बुधवार, 9 दिसंबर 2020

विधायक उमेश मलिक ने किया एक्सरे मशीन का उद्घाटन


 मुजफ्फरनगर । बुढाना विधायक उमेश मलिक ने सीएचसी पर लगाई गई एक्स-रे मशीन का उदघाटन किया। निर्धनों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गये। 

कस्बे की सीएचसी पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के निर्धनों को विधायक उमेश मलिक द्वारा आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उनकी विधानसभा के करीब एक दर्जन गांव जनपद शामली से जुड़े है। इन गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनने में दिक्कत आ रही थी। जिसको लेकर सीएमओ से वार्ता हुई। उनके प्रयास से ग्रामीणों के कार्ड बन सके। यह गांव 3 माह में पूर्ण रुप से जनपद मुज़फ्फरनगर से जुड़ जाएंगे। इस कार्ड से गरीब एक वर्ष में 5 लाख रुपए तक का इलाज बड़े अस्पताल में करवा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

गांधी कॉलोनी में छात्र ने की आत्महत्या



 मुजफ्फरनगर । गांधी कालोनी में एक छात्र ने अपने घर में ही दुपट्टे से लटककर खुदकुशी कर ली। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

गांधी कालोनी की गली नम्बर 17 में रहने वाले व्यक्ति का 15 वर्षीय बेटा कक्षा दस में पढ़ता था। बुधवार दोपहर बाद उसका शव कमरे में दुपट्टे से लटका मिला। सूचना पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे में जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतरवाया। बेटे के आत्महत्या कर लेने से परिजन बदहवास हो गए। छात्र के पिता सब्जी बेचते है। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मंडी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि परिजनों की डाट से झुब्ध होकर छात्र ने फांसी लगायी।

खुशखबरी : 14 दिसंबर से पटरी पर लौटेगी नौचंदी एक्सप्रेस


 मुजफ्फरनगर । प्रयागराज, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर,  रामपुर, बरेली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लॉक डाउन के पूर्व से बंद चल रही प्रयागराज संगम-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन 14 दिसंबर से सहारनपुर एवं 15 दिसंबर को प्रयागराज संगम से शुरू होगी। अभी स्पेशल ट्रेन के रूप में नौंचदी एक्सप्रेस का संचालन होगा। उत्तर रेलवे की ओर से नौचंदी एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी कर दी गई है।

नई समय सारिणी के हिसाब से नौचंदी एक्सप्रेस अब एक घंटे पहले ही सहारनपुर पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 04511 प्रयागराज संगम स्टेशन से शाम 5.20 बजे रवाना होगी। जो रात 10.05-10.15 बजे लखनऊ एवं सुबह 7.45-7.50 बजे मेरठ सिटी एवं 10.50 बजे सहारनपुर पहुंच जाएगी। पहले यह गाड़ी सुबह 11.50 बजे सहारनपुर पहुंचती थी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04512 सहारनपुर से शाम पांच बजे रवाना होगी, पहले इसकी रवानगी शाम 4.50 बजे होती थी। यह गाड़ी सुबह 10 बजे प्रयागराज संगम पहुंच जाएगी। 20 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के दस, एलएसआर के दो, सामान्य श्रेणी के पांच,  एसी टू के दो, एसी थ्री, टू एवं फर्स्ट के एक-एक कोच ट्रेन में रहेंगे।

मुजफ्फरनगर में पुलिस के सामने दुस्साहसी स्टंट का खौफनाक वीडियो

https://youtu.be/PbW9eURTC64


 मुजफ्फरनगर । तितावी इलाके में दुस्साहसी तरीके से पुलिस के सामने स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। 

जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर से जानलेवा स्टंट दिखाने वाले पर एसएमपी अभिषेक यादव के निर्देश पर मुकदमा लिखा गया। आप भी देखिये।

यूपी में महंगा पड़ेगा बुजुर्गों को सताना


लखनऊ । यूपी में बुजुर्गों को सताना अब महंगा पड़ेगा। 

योगी सरकार माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावली में संशोधन करने की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि इस नियमावली प्रस्ताव भी सरकार तक पहुंच गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार, नियमावली संशोधन को अगली कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है। हालांकि सरकार की ओर कोई जानकारी नहीं मिली है। 

संशोधन में बेदखली भी जोड़ा जा सकता है। प्रस्तावित संशोधन में बुजुर्ग माता पिता के बच्चों के साथ रिश्तेदारों को भी रखा गया है। इसमें बेटा और रिश्तेदार बुजुर्ग माता- पिता को परेशान करता है तो पीड़ित एसडीएम या प्रधिकरण में केस कर सकते हैं। कार्रवाई के बाद मां-बाप अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर सकते हैं।

