लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में पिछले मंगलवार को शामिल होने आये मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना से संक्रमित पाए गए। इस खबर के बाद हडकंप मचा है। लखनऊ के साथ ही भोपाल में भी इसे लेकर सनसनी है। वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के साथ विशेष विमान से लखनऊ आए थे। लखनऊ में अरविंद सिंह भदौरिया चैक में लालजी टंडन के आवास पर शिवराज सिंह चैहान के साथ गए थे। जहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी थे। वह राज्यपाल लालजी टंडन की अंतिम यात्रा में भी शामिल थे। जिससे अब लखनऊ में दहशत है। मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए। श्री भदौरिया देर रात कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के तत्काल बाद चिरायु मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचे और भर्ती हो गए। उन्होंने कल अपरान्ह गले में खरास के बाद कोरोना संबंधी जांच करायी थी और देर रात रिपोर्ट आ गयी, जो पाॅजीटिव निकली। श्री भदौरिया के नजदीकी संपर्क में आने वाले परिजन और स्टाफ समेत कुल 22 लोगों का भी कोरोना संबंधी टेस्ट कराया गया और सभी सैंपल निगेटिव निकले। श्री भदौरिया ने आज वीडियो संदेश जारी कर अनुरोध किया है कि हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोग सतर्क रहें और आवश्यकता पडना पर कोरोना संबंधी टेस्ट कराएं।
गुरुवार, 23 जुलाई 2020
बझेडी फाटक पर मुठभेड़, बदमाश और सिपाही घायल, महावीर चौक लूट का खुलासा
मुजफ्फरनगर। आज दिन निकलते ही थानां सिविल लाइन पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान बझेडी फाटक के पास से 01 लुटेरे अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक बाइक, तमंचा, कारतूस व एक लाख 30 हजार रूपये की नकदी बरामद की है। उक्त नकदी 2 दिन पूर्व ही एक दवाई की एजेंसी से दिनदहाडे लूटी गयी थी। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में काम्बिंग भी की थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। थाना प्रभारी सिविल लाइन डीके त्यागी ने बताया कि बाइक सवारों को रोकने के प्रयास में बदमाशों की ओर से फायरिंग की गयी जिसमें हमारा एक सिपाही इसरार घायल हो गया है। डीके त्यागी ने बताया कि दो बदमाश मौके से फरार हो गये है जबकि एक पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पकडे गये घायल बदमाश ने अपना नाम जोनी उर्फ शुभम पुत्र राकेश निवासी सुन्हेटी खरखडी थाना गंागलहेडी जनपद सहारनपुर बताया है। उसने बताया कि उसने 21 जुलाई को सिविल लाइन क्षेत्र में महावीर चौक के निकट स्थित देव एन्टरप्राईजेज नामक दवाई एजेंसी में घुसकर वहां के कर्मचारियों को आतंकित करते हुए डेढ लाख की नकदी लूट ली थी । कैमिस्ट एसोसिएशन पुलिस प्रशासन का हृदय से आभार जताया है।पुलिस मुठभेड में थाना सिविल लाइन पर नियुक्त का0 इसरार भी घायल हुआ है। घायल आरक्षी व अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।
मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाश लुटेरे का नाम जौनी उर्फ शुभम पुत्र राकेश निवासी सुनहटी खडखडी थाना गांगलहेडी जनपद सहारनपुर बताया जा रहा हैं।
कोरोना केस मिलने पर सिर्फ चार घंटे बंद होंगे कार्यालय
लखनऊ । ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियां संक्रमितों का पता लगाएंगी। प्राथमिक जांच में कोई कोरोना संदिग्ध मिला तो तत्काल इसकी सूचना जिले के सीएमओ कंट्रोल रूम को भेजी जाएगी। सरकारी दफ्तर में कोई अफसर-कर्मचारी संक्रमित मिला तो कार्यालय बंद कराकर चार घंटे सैनिटाइजेशन कार्य होगा। इसके बाद दफ्तर फिर खोल दिया जाएगा। ये निर्देश कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने दिए हैं।
बुधवार को वह पंचायतीराज विभाग, मनरेगा कन्वर्जेंस और अन्य निर्माण कार्यों की वेब कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा कर रहे थे। गूगल मीट पर यह बैठक हुई। इस मौके पर कमिश्नर ने सभी जिलों के सीडीओ, डीसी मनरेगा, व उप निदेशक पंचायती राज को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि संक्रमित मिलने पर कई दिन दफ्तर बंद रखने की कोई जरूरत नहीं है। किसी भी दफ्तर में कोई अधिकारी या कर्मचारी कोरोना संक्रमित होता है तो चार घंटे के लिए दफ्तर बंद करवा कर सैनिटाइजेशन करवाएं। गांव-गांव जांच के लिए निगरानी समितियों को थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर देने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर जल्द निर्माण शुरू कराएं। स्थानीय और बाहर से लौटे श्रमिकों को इस कार्य में लगाकर मनरेगा के तहत अधूरे शौचालयों का कार्य बहाल करवाएं। सामुदायिक शौचालयों के आपास बायो फेंसिंग कराएं और पौधे लगवाएं। जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के लिए अब तक जमीन चिह्नित नहीं की जगई है वहां के ग्राम प्रधान और लेखपाल को नोटिस जारी किए जाएं। यदि फिर भी चिह्नांकन का कार्य नहीं होता तो कार्रवाई करें।
महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया
कैराना। एक तो बच्चे को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। जबकि बच्चा मृत था।
बुधवार को गांव मवी-काकौर निवासी एक महिला को प्रसव पीड़ा के चलते परिजनों द्वारा नगर के एक निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया गया था। जहां पर महिला ने एक विचित्र मृत बच्चे को जन्म दिया। प्रसूता की हालत स्वस्थ बताई जा रही है। उधर, महिला द्वारा विचित्र बच्चे को जन्म दिए जाने की खबर क्षेत्र में फैल गई, जिसके बाद बच्चे को देखने को लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई।
मुठभेड़ में लव जेहाद का आरोपी घायल, गिरफ्तार
मेरठ l लव -जिहाद में मां-बेटी की हत्या के आरोपी शमशाद पुलिस टीम से मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घायल हो गया l
नूरनगर मोड़ पर हुई मुठभेड़ में शमशाद को 4 गोलियां लगी हैं l कल से फरार शमशाद पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था l घायल शमशाद को अस्पताल में भर्ती किया
l आरोपी के पास से पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ खरखौदा और परतापुर थाने में मुकदमें पंजीकृत हैंl
प्रिया, उसकी बेटी की शमशाद ने हत्या के बाद घर मे दोनों की लाशें दबाई थीl
कश्मीर में छह दिन का पूर्ण लॉक डाउन
नई दिल्ली. देश में फैले कोरोना वायरस के कारण कश्मीर समेत कई राज्यों में लाक डाउन लॉकडाउन लगाए गए हैं. किसी राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन है तो कहीं आंशिक. बिहार, सिक्किम, नागालैंड में 31 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन है. वहीं, पश्चिम बंगाल में हर हफ्ते दो दिन लॉकडाउन लगेगा. इसके साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया जाएगा. वहीं मणिपुर में भी 23 जुलाई यानी गुरुवार दोपहर 2 बजे से लॉकडाउन लगाया जा रहा है .जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बांदीपोरा जिले को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी में छह दिन का पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से लॉकडाउन लागू होगा. छह दिन बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. घाटी में कोविड-19 के 502 नए मामले सामने आए हैं.
आपदा प्रबंधन दिशानिर्देशों के अनुसार कृषि, बागवानी और निर्माण गतिविधियां जारी रहेंगी. माल वाहक, एलपीजी और तेल टैंकरों की आवाजाही भी जारी रहेगी. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट किया, ‘‘ बांदीपोरा को छोड़कर कश्मीर संभाग के सभी ‘रेड’ (जोन) जिलों में कल शाम से 27 जुलाई 2020 सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा.’ इस बार पश्चिम बंगाल मं प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के देखते हुए पूरे राज्य में सप्ताह में दो दिन- गुरुवार और शनिवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है।
लव जेहाद के आरोपी के घर को जेसीबी से ध्वस्त किया
मेरठ । परतापुर में लव जेहाद में हुए डबल मर्डर केस के सनसनीखेज खुलासे और आरोपी के पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार करने के बाद बीती रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर को जेसीबी से तहस नहस कर दिया।
ज्ञात हो कि मेरठ में रह रहे बिहार निवासी शमशाद ने मोदीनगर की रहने वाली प्रिया से दोस्ती की। उसने प्रिया को अपना नाम अमित गुर्जर बताया था। शमशाद ने प्रिया को प्रेमजाल में फंसाया और फिर दुष्कर्म के बाद शादी कर ली। इसके बाद प्रिया और उसकी बेटी को मेरठ के परतापुर में अपने साथ रहने के लिए बुला लिया। हकीकत सामने आने पर शमशाद प्रिया से मारपीट करने लगा। वहीं दोनों में अनबन हो गई। बताया गया कि 28 मार्च 2020 को शमशाद और प्रिया के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद आरोपी शमशाद ने पहले प्रिया और फिर उसकी बेटी कशिश की गला घोंटकर हत्या कर दी और शवों को अपने घर में ही दबा दिया। ।
आज का पंचांग तथा राशिफल 23 जुलाई 2020
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 23 जुलाई 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - तृतीया शाम 05:03 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - मघा शाम 05:44 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग - व्यतिपात दोपहर 12:03 तक तत्पश्चात वरीयान्*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:12 से शाम 03:51 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:10*
⛅ *सूर्यास्त - 19:20*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞गौ माता कि सेवा परिक्रमा करने से सभी तीर्थो के पुण्यों का लाभ मिलता है ।
जिस व्यक्ति के भाग्य की रेखा सोई हुई हो तो वो व्यक्ति अपनी हथेली में गुड़ को रखकर गौ माता को जीभ से चटाये गौ माता की जीभ हथेली पर रखे गुड़ को चाटने से व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है ।
🌷 *पुण्यदायी तिथियाँ* 🌷
➡ *11 अगस्त : जन्माष्टमी (स्मार्त)*
➡ *12 अगस्त : जन्माष्टमी (भागवत) (20 करोड़ एकादशी व्रतों के समान अकेला जन्माष्टमी का व्रत है - भगवान श्रीकृष्ण । जन्माष्टमी के दिन पूरी रात जागरण करके ध्यान, जप आदि करना महापुण्यदायी है ।), बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से दोपहर 11:17 तक)*
➡ *15 अगस्त : अजा एकादशी (समस्त पापनाशक व्रत, माहात्म्य पढ़ने-सुनने से अश्वमेध यज्ञ का फल)*
➡ *16 अगस्त : विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:43 से सूर्यास्त तक)(ध्यान, जप, व पुण्यकर्म का लाख गुना फल)*
➡ *22 अगस्त : गणेश चतुर्थी (चन्द्र-दर्शन निषिद्व चन्द्रस्त - रात्रि 09:49) (ॐ गं गणपतये नम: । का जप करने और गुड़मिश्रित जल से गणेशजी को स्नान कराने एवं दूर्वा व सिंदूर की आहुति देने से विध्न-निवारण होता है तथा मेधाशक्ति बढ़ती है ।)*
➡ *26 अगस्त :बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से सुबह 10:40 तक)*
➡ *29 अगस्त : पद्मा एकादशी (व्रत करने व माहात्म्य पढ़ने-सुनने से सब पापों से मुक्ति)*
➡ *01 सितम्बर : महालय श्राद्धारम्भ (श्राद्ध पक्ष 01 सितम्बर से 17 सितम्बर तक)*
🙏🏻 *लोक कल्याण सेतु जुलाई 2020 से
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *नागपंचमी* 🌷
➡ *गंताक से आगे....*
🙏🏻 *श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 25 जुलाई, शनिवार को है। इस दिन नागों की पूजा करने का विधान है। हिंदू धर्म में नागों को भी देवता माना गया है। महाभारत आदि ग्रंथों में नागों की उत्पत्ति के बारे में बताया गया है। इनमें शेषनाग, वासुकि, तक्षक आदि प्रमुख हैं। नागपंचमी के अवसर पर हम आपको ग्रंथों में वर्णित प्रमुख नागों के बारे में बता रहे हैं-*
🐍 *तक्षक नाग*
*धर्म ग्रंथों के अनुसार, तक्षक पातालवासी आठ नागों में से एक है। तक्षक के संदर्भ में महाभारत में वर्णन मिलता है। उसके अनुसार, श्रृंगी ऋषि के शाप के कारण तक्षक ने राजा परीक्षित को डसा था, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी थी। तक्षक से बदला लेने के उद्देश्य से राजा परीक्षित के पुत्र जनमेजय ने सर्प यज्ञ किया था। इस यज्ञ में अनेक सर्प आ-आकर गिरने लगे। यह देखकर तक्षक देवराज इंद्र की शरण में गया।*
🙏🏻 *जैसे ही ऋत्विजों (यज्ञ करने वाले ब्राह्मण) ने तक्षक का नाम लेकर यज्ञ में आहुति डाली, तक्षक देवलोक से यज्ञ कुंड में गिरने लगा। तभी आस्तिक ऋषि ने अपने मंत्रों से उन्हें आकाश में ही स्थिर कर दिया। उसी समय आस्तिक मुनि के कहने पर जनमेजय ने सर्प यज्ञ रोक दिया और तक्षक के प्राण बच गए।*
🐍 *कर्कोटक नाग*
*कर्कोटक शिव के एक गण हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सर्पों की मां कद्रू ने जब नागों को सर्प यज्ञ में भस्म होने का श्राप दिया तब भयभीत होकर कंबल नाग ब्रह्माजी के लोक में, शंखचूड़ मणिपुर राज्य में, कालिया नाग यमुना में, धृतराष्ट्र नाग प्रयाग में, एलापत्र ब्रह्मलोक में और अन्य कुरुक्षेत्र में तप करने चले गए।*
🙏🏻 *ब्रह्माजी के कहने पर कर्कोटक नाग ने महाकाल वन में महामाया के सामने स्थित शिव लिंग की स्तुति की। शिव ने प्रसन्न होकर कहा- जो नाग धर्म का आचरण करते हैं, उनका विनाश नहीं होगा। इसके बाद कर्कोटक नाग उसी शिवलिंग में प्रवेश कर गया। तब से उस लिंग को कर्कोटेश्वर कहते हैं। मान्यता है कि जो लोग पंचमी, चतुर्दशी और रविवार के दिन कर्कोटेश्वर शिवलिंग की पूजा करते हैं उन्हें सर्प पीड़ा नहीं होती।*
🐍 *कालिया नाग*
*श्रीमद्भागवत के अनुसार, कालिया नाग यमुना नदी में अपनी पत्नियों के साथ निवास करता था। उसके जहर से यमुना नदी का पानी भी जहरीला हो गया था। श्रीकृष्ण ने जब यह देखा तो वे लीलावश यमुना नदी में कूद गए। यहां कालिया नाग व भगवान श्रीकृष्ण के बीच भयंकर युद्ध हुआ। अंत में श्रीकृष्ण ने कालिया नाग को पराजित कर दिया। तब कालिया नाग की पत्नियों ने श्रीकृष्ण से कालिया नाग को छोडऩे के लिए प्रार्थना की। तब श्रीकृष्ण ने उनसे कहा कि तुम सब यमुना नदी को छोड़कर कहीं और निवास करो। श्रीकृष्ण के कहने पर कालिया नाग परिवार सहित यमुना नदी छोड़कर कहीं और चला गया।*
*इनके अलावा कंबल, शंखपाल, पद्म व महापद्म आदि नाग भी धर्म ग्रंथों में पूज्यनीय बताए गए हैं।*
➡
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
एकादशी
बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी
गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी
प्रदोष
गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
अमावस्या
20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)
पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार
मेष -
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रह सकता है। कुछ मामले में आपके लिए सफलता तो कुछ में असफलता रह सकता है। कोई अपना ही आपको बातों में उलझाकर आपका फायदा उठा सकता है। अपना काम ईमानदारी से करते रहें, आपको किसी की बात से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। परिस्थिति का समय के साथ हल मिल जाएगा, जितना उसके लिए परेशान होंगे उतना ही अपने लिए बाधाएं उत्पन्न करेंगे।
वृष -
आज का दिन अच्छा रहेगा, अगर कोई निर्णय लेना है तो आज ले सकते हैं। निजी जीवन और कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज सफलता मिलने के संकेत हैं, लेकिन स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। यदि कोई प्रोजेक्ट आरम्भ कर रहे हैं तो संसाधन की कोई कमी नहीं होगी। एक समय में एक ही काम करें पूरे फोकस के साथ, जल्द ही सफलता मिलेगी। धन लाभ के योग हैं।
मिथुन
आज का समय आपके लिए खुद पर इंवेस्ट करने का है। अपनी कुछ बातों पर आपको सुधार करने की आवश्यकता महसूस हो सकती है। आपके व्यवहार में परिवर्तन आ सकता है। इससे आपको कुछ समय बाद लाभ ही होगा। इसलिए, परिवर्तन को सकारात्मक नजरिए से ही देखें। आपको अपनी योग्यता पर भरोसा रखते हुए, बेहतर काम करने के लिए खुद को प्रेरित करें। आप अपने आप में इतना ना खो जाएं कि दूसरों के अधिकारों और मामलों का ध्यान ना रखें। सभी को महत्व दें।
कर्क -
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष फैसले लेने का रह सकता है। ये आपके लिए दुविधापूर्ण भी रह सकता है लेकिन आपको धैर्य से काम करना होगा। यह ध्यान रखें की आपका निर्णय और आपकी सोच नज़दीकी फायदे की बजाय लम्बे समय तक के फायदे की होनी चाहिए। अपने आप में स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता है और अपने भावों को नियंत्रण में रखने का भी प्रयास करें।
सिंह
आज का दिन उन लोगों के लिए अच्छा हो सकता है, जो अपने लिए किसी पार्टनर की तलाश में हैं। कुछ लोगों के साथ आपकी नोंकझोंक हो सकती है। किसी की बातों को दिल पर न लें। आज कार्यों में विलम्ब हो सकता है, कुछ बाधा उत्पन्न हो सकती है, तनाव न लें, अपने प्रयास निरंतर करते रहें। निजी जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो की भविष्य में आपके विचारों पर सकारत्मक प्रभाव डालेगा। सकारात्मक दृष्टिकोण बनाएं रखें।
कन्या -
आज का दिन दिलचस्प रहेगा। किसी नए व्यक्ति से मुलाकात होगी जिससे भविष्य में अच्छे सम्बन्ध स्थापित होंगे। परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी, बीती बातों को लेकर अत्यधिक परेशान न हों। जीवन में जो गतिहीनता आ गई थी वह जल्द ही दूर होगी। आपको अच्छे अवसर मिल रहे हैं, उनका पूरा लाभ उठाएं। आज स्थान परिवर्तन का कोई अवसर मिल सकता है। रिश्तों में थोडा संयम बनाए रखें।
