गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

हरेंद्र मलिक कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे

मुजफ्फरनगर ।


किसान नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक जी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गये थे और इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों ने उन्हें कोविड जांच में निगेटिव पाएं जाने पर डिस्चार्ज किया गया और उन्हें परामर्श दिया कि अभी घर जाकर कम से कम पंद्रह दिन होम आईसुलेट रहने को कहा। अतः पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक जी वहां से आने के बाद 20 दिसंबर तक घर पर ही होम आईसुलेट रहेंगे।

इस खबर को सुनकर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने फोन कर पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक जी की कुशलक्षेम जाना और सभी कार्यकर्ताओं को निश्चिंत किया कि अभी प्रिय सांसद महोदय कुछ समय तक होम आईसुलेट रहेंगे।इसी वजह से हरेंद्र मलिक जी ने आम जनमानस से कहा किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाने पर मुझे बहुत दुःख है कि जिस प्रकार देश का किसान इस जबरदस्त ठंड के मौसम में अपने हक के लिए सड़कों पर है ऐसे समय में मैं चाहकर भी इस संघर्ष में सम्मिलित नहीं हो पा रहा हूं, इसका मुझे आजीवन अफसोस रहेगा, जबकि इस समय मुझे उनके साथ होना चाहिए था।मगर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह शीघ्र ही किसान विरोधी काले कानूनों के विरुद्ध सभी किसान भाइयों के बीच उपस्थित होकर उनके हक के लिए उनके बीच उपस्थित रहकर किसानों की इस लड़ाई को लड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...