मेरठ । परतापुर में लव जेहाद में हुए डबल मर्डर केस के सनसनीखेज खुलासे और आरोपी के पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार करने के बाद बीती रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर को जेसीबी से तहस नहस कर दिया।
ज्ञात हो कि मेरठ में रह रहे बिहार निवासी शमशाद ने मोदीनगर की रहने वाली प्रिया से दोस्ती की। उसने प्रिया को अपना नाम अमित गुर्जर बताया था। शमशाद ने प्रिया को प्रेमजाल में फंसाया और फिर दुष्कर्म के बाद शादी कर ली। इसके बाद प्रिया और उसकी बेटी को मेरठ के परतापुर में अपने साथ रहने के लिए बुला लिया। हकीकत सामने आने पर शमशाद प्रिया से मारपीट करने लगा। वहीं दोनों में अनबन हो गई। बताया गया कि 28 मार्च 2020 को शमशाद और प्रिया के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद आरोपी शमशाद ने पहले प्रिया और फिर उसकी बेटी कशिश की गला घोंटकर हत्या कर दी और शवों को अपने घर में ही दबा दिया। ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें