सोमवार, 13 जुलाई 2020

विवि परीक्षा निरस्त करने की मांग

मुज़फ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने प्रदेश में लगातार बढ़ती हुई कोरोना महामारी के बीच राज्य के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के स्नातक व परा स्नातक छात्रों के स्वास्थ्य की चिन्ता न करते हुए अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के आयोजन को जरूरी बताने के यू जी सी के निर्णय को नितान्त अव्यवहारिक करार दिया है।


उन्होंने कहा कि यदि अन्तिम वर्ष के छात्रों की भी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं तो बढ़ती हुई महामारी की दृष्टि से उनके स्वास्थ्य के लिए भी यह निर्णय खतरनाक सिद्ध हो सकता है। इस संबंध में देश के कई राज्यों ने परीक्षा कराने के यू जी सी के निर्णय को गलत बताते हुए परीक्षा कराने से मना कर दिया है !


अभिषेक चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार जहाँ एक ओर सप्ताह में दो दिन के लाक डाउन की निरन्तरता का निर्णय कर रही है तो वहीं दूसरी ओर यदि परीक्षाओं का आयोजन होता है तो इससे कोरोना जैसी बीमारी को फैलने में मदद मिलेगी । सरकार को यह भी देखना चाहिए कि छात्रगण अपने अपने घरों को जा चुके हैं और कई महीने से कोरोना की भयावह स्थिति से चिन्तित होने के फलस्वरूप शैक्षिक वातावरण से दूर हैं।आवागमन के साधन भी सुचारु रूप से उपलब्ध नहीं हैं।     


रालोद प्रवक्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से माँग करते हुए कहा कि भीषण महामारी को दृष्टिगत रखते हुए छात्र हित को ध्यान में रखकर निर्णय लें और विगत सेमेस्टरों के परीक्षाफल के आधार पर स्नातक व परा स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों का परीक्षा फल जारी करने का निर्णय लेकर परीक्षाओं को निरस्त करने का आदेश जारी करें। 


न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल में बच्चों को मिली उत्कृष्ट सफलता

मुज़फ्फरनगर।   आज कक्षा 12 सीबीएसई का परिणाम घोषित किया गया। इस परिणाम में परिक्रमा मार्ग स्थित न्यू होराइजन स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने और अपने शिक्षकों की मेहनत का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों में साइंस ग्रुप में नेपांक्षी शर्मा ने 95.8% वासु मित्तल ने 95.6% तनिशी ने 93% इशिका गोयल ने 87.2 परसेंट अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है साथ ही वाणिज्य ग्रुप में नंदिनी ने 87.4 परसेंट हितेश धीमान ने 76.8 परसेंट तथा अतिशय जैन ने 72% अंक प्राप्त करके स्कूल का गौरव बढ़ाया है स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी मित्तल ने स्कूल का नाम रोशन करने वाले सभी विद्यार्थियों शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी तथा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 


शारदेन पब्लिक स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

मुजफ्फरनगर। सीबीएसई की कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। शारदेन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए सफलता के झंडे गाड़ दिए।


जानिए कब आएगा सीबीएसई 10th का परीक्षा परिणाम


नई दिल्ली. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान सोमवार 13 जुलाई को कर दिया गया है. इस साल देशभर के 88.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 12वीं में इस बार 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. कोरोना वायरस के चलते रिजल्ट जारी करने में करीब दो महीने की देरी हुई. हालांकि अब जबकि 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है, तो अब सभी की निगाहें बोर्ड के दसवीं के परिणाम पर है. ​इस बार दसवीं की परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर दसवीं के परिणाम कब घोषित हो सकते हैं.


सीबीएसई बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान 15 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने की बात कही थी. ऐसे में माना जा रहा था कि बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे एकसाथ घोषित करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यही वजह है कि अब इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई के दसवीं के नतीजों का ऐलान मंगलवार यानी 14 जुलाई को कर दिया जाएगा.


