्य मानव की गरिमा को सुरक्षा प्रदान करना है। सन 1950 से संयुक्त राष्ट्र संघ से सम्बद्ध देशों के द्वारा मानवाधिकार दिवस को मनाने का प्रयास सराहनीय है।

इसके बाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें। छात्र शशांक ने कहा कि सभी व्यक्तियों को गरिमा व अधिकारो के मामले में जन्मजात स्वत्रंतता एवं समानता प्राप्त है। छात्र अमन वर्मा ने कहा कि मानव अधिकार मानव के विशेष अस्तित्व के कारण मनुष्य से सम्बन्धित है इसलिये यह उन्हें जन्म से ही प्राप्त है। छात्रा दिव्या संगल ने कहा कि मानव अधिकारों की वर्तमान स्थिति भले ही आकर्षक दिखायी देती हो किन्तु मानव इतिहास तो क्रूरता, हिंसा व अत्याचार से भरा हूआ है। छात्रा अपूर्वा ने मानव अधिकार आयोग के बारे मे जानकारी दी। 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रोफेसर सत्यप्रकाश ने कहा कि मनुष्य शिशु के रूप में जन्म लेता है तथा शिशु को जन्म लेते ही मानव के रूप में गरिमामय जीवन जीने का अधिकार प्राकृतिक रूप से प्राप्त हो जाता है। प्रत्येक मानव के लिए स्वत्रंतता, समानता तथा सम्मान के अधिकार के साथ जीवन में आगे बढ़ने तथा समाज के किसी भी क्षेत्र में कार्य करने के लिए खुला मार्ग उपलब्ध है। भारत में मानव अधिकार बहुत विलम्ब से लागू किये गये है। 28 सितम्बर 1993 को मानव अधिकार कानून बनाया गया है जिसके आलोकय मे 12 अक्टूबर 1993 को सरकार ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन करके नागरिकों के हितो व अधिकारो की सुरक्षा करने का प्रयास किया गया है। आपने मानव अधिकार आयोग द्वारा किये जाने वाले कार्य, उसकी शक्तियां तथा कार्यप्रणाली का भी विस्तार से वर्णन किया। महाविद्यालय की विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा ने आये हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कु0 आँचल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रवक्ताओं संजीव तोमर, सोनिया गौड, सबिया खान, मौहम्मद आमिर एवं त्रिलोक का सहयोग रहा।

जिला कारागार का निरीक्षण किया


 मुजफ्फरनगर। जिला जज  राजीव शर्मा व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं को चैक किया गया तथा जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सजगता बनाए रखें। पुरुष व महिला बैरकों का भी निरीक्षण किया गया तथा बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही जेल में निरुद्ध बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी।

पालिका अध्यक्ष ने किया शौचालय का शिलान्यास

 मुजफ्फरनगर ।पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा शिव चौक डाकखाने के बराबर में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत एक आधुनिक शौचालय का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान आसपास के व्यापारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष के इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने कहा यहां पर शौचालय की बहुत आवश्यकता थी। उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान जिस समय मै शहर को सैनिटाइज कर रही थी तब मुझे शिव चौक पर ट्रैफिक विभाग के लोगों द्वारा भी शौचालय बनवाए जाने का अनुरोध किया था और जो जरूरी भी था। आने जाने वाले लोगों एवं खासतौर से महिलाओं को इस शौचालय के बनने से राहत मिलेगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल अवर अभियंता जल कपिल कुमार लिपिक अशोक धींगरा संजय गुप्ता कंप्यूटर ऑपरेटर रजक एसके बिट्टू संबंधित ठेकेदार व आसपास के व्यापारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


सिविल लाइन में चार के साथ जिले में मिले 47 कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना फिर रफ़्तार पकड ली ।

जिले में आज 47 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें शहर के सिविल लाइन में 4 कोरोना पॉजिटिव है। जिले में आज जो संक्रमित मिले उनमें गांधी कॉलोनी से 3, तकियाअंसारियान से एक , नए भोपा अड्डे से एक, नए खालापार से एक, नुमाइश कैंप से एक, बाग़ केशोदास से चार, कृष्णा पुरी से एक, बसंत बिहार से एक, भारतीय कॉलोनी से दो, देव पुरम से एक, साउथ सिविल लाइन से 5 , मुजफ्फरनगर s.r.l. से दो, ए टू जेड कॉलोनी से एक,  कंबल वाला बाग से 1, डीएच कैंपस से एक, अबु पुरा से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक  संक्रमित मिला है। इसके अलावा आदर्श कॉलोनी से एक, ग्राम सुजडू की खालसा पट्टी से एक, पचेंडा कलांसे दो, सुजडू के मदीना चौक से एक और अलमासपुर से एक पॉजिटिव मिला है. बघरा के ग्राम करवाड़ा से एक, मुरादपुरा से  एक, चरथावल के रसूलपुर से एक, खतौली के मंसूरपुर से तीन, लिसोड़ा से एक, भूड़ से एक, मोरना के ग्राम वजीराबाद से एक, शाहपुर की  बर्फ फैक्ट्री से एक, सोंटा  से  दो  और  हरसोली से एक संक्रमित मिला है।

हरेंद्र मलिक कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे

मुजफ्फरनगर ।


किसान नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक जी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गये थे और इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों ने उन्हें कोविड जांच में निगेटिव पाएं जाने पर डिस्चार्ज किया गया और उन्हें परामर्श दिया कि अभी घर जाकर कम से कम पंद्रह दिन होम आईसुलेट रहने को कहा। अतः पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक जी वहां से आने के बाद 20 दिसंबर तक घर पर ही होम आईसुलेट रहेंगे।

इस खबर को सुनकर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने फोन कर पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक जी की कुशलक्षेम जाना और सभी कार्यकर्ताओं को निश्चिंत किया कि अभी प्रिय सांसद महोदय कुछ समय तक होम आईसुलेट रहेंगे।इसी वजह से हरेंद्र मलिक जी ने आम जनमानस से कहा किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाने पर मुझे बहुत दुःख है कि जिस प्रकार देश का किसान इस जबरदस्त ठंड के मौसम में अपने हक के लिए सड़कों पर है ऐसे समय में मैं चाहकर भी इस संघर्ष में सम्मिलित नहीं हो पा रहा हूं, इसका मुझे आजीवन अफसोस रहेगा, जबकि इस समय मुझे उनके साथ होना चाहिए था।मगर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह शीघ्र ही किसान विरोधी काले कानूनों के विरुद्ध सभी किसान भाइयों के बीच उपस्थित होकर उनके हक के लिए उनके बीच उपस्थित रहकर किसानों की इस लड़ाई को लड़ेंगे।

कच्ची सड़क निवासी दूल्हा हेलीकाॅप्टर से गाजियाबाद लेने गया दुल्हनिया


 मुजफ्फरनगर। शहर के एक युवक की बारात आज हेलीकाॅप्टर से रवाना हुई तो लोगों की भीड इसे देखने को उमडी।

बताया गया है कि शहर के कच्ची सडक निवासी सचिन के भाई की शादी है। इसके लिए आज उसकी बारात गाजियाबाद के लिए रवाना हुई। इसके लिए दूल्हा बाकायदा हेलीकाॅप्टर से रवाना हुआ। इसके लिए प्रशासन से अनुमति ली गई थी। जीआईसी में हैलीपेड बनाया गया ।मोहल्ला गाजावाली पुलिया निवासी मैनपाल प्रजापति पेपर मिल के पार्ट्स बनाता है। उसने अपना रुड़की रोड पर पेपर मिल के पार्ट्स बनाने के लिए फैक्ट्री लगाई हुई है। मैनपाल का बेटा रितेश प्रजापति इंजीनियर है। रितेश की शादी गाजियाबाद के राजनगर निवासी राजवीर की पुत्री गरिमा के साथ गुरुवार की रात्रि निर्धारित है। दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेने जाने के लिए रितेश के परिवार ने नोएडा से करीब साढ़े चार लाख रुपये में हेलीकॉप्टर मंगाया। परिवार के लागों ने हेलीकॉप्टर को जीआईसी मैदान में उतारने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी। जिला प्रशासन की स्वीकृति मिलने पर गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे नोएडा से हेलीकॉप्टर जीआईसी मैदान में उतरा। इस दौरान दमकल विभाग की गाड़ी और थाना सिविल लाइन पुलिस जीआईसी मैदान में मौजूद रही। दूल्हा अपने परिजनों के साथ जीआईसी मैदान में पहुंचा और अपनी दूल्हन गरिमा को लेने हेलीकॉप्टर में बैठकर उड़ गया। सचिन प्रजापति ने प्रशासन से ली हेलीकाॅप्टर की इजाजत प्रशासन से ली थी। सचिन के भाई की बारात गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन जाएगी। दूल्हा हेलीकाॅप्टर से ही कल दुल्हन को लेकर लौटेगा।

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में हेलीकॉप्टर पहुंचा तो वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। जानसठ फ्लाईओवर के ऊपर भी लोग अपने वाहन रोककर हेलीकॉप्टर को देखने के लिए खडे रहे।

अब बदन सिंह बद्दो के बंगले को गिराने की तैयारी


मेरठ। बदन सिंह बद्दो के पंजाबी पुरा स्थित बंगले व दुकान के मामले में प्राधिकरण ने बुधवार को ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस जारी कर दिया। जिला प्रशासन को भी ध्वस्तीकरण को लेकर पत्र लिखा गया है। अब 15 दिन के भीतर बद्दो के पक्षकारों की ओर से अपील की जा सकेगी।


एमडीए जोनल अधिकारी धीरज सिंह की तरफ से दिल्ली रोड पर बने बद्दो के मकान और दुकान के निर्माण साक्ष्य दिखाने के लिए कुलदीप कौर, सोनू सहगल व रेखा को नोटिस जारी किया गया था। एमडीए की ओर से लगातार तीन बार निर्माण के साक्ष्य का नोटिस दिया गया था। मामले में नोटिस जारी करते हुए पहले 17 नवंबर को सुनवाई की तिथि तय की गई थी।


इस दौरान वकील पहुंचे थे और कुलदीप कौर की अस्वस्थता की बात कही थी। इस पर प्राधिकरण अफसरों ने उनसे कुलदीप कौर के बीमार होने का मेडिकल मांगा था। उसके बाद उसे 25 नवंबर कर दिया था लेकिन बुधवार को भी कोई भी जवाब देने के लिए नहीं पहुंचा। जोनल अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले नियम अनुसार 15 दिन के भीतर मामले में अपील की जा सकती है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...