बुधवार, 9 दिसंबर 2020

गांधी कॉलोनी में छात्र ने की आत्महत्या



 मुजफ्फरनगर । गांधी कालोनी में एक छात्र ने अपने घर में ही दुपट्टे से लटककर खुदकुशी कर ली। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

गांधी कालोनी की गली नम्बर 17 में रहने वाले व्यक्ति का 15 वर्षीय बेटा कक्षा दस में पढ़ता था। बुधवार दोपहर बाद उसका शव कमरे में दुपट्टे से लटका मिला। सूचना पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे में जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतरवाया। बेटे के आत्महत्या कर लेने से परिजन बदहवास हो गए। छात्र के पिता सब्जी बेचते है। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मंडी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि परिजनों की डाट से झुब्ध होकर छात्र ने फांसी लगायी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...