मुजफ्फरनगर। आज दिन निकलते ही थानां सिविल लाइन पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान बझेडी फाटक के पास से 01 लुटेरे अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक बाइक, तमंचा, कारतूस व एक लाख 30 हजार रूपये की नकदी बरामद की है। उक्त नकदी 2 दिन पूर्व ही एक दवाई की एजेंसी से दिनदहाडे लूटी गयी थी। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में काम्बिंग भी की थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। थाना प्रभारी सिविल लाइन डीके त्यागी ने बताया कि बाइक सवारों को रोकने के प्रयास में बदमाशों की ओर से फायरिंग की गयी जिसमें हमारा एक सिपाही इसरार घायल हो गया है। डीके त्यागी ने बताया कि दो बदमाश मौके से फरार हो गये है जबकि एक पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पकडे गये घायल बदमाश ने अपना नाम जोनी उर्फ शुभम पुत्र राकेश निवासी सुन्हेटी खरखडी थाना गंागलहेडी जनपद सहारनपुर बताया है। उसने बताया कि उसने 21 जुलाई को सिविल लाइन क्षेत्र में महावीर चौक के निकट स्थित देव एन्टरप्राईजेज नामक दवाई एजेंसी में घुसकर वहां के कर्मचारियों को आतंकित करते हुए डेढ लाख की नकदी लूट ली थी । कैमिस्ट एसोसिएशन पुलिस प्रशासन का हृदय से आभार जताया है।पुलिस मुठभेड में थाना सिविल लाइन पर नियुक्त का0 इसरार भी घायल हुआ है। घायल आरक्षी व अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।
मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाश लुटेरे का नाम जौनी उर्फ शुभम पुत्र राकेश निवासी सुनहटी खडखडी थाना गांगलहेडी जनपद सहारनपुर बताया जा रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें