गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

अब बदन सिंह बद्दो के बंगले को गिराने की तैयारी


मेरठ। बदन सिंह बद्दो के पंजाबी पुरा स्थित बंगले व दुकान के मामले में प्राधिकरण ने बुधवार को ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस जारी कर दिया। जिला प्रशासन को भी ध्वस्तीकरण को लेकर पत्र लिखा गया है। अब 15 दिन के भीतर बद्दो के पक्षकारों की ओर से अपील की जा सकेगी।


एमडीए जोनल अधिकारी धीरज सिंह की तरफ से दिल्ली रोड पर बने बद्दो के मकान और दुकान के निर्माण साक्ष्य दिखाने के लिए कुलदीप कौर, सोनू सहगल व रेखा को नोटिस जारी किया गया था। एमडीए की ओर से लगातार तीन बार निर्माण के साक्ष्य का नोटिस दिया गया था। मामले में नोटिस जारी करते हुए पहले 17 नवंबर को सुनवाई की तिथि तय की गई थी।


इस दौरान वकील पहुंचे थे और कुलदीप कौर की अस्वस्थता की बात कही थी। इस पर प्राधिकरण अफसरों ने उनसे कुलदीप कौर के बीमार होने का मेडिकल मांगा था। उसके बाद उसे 25 नवंबर कर दिया था लेकिन बुधवार को भी कोई भी जवाब देने के लिए नहीं पहुंचा। जोनल अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले नियम अनुसार 15 दिन के भीतर मामले में अपील की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...