कोरोना ने शहर में ली एक और महिला की जान

 मुजफ्फरनगर । लगातार कहर बरपा रे कोरोनावायरस शहर में एक और महिला की जान ले ली। 

शहर की निवासी 46 वर्षीय बानो बेगम ने आज बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहां कई दिन उपचार के बावजूद उन्हें नहीं बचा जा सका।


कोहरे के साथ ठंड की जुगलबंदी से लोग परेशान



मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मेरठ और आसपास के जिलों में ठंड का दौर जारी है। दो दिन से सुबह के समय छाया घना कोहरा कड़ाके की ठंड के अहसास को और तेज कर रहा है। कोहरे के कारण हाइवे पर वाहन भी रेंगते नजर आते हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस आसपास ही बना रहेगा।

नगर में आज का तापमान अधिकतम 25.2

न्यूनतम 9.2

आर्द्रता 100%

हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़कर बनाई गई कुतुब मीनार, कोर्ट में दावा पेश


नई दिल्ली। कुतुब मीनार परिसर में बनी क़ुव्वत उल इस्लाम मस्जिद को हिंदू और जैन मंदिर तोड़ कर बनाने की दलील देते हुए इस पर दावा ठोका गया है. साकेत कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि इस मस्जिद को 27 हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़कर बनाया गया था और इसको साबित करने के लिए इतिहास में पर्याप्त सबूत हैं. लिहाजा इस मस्जिद में तोड़े गए मंदिरों को दोबारा स्थापित करने और वहां पर विधि विधान से 27 देवी देवताओं की पूजा करने का अधिकार दिया जाए।

वकील हरिशंकर जैन की तरफ से दाखिल इस याचिका पर दिल्ली के साकेत कोर्ट में मंगलवार को करीब एक घंटे की सुनवाई हुई. सिविल जज ने कहा कि याचिका बेहद लंबी है, इसलिए इस याचिका और उसमें दिए गए तथ्यों को गहराई से अध्ययन करने की जरूरत है. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 24 दिसंबर तय कर दी है।

कोर्ट में हुई शुरुआती बहस में याचिकाकर्ता ने बताया कि मोहम्मद गौरी के गुलाम कुतुबुद्दीन ने दिल्ली में कदम रखते ही सबसे पहले इन 27 मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया. जल्दबाजी में मंदिरो को तोड़कर बची सामग्री से मस्जिद खड़ी कर दी गई. फिर उस मस्जिद को कुव्वत-उल-इस्लाम नाम दिया गया, जिसका मतलब है इस्लाम की ताकत. इसके निर्माण का मकसद इबादत से ज्यादा स्थानीय हिंदू और जैन लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना और उनके सामने इस्लाम की ताकत दिखाना था।

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को इतिहास से पर्दा हटाते हुए बताया कि दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की तरफ से 1192 में क़ुव्वत उल इस्लाम मस्जिद बनवाई गई, लेकिन इस मस्जिद में मुसलमानों ने कभी नमाज नहीं पढ़ी. याचिकाकर्ता ने कहा कि इसकी वजह यह थी कि ये मस्जिद मंदिरों की सामग्री से बनी इमारत के खंभों, मेहराबों, दीवार और छत पर जगह-जगह हिंदू-देवी देवताओं की मूर्तियां थीं. कुतुब मीनार परिसर में बनी इस मस्जिद में उन मूर्तियों और धार्मिक प्रतीकों को आज भी देखा जा सकता है।

साकेत कोर्ट में यह याचिका पहले जैन तीर्थंकर ऋषभ देव और भगवान विष्णु के नाम से दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता ने इतिहास में दर्ज जानकारियों के आधार पर बताया है कि आज जिसे हम महरौली के नाम से जानते हैं वो दरअसल मिहरावली थी, जिसको चौथी सदी के शासक चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक वराहमिहिर ने बसाया था.

याचिका में सिलसिलेवार ढंग से बताया गया कि इतिहास के प्रसिद्ध गणितज्ञ वराहमिहिर ने ग्रहों की गति के अध्ययन के लिए विशाल स्तंभ का निर्माण करवाया जहां फिलहाल कुतुब मीनार परिसर है. इस स्तम्भ को ध्रुव स्तंभ या मेरु स्तंभ कहा जाता था. मुस्लिम शासकों के दौर में इसे कुतुब मीनार नाम दे दिया गया.