तुला -
आज का दिन आपके लिए उन फैसलों या बातों का सामना करने का है, जो आप कुछ समय से टालने की कोशिश कर रहे थे, या उनसे बच रहे थे। आपको आज वास्तविक परिस्थितियों के बारे में विचार करना ही होगा। चीजों को टालना आपको भारी पड़ सकता है। किसी भी परिस्थिति में अपने बारे में अवश्य सोचें और निर्णय लेते समय गिल्टी न महसूस करें। कभी कभी एक अच्छे भविष्य के लिए निर्भयता से कदम उठाने चाहिए।
वृश्चिक -
आज आप किसी मामले में को लेकर अलग-अलग विचारों में उलझे रह सकते हैं। किसी निर्णय को लेकर परेशान न हों, उसके बारे में पूरी जानकारी मिलने तक का इंतज़ार करें। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। आज अपने मूड स्विंग पर नियंत्रण रखें। आज भावनाओं की अधिकता रहेगी जिस कारण आज लिया हुआ निर्णय गलत भी हो सकता है। अपने गुस्से को शांत रखने का प्रयास करें। अपने आत्मविश्वास में आज कमी न होने दें।
धनु -
आज का दिन आपके लिए फिजूल की बहस से बचने और पुरानी बातों को भूलने का है। समय विपरीत हो सकता है। परिस्थिति आपके अनुसार नहीं होगी परन्तु इतनी बुरी भी नहीं की आपको कोई परेशानी हो। व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। अपनी ऊर्जा और आइडियाज को उचित दिशा में लगाएं। पुरानी बातों को सोचने से कोई लाभ नहीं। वर्तमान स्थिति को स्वीकार करें क्योंकि वर्तमान में ही भविष्य का निर्माण होता है।
मकर -
आज आप फिजूल परेशानियों में उलझे रह सकते हैं। इस कारण आपके मन में तनाव बढ़ेगा और सेहत पर भी नकारात्मक असर होगा। आपके जीवन में बहुत से निहित वरदान हैं, उन्हें पहचानने के प्रयास करें, केवल परेशानियों पर फोकस न करें। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यर्थ की परेशानियों में अपना दिन न खराब करें। आज परिवार में संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकते हैं, इनसे प्रभावित न हों और अपना संयम बनाकर रखें।
कुम्भ -
आज आप अपने विचारों को व्यक्त करने में थोड़ी परेशानी का सामना कर सकते हैं। इस कारण आपको कुछ घुटन सी भी रहेगी। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें, उचित समय का इंतज़ार करें। दूसरों के विचारों और बातों से इतना प्रभावित न हों की आपकी सेहत पर असर हो। कुछ समय से चली आ रही परेशानी जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ रहा है, उसका हल जल्द ही मिल जाएगा। थोड़ा समय मेडिटेशन के लिए जरूर निकालें।
मीन -
आज का दिन आपके लिए पुराने झगड़ों और गलतफहमियों से मुक्ति मिलने का है। आप अपना पूरा ध्यान काम पर लगाएंगे और बाकी अन्य गैर-जरूरी चीजों से आपका फोकस हट सकता है। अपने व्यापार या व्यवसाय के विस्तार को लेकर किसी योजना पर आप गंभीरता से विचार कर सकते हैं। मन से किसी भी प्रकार के भय को मिटा दें। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आयेंगे
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है।
आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।
बुधवार, 22 जुलाई 2020
कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित युवती के साथ डॉक्टर ने किया रेप का प्रयास
अलीगढ़। दीनदयाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती युवती के साथ मंगलवार की देर रात वहीं पर तैनात डॉक्टर ने रेप का प्रयास किया। सुबह मामला सामने आने पर अफसरों में खलबली मच गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ विभागीय एक्शन लेने की भी तैयारी प्रांरभ हो गई है।
शहर के नौरंगाबाद निवासी 28 वर्षीय युवती गाजियाबाद में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। गाजियाबाद जिला अस्पताल में कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों ने उसे डीडीयू अस्पताल अलीगढ़ में भर्ती कराया था। यहां स्टाफ ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के बजाय क्वारंटाइन में रखकर जांच के लिए सैंपल भेज दिया। मंगलवार रात कोविड-19 वार्ड एल-2 में तैनात डॉक्टर तुफैल अहमद क्वारंटाइन वार्ड में पहुंच गए। आरोप है कि डॉक्टर ने बेड नंबर 16 पर भर्ती युवती के साथ जांच के नाम पर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने इसकी जानकारी रात में ही परिजनों दी। पीड़िता का कहना है कि बुधवार सुबह भी डॉक्टर वार्ड में पहुंचा और फिर से दुष्कर्म का प्रयास किया।
लव जेहाद की कहानी एसे पहुंची खौफनाक अंजाम तक
मेरठ । लव जेहाद की कहानी एसे खौफनाक अंजाम तक पहुंचेगी इसका अंदाजा कभी प्रिया को नहीं रहा होगा। मां बेटी की हत्या के मामले में एक ऑडियो वायरल होने के बाद परतापुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम को लाइन हाजिर कर दिया है। परतापुर थानाक्षे़त्र के भूड़बराल में बिहार निवासी शमशाद ने मोदीनगर निवासी प्रिया को धर्म छिपाकर अपने प्रेमजाल में फंसा और फिर दुष्कर्म के बाद शादी कर ली। इस बीच जब प्रिया को हकीकत मालूम चली तो शमशाद ने मां और बेटी को बेरहमी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, उसने शवों को अपने घर के ही बेडरूम में गड्ढा खोदकर दबा दिया। इस बीच मृतका की सहेली चंचल ने इस प्रकरण को लेकर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। वही महिला और परतापुर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम के बीच इस मामले को लेकर हुई बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो गया। जिसमें इंस्पेक्टर क्राइम भूपेंद्र सिंह महिला को धमकाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं।
दरअसल, प्रिया और उसकी बेटी से बातचीत नहीं होने पर सहेली चंचल ने पुलिस से संपर्क किया था। उसने पुलिस को आरोपी शमशाद पर कार्रवाई करने की बात कहीं लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शमशाद ने पहले नाम बदलकर प्रिया नाम की महिला से दोस्ती की। फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला से शादी कर ली। शमशाद ने पुलिस पूछताछ में महिला और उसकी बेटी की हत्या करना कबूल कर लिया है। आरोपी को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं। परतापुर थाना क्षेत्र के भूडबराल गांव निवासी शमशाद ने पहले मां-बेटी की हत्या की। फिर इसके बाद दोनों के शवों को अपने कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया। वहीं 115 दिन बाद मां बेटी के कंकाल बरामद हुए हैं। 28 मार्च 2020 को शमशाद और प्रिया के बीच मारपीट हो गई। जिसमें आरोपी शमशाद ने पहले प्रिया और फिर उसकी बेटी कशिश की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसमें शमशाद की पहली पत्नी अफसाना का भाई भी शामिल था। जीजा और साले ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपियों ने परतापुर थाने में प्रिया की सहेली चंचल निवासी मोदीनगर पर प्रिया को गायब करने का आरोप लगा दिया। शमशाद नाम का आरोपी युवक तकरीबन चार साल से इस महिला को अपने साथ रखे हुए था। चार साल तक महिला और उसकी बेटी को ये पता ही नहीं था कि उसका असली नाम शमशाद है. जब महिला को पता चला तो बताया जाता है कि बीती 28 मार्च को ही आरोपी ने दोनों को मार डाला और लाश घर के आंगन में ही दफन कर दी। पुलिस का दावा है कि इस मामले में एक टीम बिहार भी रवाना कर दी गई है। क्योंकि मुख्य आरोपी शमशाद बिहार का रहने वाला है। मेरठ पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द मुख्य आरोपी शमशाद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन सवाल ये कि अगर वक्त रहते पुलिस चेत जाती और इस गंभीर मामले को हल्के में न लेती तो शायद मां-बेटी आज ज़िन्दा होते।
काल सर्प दोष से मुक्ति दिलाएगी शुभ नाग पंचमी
नाग पंचमी का त्यौहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है. पंचमी तिथि का स्वामी नाग को माना गया है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. इस दिन पूजा करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम होता है. इसलिए नाग पंचमी के दिन नाग पूजन का बहुत महत्व माना गया है. मान्यता है कि इस दिन सर्पों को दूध से स्नान और पूजन कर दूध से पिलाने से अक्षय-पुण्य की प्राप्ति होती है.राहु और केतु के कारण इस दोष का निर्माण होता है. नाग पंचमी की पूजा से राहु- केतु की अशुभता दूर होती है. काल सर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति के जीवन में बाधाएं समाप्त नहीं होती हैं. शिक्षा, करियर, जॉब और बिजनेस में हमेशा परेशानी बनी रहती है. व्यक्ति को कोई भी चीज आसानी से प्राप्त नहीं होती है उसे हर चीज को पाने के लिए दूसरों की तुलना बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ता है.
पुराणों में मान्यता है कि नागपंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने से काल सर्प दोष से पीड़ित जातकों को दोषों से छुटकारा मिलता है। शिवलिंग के ऊपर तांबे, चांदी से निर्मित नागों की पूजा करने का विधान है। हर साल मंदिर में विधिवत कालसर्प दोष पूजा का आयोजन किया जाता था। इस साल कोरोना महामारी के चलते मंदिर बंद होने से काल सर्प दोष पूजा-अनुष्ठान को स्थगित कर दिया गया है।
ज्योतिषी के अनुसार किसी भी जातक की जन्म कुंडली में एक दोष होता है, जिसे सर्प दोष कहा जाता है। हालांकि इस दोष का सांपों से कोई लेना-देना नहीं होता। कालसर्प दोष, राहु-केतु जनित दोष है। राहु का मुख सर्प के समान होने से यह सर्प दोष के नाम से प्रचलित हो गया है।
सर्प योनि से मुक्ति
भविष्य पुराण में उल्लेखित है कि जिन लोगों की मृत्यु सर्पदंश से होती है वे सर्प योनि में जन्म लेते हैं। नागपंचमी पर पूजा करने से उनके पूर्वजों को सर्प योनि से छुटकारा मिलता है।
निम्न मंत्र जपें
नागदेवता के मंत्र 'ऊँ नवकुलाय विदमहे, विषदंताय धीमहि, तन्नो सर्प प्रचोदयात' का 11 बार जाप करने से सांप के काटने का भय दूर होता है।
शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक
नागपंचमी पर जल, शहद, दूध मिश्री, दही, घी यानी पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें।
पूजा विधि
नाग पंचमी के दिन पूजा के साथ ही व्रत का संकल्प लें और अपने हाथों से मिट्टी के नाग या चित्र बनाकर एक चौकी पर स्थापित करें. नाग देव की हल्दी, रोली, अक्षत और पुष्प अर्पित कर पूजा करें. इसके बाद कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर भोग लगाएं. इसके बाद नाग की आरती उतारें और शिव आरती का पाठ करें.
नाग पंचमी की पूजा का समय
नाग पंचमी पूजा मुहूर्त: 05:38:42 से 08:22:11 तक (25)
अवधि: 2 घंटे 43 मिनट
हरियाली तीज के बारे में ये जानते हैं आप
हरियाली तीज है. इस बार हरियाली तीज 23 जुलाई दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. हरियाली तीज तृतीया तिथि 22 जुलाई को शाम 07 बजकर 23 मिनट से आरम्भ होकर 23 जुलाई को शाम 05 बजकर 02 मिनट तक रहेगी. इस दौरान 23 की सुबह सुविधानुसार पूजा करना श्रेष्ठ रहेगा.
भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने 107 जन्म लिए थे. धार्मिक मान्यता है कि मां पार्वती के कठोर तप और उनके 108वें जन्म में भगवान शिव ने देवी पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से इस व्रत की शुरुआत हुई. इस दिन जो सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं, उनका सुहाग लंबे समय तक बना रहता है.
सावन माह में भगवान शिव की पूजा तो होती ही है इसके अलावा भी कई त्योहार सावन के माह में मनाए जाते हैं. सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज या श्रावणी तीज का पर्व मनाया जाता है. हरियाली तीज के मौके पर हर तरफ हरियाली की छटा छा जाती है. महिलाए पेड़ों पर इस दिन झूला झूलते हुए मधुर गीत गाती हैं.
सावन में जब प्रकृति ने हरियाली की चादर ओढ़ी होती है तब हर किसी के मन में मोर नाचने लगते हैं| पेड़ों की डाल में झूले पड़ जाते हैं| सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत ही महत्वपूर्व है| आस्था, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है| चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं| इस मौके पर महिलाएं झूला झूलती हैं, गाती हैं और खुशियां मनाती हैं|
सुबह उठ कर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद मन में पूजा करने का संकल्प लें और 'उमामहेश्वरसायुज्य सिद्धये हरितालिका व्रतमहं करिष्ये' मंत्र का जाप करें| पूजा शुरू करने से पूर्व काली मिट्टी से भगवान शिव और मां पार्वती तथा भगवान गणेश की मूर्ति बनाएं| फिर थाली में सुहाग की सामग्रियों को सजा कर माता पार्वती को अर्पण करें| ऐसा करने के बाद भगवान शिव को वस्त्र चढ़ाएं| उसके बाद तीज की कथा सुने या पढ़ें| महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती है. इसके बाद कल व्रत रखेंगी. इस दौरान घेवर, फेनी और सेवईयों का प्रचलन अधिक है. तीज से एक दिन पहले बहनों और बहुओं को सिंघारा दिया जाता है. इसमें वस्त्र, सौभाग्य सामग्री, घेवर, फेनी, फल आदि झूल-पटरी शामिल होता है. हरियाली तीज को ठाकुरजी को भी मालपुओं का भोग निवेदित किया जाता है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, कहा जाता है कि हरियाली तीज के दिन सावन में भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. इसका वर्णन शिवपुराण में भी मिलता है, इसलिए इस दिन सुहागिन महिलाएं मां पार्वती और शिवजी की आराधना करती हैं, जिससे उनका दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहे. उत्तर भारत के राज्यों में तीज का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. अच्छे वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी कन्याएं भी इस दिन व्रत कर सकती हैं.
