गुरुवार, 23 जुलाई 2020

कश्मीर में छह दिन का पूर्ण लॉक डाउन

नई दिल्ली. देश में फैले कोरोना वायरस के कारण कश्मीर समेत कई राज्यों में लाक डाउन लॉकडाउन लगाए गए हैं. किसी राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन है तो कहीं आंशिक. बिहार, सिक्किम, नागालैंड में 31 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन है. वहीं, पश्चिम बंगाल में हर हफ्ते दो दिन लॉकडाउन लगेगा. इसके साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया जाएगा.  वहीं मणिपुर में भी  23 जुलाई यानी गुरुवार दोपहर 2 बजे से लॉकडाउन लगाया जा रहा है .जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बांदीपोरा जिले को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी में छह दिन का पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से लॉकडाउन लागू होगा. छह दिन बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. घाटी में कोविड-19 के 502 नए मामले सामने आए हैं.


आपदा प्रबंधन दिशानिर्देशों के अनुसार कृषि, बागवानी और निर्माण गतिविधियां जारी रहेंगी. माल वाहक, एलपीजी और तेल टैंकरों की आवाजाही भी जारी रहेगी. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट किया, ‘‘ बांदीपोरा को छोड़कर कश्मीर संभाग के सभी ‘रेड’ (जोन) जिलों में कल शाम से 27 जुलाई 2020 सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा.’ इस बार पश्चिम बंगाल मं प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के देखते हुए पूरे राज्य में सप्ताह में दो दिन- गुरुवार और शनिवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...