याचिका के मुताबिक, इसी परिसर में 27 नक्षत्रों के प्रतीक के तौर पर 27 मंदिर थे. इनमें जैन तीर्थंकरों के साथ भगवान विष्णु, शिव, गणेश के मंदिर थे. जिन्हें तोड़कर इस मस्जिद को बनाया गया. भारतीय पुरातत्व सर्वे का बोर्ड भी यही बताता है कि उसे 27 हिंदू-जैन मंदिरों को तोड़कर बनाया गया है।

याचिका में कहा गया है कि इमारत के बारे में पूरी जानकारी होते हुए भी तब की सरकार ने हिंदू और जैन समुदाय को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया. जबकि मुस्लिम समुदाय ने जगह का कभी धार्मिक इस्तेमाल किया ही नहीं. इसके अलावा ये वक्फ की संपत्ति भी नहीं है. इसलिए उनका कोई दावा नहीं बनता. फिलहाल ये जगह सरकार के कब्जे में है. ऐसे में याचिका में मांग की गई है कि इस मस्जिद को 27 मंदिरों के दोबारा निर्माण के लिए दिया जाए. सरकार कोर्ट के आदेश पर मंदिरों के प्रबंधन के लिए ट्रस्ट का गठन करें।

शहरी क्षेत्र में 22 के साथ मिले 55 नए कोरोना पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर l जिले में आज कोरोना फिर पकडी रफ़्तार l

जिले में आज 55 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें शहर के 22 कोरोना पॉजिटिव है

राष्ट्रपति से मिले विपक्ष के नेता, कृषि कानून वापस लेने की मांग


 नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष के नेताओं ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। राष्ट्रपति से मिलने के बाद विपक्ष के नेताओं ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मिलकर उनको हालात की जानकारी दी है और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। राष्ट्रपति से मिलने वाले विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत पांच नेता शामिल थे।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सीताराम येचुरी ने कहा, हमने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन दिया है। हमने उनसे कृषि कानून और बिजली संशोधन बिल को रद्द करने की मांग की है जिसे बिना किसी उचित विचार-विमर्श और सलाह के अलोकतांत्रिक तरीके से पास किया गया था। येचुरी ने कहा कि 25 से ज्यादा विपक्षी दल इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। ये किसानों के खिलाफ होने के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा पर भी भारी खतरा हैं।

एनसीपी के शरद पवार ने कहा कि विपक्षी दलों ने किसानों से जुड़े इन कानूनों को लेकर विपक्षी दलों ने बहस कराने की मांग की लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। जल्दीबाजी में इनको पास किया गया। अब किसान सड़कों पर हैं तो सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात केे बाद कहा, कृषि कानून किसान विरोधी है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि ये कानून किसानों के हित में हैं, तो फिर किसान सड़क पर क्यों खड़े हैं? सरकार को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान डर जाएंगे और हट जाएंगे। जब तक कानून वापिस नहीं हो जाते तब तक किसान न हटेगा न डरेगा। मैं किसानों से कह रहा हूं कि अगर आप आज नहीं खड़े हुए तो फिर आप कभी नहीं खड़े हो पाओगे और हम सब आपके साथ हैं आप बिलकुल घबराइए मत। आपको कोई पीछे नहीं हिला सकता आप हिंदुस्तान हो।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया गंगा के पुल का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने गंगा पर पुल का उद्घाटन किया। 

बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने श्री गंगा जी पर प्लाटून पुल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद इसे बिजनौर की जनता को समर्पित किया गया । ये पुल 2.10 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधायक सूची मौसम  के प्रयास से सम्भव हो सका। इस अवसर पर पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, ऐश्वर्या मौसम सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



बीबीए फाइनल में श्रीराम काॅलेज की लड़कियां अव्वल

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज में बीबीए के शत प्रतिशत रिजल्ट से हर्ष का वातावरण नजर आया। 



श्रीराम काॅलेज के बीबीए अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए वही बालिकाओ ने ही प्रथम द्वितीय व तृतीय तीनो स्थानों  पर कब्जा किया। बी0बी0ए0 में प्रियांशी त्यागी ने सबसे अधिक 75.84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली साहिबा नाज ने 73.24 प्रतिशत व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तबस्सुम ने 71.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रियांशी त्यागी ने अपनी सफलता पर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सफलता का श्रेय गुरूजनों एवं माता-पिता को जाता है। उन्होंने कहा कि गुरूजनों द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन एवं ज्ञान के फलस्वरूप जीवन में यह स्वर्णिम दिन आया है। अध्यापकों द्वारा समय-समय पर दिये गये टिप्स परीक्षा में मद्दगार साबित हुए है तथा माता-पिता का सहयोग एवं प्रेरणा महत्वपूर्ण रही है। द्वितीय स्थान पर रही साहिबा नाज ने कहा कि उन्हें महाविद्यालय के अनुशासन और प्रवक्ताओं द्वारा दिये गये टिप्स और महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण के फलस्वरूप ही यह सफलता प्राप्त हुई है। तृतीय स्थान पर रही तबस्सुम ने कहा कि पुस्तकालय में सभी विषयों पर अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन्होंने हमें अध्ययन में बहुत सहायता की। सभी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत, लगन तथा महाविद्यालय के अच्छे वातावरण को दिया।