अशोक सिंघल को समाजवादी चिकित्सा सभा का अध्यक्ष बनने पर बधाईयों का तांता
मुजफ्फरनगर । जनपद के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक ,आई एम ए मुज़फ्फरनगर के पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक सिंघल एम एस को समाजवादी चिकित्सा सभा का जनपद मुज़फ्फरनगर अध्यक्ष मनोनीत होने पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है l डॉ सिंघल ने कहा कि वे पूरे मनोयोग से इस जिम्मेदारी को पूरा करेंगे।
न्यायालयों में दो दिन और नो वर्क रहेगा
मुजफ्फरनगर। न्यायालय परिसर में कोरोना का मामला मिलने के बाद अब बार संघ ने अगले दो दिन और नो वर्क का ऐलान किया है।
इस बाबत जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीर हैदर काजमी तथा महासचिव प्रदीप कुमार मलिक ने आज जारी सूचना में सभी अधिवक्ताओं को सूचित किया है दिनांक 23 व 24-7-2020 को कचहरी में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता न्यायालयों फोरम आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि कोई कचहरी नहीं न आएं सभी घरों पर रहे आपका जीवन हमारे लिए अमूल्य है।
प्रधानमंत्री मोदी की शरण में पहुंचे काँग्रेस के गहलोत
नई दिल्ली l राज्य में अपने पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के साथ 18 विधायकों के बागी होने के बाद सरकार बचाने के संकट से जूझ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखते हुए राजस्थान सरकार को अस्थिर करने के प्रयास आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त के जरिए सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है।
19 जुलाई को लिख गए इस पत्र में गहलोत ने लिखा- "मुझे नहीं पता कि किस हद तक आपको यह सब जानकारी में है अथवा आपको गुमराह किया जा रहा है। इतिहास ऐसे कृत्य में भागीदार बनने वालों लोगों को काफी माफ नहीं करेगा।" राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है, "मुझे पूरा विश्वास है कि अंतत: सच्चाई के साथ-साथ स्वस्थ परंपराओं एवं संवैधानिक मूल्यों की जीत होगी और हमारी सरकार सुशासन देते हुए अपना कार्यकाल पूरा करेगी।"
गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत बीजेपी नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि वे सभी कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ इस कृत्य में शामिल हैं। गहलोत ने पत्र में आगे कहा, “कुछ समय से लोकतंत्रित तरीके से चुनी हुई सरकारों को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। यह जनादेश और संवैधानिक मूल्यों का खुला उल्लंघन है। कर्नाटक और मध्य प्रदेश इसका उदाहरण है।”
मुख्यमंत्री गहलोत ने सचिन पायलट पर बीजेपी के साथ मिलकर षडयंत्र कर मध्य प्रदेश की तर्ज पर सरकार गिराने का आरोप लगाया है, जहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होते हुए मार्च के महीने में कमलनाथ की सरकार गिरा दी थी।गहलोत ने लिखा, "ऐसे समय में जब हमारी प्राथमिकता लोगों के जीवन और उनकी आजीविका की रक्षा करना है, राज्य सरकार को गिराने में केन्द्र मुख्य साजिशकर्ता बन गया है।"
उन्होंने कांग्रेस के बागी भंवरलाल शर्मा का भी नाम लिया, जो सचिन पालयट के गुट में हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विधायक को गजेन्द्र शेखावत के साथ टेप में घूस के लिए चर्चा करते हुए सुना जा सकता है। कांग्रेस की तरफ से केन्द्रीय मंत्री पर आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। गहलोत ने पत्र में लिखा कि उसी विधायक ने इससे पहले बीजेपी सरकार को भी अस्थिर करने का प्रयास किया। उन्होने दावा करते हुए कहा कि उस वक्त उन्होंने लोकतांत्रिक तरीसे से चुनी हुई सरकार को गिराने का विरोध किया था।
ऐसे समय में जब मामला कोर्ट में है और राजस्थान संकट पर कोर्ट का फैसला एक बड़ा गेम चेंजर हो सकता है, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से पत्र पीएम मोदी लिखा जाना एक प्रत्याशित कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
Featured Post
मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी
मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...