बुधवार, 9 दिसंबर 2020

बीबीए फाइनल में श्रीराम काॅलेज की लड़कियां अव्वल

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज में बीबीए के शत प्रतिशत रिजल्ट से हर्ष का वातावरण नजर आया। 



श्रीराम काॅलेज के बीबीए अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए वही बालिकाओ ने ही प्रथम द्वितीय व तृतीय तीनो स्थानों  पर कब्जा किया। बी0बी0ए0 में प्रियांशी त्यागी ने सबसे अधिक 75.84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली साहिबा नाज ने 73.24 प्रतिशत व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तबस्सुम ने 71.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रियांशी त्यागी ने अपनी सफलता पर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सफलता का श्रेय गुरूजनों एवं माता-पिता को जाता है। उन्होंने कहा कि गुरूजनों द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन एवं ज्ञान के फलस्वरूप जीवन में यह स्वर्णिम दिन आया है। अध्यापकों द्वारा समय-समय पर दिये गये टिप्स परीक्षा में मद्दगार साबित हुए है तथा माता-पिता का सहयोग एवं प्रेरणा महत्वपूर्ण रही है। द्वितीय स्थान पर रही साहिबा नाज ने कहा कि उन्हें महाविद्यालय के अनुशासन और प्रवक्ताओं द्वारा दिये गये टिप्स और महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण के फलस्वरूप ही यह सफलता प्राप्त हुई है। तृतीय स्थान पर रही तबस्सुम ने कहा कि पुस्तकालय में सभी विषयों पर अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन्होंने हमें अध्ययन में बहुत सहायता की। सभी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत, लगन तथा महाविद्यालय के अच्छे वातावरण को दिया।


श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चैयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने बी0बी0ए0 के सभी विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हे बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तथा काॅलेज का नाम रोशन कर रहे है। उन्होनें सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें आगे भी अपने जीवन में इसी प्रकार की सफलतायें अर्जित करते हुये अपने काॅलेज और अपने माता पिता का नाम रोशन करते रहना चाहिये।

श्री राम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डीन पंकज कुमार ने भी अध्यापकों को उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को मिली सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में विद्यार्थियों की सफलता एवं उज्जवल भविष्य अध्यापकों पर निर्भर करता है।

विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी ने विभाग के सभी अध्यापकों की मेहनत से पिरोये हुये परीक्षाफल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग में पिछले सालों से भी ज्यादा सेमिनार तथा विशेषज्ञों के आयोजन का फल आज हमारे छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होनें विद्यार्थियों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपने में बेहतर मैनेजर के गुण विकसित कर भविष्य में देश और समाज निर्माण में अपनी सेवाएँ प्रदान करेगें।

विभाग के प्रवक्ताओं हिमांशु वर्माए पंकज कौशिकए आयुषी त्यागी व श्रुति धीमान ने छात्रों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...