श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चैयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने बी0बी0ए0 के सभी विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हे बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तथा काॅलेज का नाम रोशन कर रहे है। उन्होनें सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें आगे भी अपने जीवन में इसी प्रकार की सफलतायें अर्जित करते हुये अपने काॅलेज और अपने माता पिता का नाम रोशन करते रहना चाहिये।

श्री राम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डीन पंकज कुमार ने भी अध्यापकों को उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को मिली सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में विद्यार्थियों की सफलता एवं उज्जवल भविष्य अध्यापकों पर निर्भर करता है।

विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी ने विभाग के सभी अध्यापकों की मेहनत से पिरोये हुये परीक्षाफल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग में पिछले सालों से भी ज्यादा सेमिनार तथा विशेषज्ञों के आयोजन का फल आज हमारे छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होनें विद्यार्थियों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपने में बेहतर मैनेजर के गुण विकसित कर भविष्य में देश और समाज निर्माण में अपनी सेवाएँ प्रदान करेगें।

विभाग के प्रवक्ताओं हिमांशु वर्माए पंकज कौशिकए आयुषी त्यागी व श्रुति धीमान ने छात्रों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

किसानों को न्यूनतम मूल्य की गारंटी मिले: अशोक बालियान


 मुजफ्फरनगर । पीजेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कृषि उपज का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय करने व किसान की विपणन सम्बन्धी समस्याओं को हल करने के सम्बन्ध में सुझाव दिये हैं। 

पत्र में लिखा गया है कि देश में किसानों का एक बड़ा पढा-लिखा तबका कृषि सुधारों की मांग पिछले काफी लंबे समय से कर रहा था, इस मांग पर केंद्र सरकार ने कृषि सुधार के लिए तीन कानून बनाये है, जिनका विपक्ष व कुछ किसान संगठन विरोध कर रहे है और इन तीनों बिलों को वापिस लेने की मांग कर रहे है।  

उन्होंने कहा कि किसान को लाभकारी मूल्य पर अपनी उपज को बेचने के लिये पर्याप्त विकल्प उपलब्ध कराने, निर्बाध अंतर्राज्यीय  व्यापार, कृषि उत्पादों की ई-ट्रेडिंग के लिये एक रूपरेखा बनाने की दिशा में केंद्रीय विपणन कानून का निर्माण करने की आवश्यकता थी, जिनको इन सुधारों के द्वारा पूरा किया जा रहा है। कोई व्यापारी, कंपनी, बाजार और संगठन किसान की दहलीज या खेत तक आकर फसल के बेहतर दाम देना चाहता है, तो इसमें गलत क्या है। कांट्रेक्ट फार्मिंग कानून पंजाब में वर्ष 2013 से लागू है।    

पत्र में कहा गया कि पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से दिल्ली में कडाके की सर्दी में दिल्ली में डटे किसान आंदोलन में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के हज़ारों किसानों के शामिल है। और केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला है। भाकियू ने कुछ बेहतर सुझाव दिए है।   उन्होंने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि देश के विभिन्न इलाकों में कई कृषि जिंसों की किसान को मिलने वाली कीमत अक्सर एमएसपी से कम रहती है। यही वजह है कि अब हर फसल के लिए एमएसपी की मांग उठ रही है।

उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धरा 3 के खंड 2(ग) की शक्तियों का प्रयोग करते हुए गन्ने से बनने वाली चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय किया था, उसी तरह केंद्र सरकार फल-सब्जी, दूध व अन्य मुख्य कृषि उपज का न्यूनतम बिक्री मूल्य घोषित कर सकती है। ताकि किसानों को कम कीमत और उसकी वजह से उपजी निराशा से उबारा जा सके। इस सम्बन्ध में पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के इस सम्बन्ध में निम्नलिखित सुझाव है- 

