गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

कच्ची सड़क निवासी दूल्हा हेलीकाॅप्टर से गाजियाबाद लेने गया दुल्हनिया


 मुजफ्फरनगर। शहर के एक युवक की बारात आज हेलीकाॅप्टर से रवाना हुई तो लोगों की भीड इसे देखने को उमडी।

बताया गया है कि शहर के कच्ची सडक निवासी सचिन के भाई की शादी है। इसके लिए आज उसकी बारात गाजियाबाद के लिए रवाना हुई। इसके लिए दूल्हा बाकायदा हेलीकाॅप्टर से रवाना हुआ। इसके लिए प्रशासन से अनुमति ली गई थी। जीआईसी में हैलीपेड बनाया गया ।मोहल्ला गाजावाली पुलिया निवासी मैनपाल प्रजापति पेपर मिल के पार्ट्स बनाता है। उसने अपना रुड़की रोड पर पेपर मिल के पार्ट्स बनाने के लिए फैक्ट्री लगाई हुई है। मैनपाल का बेटा रितेश प्रजापति इंजीनियर है। रितेश की शादी गाजियाबाद के राजनगर निवासी राजवीर की पुत्री गरिमा के साथ गुरुवार की रात्रि निर्धारित है। दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेने जाने के लिए रितेश के परिवार ने नोएडा से करीब साढ़े चार लाख रुपये में हेलीकॉप्टर मंगाया। परिवार के लागों ने हेलीकॉप्टर को जीआईसी मैदान में उतारने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी। जिला प्रशासन की स्वीकृति मिलने पर गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे नोएडा से हेलीकॉप्टर जीआईसी मैदान में उतरा। इस दौरान दमकल विभाग की गाड़ी और थाना सिविल लाइन पुलिस जीआईसी मैदान में मौजूद रही। दूल्हा अपने परिजनों के साथ जीआईसी मैदान में पहुंचा और अपनी दूल्हन गरिमा को लेने हेलीकॉप्टर में बैठकर उड़ गया। सचिन प्रजापति ने प्रशासन से ली हेलीकाॅप्टर की इजाजत प्रशासन से ली थी। सचिन के भाई की बारात गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन जाएगी। दूल्हा हेलीकाॅप्टर से ही कल दुल्हन को लेकर लौटेगा।

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में हेलीकॉप्टर पहुंचा तो वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। जानसठ फ्लाईओवर के ऊपर भी लोग अपने वाहन रोककर हेलीकॉप्टर को देखने के लिए खडे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...