बुधवार, 9 दिसंबर 2020

खुशखबरी : 14 दिसंबर से पटरी पर लौटेगी नौचंदी एक्सप्रेस


 मुजफ्फरनगर । प्रयागराज, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर,  रामपुर, बरेली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लॉक डाउन के पूर्व से बंद चल रही प्रयागराज संगम-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन 14 दिसंबर से सहारनपुर एवं 15 दिसंबर को प्रयागराज संगम से शुरू होगी। अभी स्पेशल ट्रेन के रूप में नौंचदी एक्सप्रेस का संचालन होगा। उत्तर रेलवे की ओर से नौचंदी एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी कर दी गई है।

नई समय सारिणी के हिसाब से नौचंदी एक्सप्रेस अब एक घंटे पहले ही सहारनपुर पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 04511 प्रयागराज संगम स्टेशन से शाम 5.20 बजे रवाना होगी। जो रात 10.05-10.15 बजे लखनऊ एवं सुबह 7.45-7.50 बजे मेरठ सिटी एवं 10.50 बजे सहारनपुर पहुंच जाएगी। पहले यह गाड़ी सुबह 11.50 बजे सहारनपुर पहुंचती थी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04512 सहारनपुर से शाम पांच बजे रवाना होगी, पहले इसकी रवानगी शाम 4.50 बजे होती थी। यह गाड़ी सुबह 10 बजे प्रयागराज संगम पहुंच जाएगी। 20 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के दस, एलएसआर के दो, सामान्य श्रेणी के पांच,  एसी टू के दो, एसी थ्री, टू एवं फर्स्ट के एक-एक कोच ट्रेन में रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...