बुधवार, 22 जुलाई 2020

न्यायालयों में दो दिन और नो वर्क रहेगा


मुजफ्फरनगर। न्यायालय परिसर में कोरोना का मामला मिलने के बाद अब बार संघ ने अगले दो दिन और नो वर्क का ऐलान किया है।
इस बाबत जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीर हैदर काजमी तथा महासचिव प्रदीप कुमार मलिक ने आज जारी सूचना में सभी  अधिवक्ताओं को सूचित किया है दिनांक 23 व 24-7-2020 को कचहरी में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता न्यायालयों फोरम आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे  सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि कोई कचहरी नहीं न आएं सभी घरों पर रहे आपका जीवन हमारे लिए अमूल्य है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...