बुधवार, 9 दिसंबर 2020

कोहरे के कारण नहर में गिरी कार


 मुजफ्फरनगर । चारों ओर घने कोहरे के कारण देर रात एक कार लालूखेड़ी बस स्टैंड पर नहर में गिर गई। थाना तितावी की बस स्टैंड लालूखेड़ी पर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार सवार तीनों युवकों को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया गया।

हरियाणा के सोनीपत जिले के थाना गन्नौर क्षेत्र के गांव गढ़ी केसरी निवासी दीपक पुत्र जितेंद्र, विशाल पुत्र कर्मवीर व संदीप पुत्र धन्ना अपनी कार द्वारा हरिद्वार गए थे। वहां से लौटते हुए वह चरथावल के रास्ते होते हुए बिरालसी से लालू खेड़ी में शामली रोड़ पर आने के लिए नहर की पटरी से आ रहे थे। तभी घने कोहरे के कारण बस स्टैंड लालू खेड़ी पर पहुंचते ही आगे मार्ग दिखाई न देने के कारण कार नहर में गिर गई। लालूखेडी पुलिस चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार के गिरते ही रेस्क्यू अभियान चलाकर कार में सवार तीनो युवको को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...