1. किसानों की कृषि उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे कृषि उपज न बिके, इसके लिए गन्ने से बनने वाली चीनी की तरह अन्य सभी सरकारी खरीद न होने वाली मुख्य कृषि उपज, मुख्य फल-सब्जी व दूध आदि का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय किया जाए। केंद्र सरकार की कृषि उपज खरीद व्यवस्था फसल आते ही शुरू हो जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 

2. राज्यों की मंडियों में सुधार लाने के लिए व कृषि सम्बन्धी अन्य समस्याओं के हल के लिए कृषि को संविधान की समवर्ती सूचि में शामिल किया जाए। क्योकि कृषि राज्यों का विषय है।  

3. कृषि क्षेत्र से संबंधित आँकड़ों को एकत्र करने के लिये एक एजेंसी की स्थापना की जाए। यह संस्था लाभार्थियों की पहचान, विपणन व् सब्सिडी के बेहतर लक्ष्यीकरण और नीति निर्माण में सहायक होगी।

4. राज्य सरकार बाजार में मूल्य गिरने या बढने पर ऐसी फसलों की खरीद बाजार हस्तक्षेप योजना के माध्यम से करती जो जल्द ही खराब होने लगती हैं। जैसे बागवानी फसलें व् फल और सब्जी आदि। राज्य सरकार एक निश्चित समय सीमा में ऐसी फसलों की खरीद करती है। लेकिन राज्यों की उदासीनता व केंद्र से देर से इजाजत मिलने के कारण किसानों को इसका सही लाभ नहीं मिलता है और वह अपनी फसल सस्ते में बेचने को मजबूर हो जाता है। इसलिए इस योजना को किसान हित में समय से व अनिवार्य रूप से कैसे चालू रखा जाए इसके लिए क़ानूनी उपाय किये जाए।

उन्होंने अनुरोध किया है कि किसानों को मिलने वाली कम कीमत की समस्या को दूर करने के लिए   उपरोक्त सुझावों पर विचार करने क कष्ट करें।

व्यापारी से लूट के आरोपी को दस साल की सजा व जुर्माना


 मुजफ्फरनगर । दुकानदार से 3लाख 70 हज़ार की लूट के आरोपी राजू पंजाबी उर्फ राजकुमार को सात वर्ष की सज़ा और दस हज़ार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 2012 में थाना नई मंडी इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने लूट की थी। 

गत 3 अक्टूबर 2012 को थाना नई मंडी  इलाके में बाइक सवार 3 लुटेरों ने बैंक में 2 लाख 70  हज़ार रुपये जमा करने जा रहे दुकानदार सौरभ गोयल से तमंचे दिखाकर व आतंकित करके रकम लूट ली थी वही लूट के मामले में आरोपी राजू पंजाबी उर्फ राजकुमार को सात वर्ष की सज़ा व दस हज़ार  रुपये का जुर्माना न्यायालय ने किया है मामले की सुनवाई  अपर मुखय न्यायिक  मजिस्ट्रेट फर्स्ट प्रशांत कुमार सिंह की  कोर्ट  में हुई अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी रामवतार सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 3 अक्टूबर 2012 को थाना नई मंडी इलाके में पीएनबी बैंक में दो लाख 70 हज़ार रुपये जमा करने  जा रहे दुकानदार सौरभ गोयल से बाइक पर आए 3 लुटेरों ने लूट लिए थे घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान एक आरोपी के प्रकाश में आने पर राजू को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम से साढ़े सात हजार रुपये बरामद कर लिए थे।

सरकारी प्रस्ताव नामंजूर, दिल्ली की घेराबंदी करेंगे किसान


 नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों  के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच सरकार की तरफ से दिए गए संशोधन के प्रस्ताव को किसान संगठनों ने नामंजूर कर दिल्ली की नाकेबंदी के संकेत दिए हैं। देश भर में प्रदर्शन और भाजपा नेताओं के घेराव की योजना है। किसान नेताओं की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस बार किसान दिल्ली-उत्तर प्रदेश हाइवे और राजस्थान के हाइवे को ठप करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली में नाकेबंदी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार ने किसानों के सामने 9 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था। यह ड्राफ्ट 13 संगठन नेताओं को भेजा गया था। 

किसान नेताओं का कहना है कि जो प्रस्ताव सरकार ने हमें भेजे थे, वह हमने पढ़ें हैं और उन्हें नामंजूर कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कानून वापस नहीं लिए गए, तो हम इस आंदोलन को उग्र करेंगे। नया धरना 14 दिसंबर को दिया जाएगा। सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने कहा 12 दिसंबर को जयपुर-दिल्ली हाइवे को ब्लॉक किया जाएगा। क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा कि हमने सरकार के प्रस्ताव ठुकरा दिए हैं।

Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...