बुधवार, 9 दिसंबर 2020

विधायक उमेश मलिक ने किया एक्सरे मशीन का उद्घाटन


 मुजफ्फरनगर । बुढाना विधायक उमेश मलिक ने सीएचसी पर लगाई गई एक्स-रे मशीन का उदघाटन किया। निर्धनों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गये। 

कस्बे की सीएचसी पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के निर्धनों को विधायक उमेश मलिक द्वारा आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उनकी विधानसभा के करीब एक दर्जन गांव जनपद शामली से जुड़े है। इन गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनने में दिक्कत आ रही थी। जिसको लेकर सीएमओ से वार्ता हुई। उनके प्रयास से ग्रामीणों के कार्ड बन सके। यह गांव 3 माह में पूर्ण रुप से जनपद मुज़फ्फरनगर से जुड़ जाएंगे। इस कार्ड से गरीब एक वर्ष में 5 लाख रुपए तक का इलाज बड़े अस्पताल में करवा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...