रोटरी क्लब व्यम ने किया जूम से अधिष्ठापन समारोह

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर( व्यम)द्वारा ZOOM पर प्रथम बार अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष रोटेरियन अजय सिंघल, सचिव रोटेरियन राजेश गोयल और कोषाध्यक्ष रोटेरियन अमित गोयल ने ली शपथ उनके नए बोर्ड के सदस्यों के द्वारा साथ ली गई शपथ क्लब सत्र 2020-21 के अधिष्ठापन समारोह में अधिकारी डी। जी। RTN। मनीष शारदा जी, RAG Rtn। आकाश बंसल जी और ZAG Rtn। उमेश गोयल जी ने अपनी अमूल्य उपस्थिति के साथ इस अवसर पर हमारे क्लब के सभी नए रोटेरियन मेंबरों का स्वागत किया व डीजी रोटेरियन मनीष शारदा जी द्वारा क्लब बोर्ड के सभी मेंबरों को शपथ दिलवाई व हमारे क्लब का मार्गदर्शन किया


श्रीराम काॅलेज बीजेएमसी का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत


मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बी0जे0एम0सी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्याल का नाम रोशन किया है। 


बीजेएमसी तृतीय सेमेस्टर में 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहने वाली ज़बी नाज ने अपनी सफलता पर बोलते हुए कहा कि श्रीराम काॅलेज में शिक्षा प्राप्त करना विद्यार्थियों के भविष्य को सॅंवारने के लिये बहुत ही बेहतर शैक्षिक मंच है। जबी ने कहा कि साधारण से परिवार से होते हुये भी माता-पिता ने शिक्षा के लिये हमेशा से ही प्रेरित किया है। बच्चपन से ही टीवी पत्रकार बनने का सपना लिये श्रीराम काॅेलेज में गत वर्ष पत्रकारिता एवं जनसचार पाठयक्रम में दाखिला लिया था, जिसकें बाद से लेखन कौशल एवं वाॅक कौशल मंे तो सुधार हुआ ही साथी ही आत्मविश्वास में भी बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रवक्ताओं के अनुभव एवं मार्गदर्शन ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण सिद्ध हुये है। साथ ही लाइब्रेरी में पत्रकारिता एवं जनसंचार से संबंधित विश्व स्तरीय लेखकों एवं शिक्षकों की पुस्तकों द्वारा अध्ययन भी बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है।


72.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही वन्दना ने अपनी सफलता पर बोलते हुये कहा कि संस्थान, विभाग एवं प्रवक्ताओं द्वारा उपलब्ध उच्चस्तरीय शैक्षिक संसाधन और मार्गदर्शन के साथ-साथ माता-पिता का पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद ही सफलता का मूल-मंत्र रहा। 


72.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे सौरभ शर्मा ने अपनी सफलता पर कहा कि विभाग द्वारा पत्रकारिता एवं जनसंचार से संबंधित समय-समय पर कार्यशाला आयोजित होती रहती है, जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभागिता से ज्ञान वर्धन तो होता ही साथ ही विषयगत जानकारी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम लाने में कारगर साबित होते हंै।


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर विभाग के प्रवक्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि ये गौरवान्वित क्षण है कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के सभी सेमेस्टर के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर रहें हैं। श्रीराम काॅलेज के अध्यक्ष एन0जी0 मजूमदार ने विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुये कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी आज के दौर में विशेष मांग हैं। साथ ही इस क्षेत्र में जिम्मेदार, सजग एवं विवेकशील पत्रकारों एवं जनसंचारों की जरूरत हंै जो देश एवं समाज के उत्थान एवं विकास में कार्य करें। अतः पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों में पत्रकारिता के मूल्यों नैतिकता एवं सिद्धान्तो को विकसित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमारे लिये यह गर्व की बात है कि हमारे संस्थान से पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्राप्त कर हमारे विद्यार्थी देश के अलग-अलग मीडिया संस्थान में सेवा प्रदान कर राष्ट्रहित में कार्य कर रहे है। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता पर विभाग को बधाई देते हुये कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में प्रवक्ताओं का विशेष योगदान है। 


पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि यह संस्था पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रवक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में विद्यार्थियो को सशक्त बनाने के लिये निरन्तर कार्यरत है। जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी परीक्षा मे ंशानदार प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार से जुडे व्यवसायिक कौशल को भी विकसित कर अपने भविष्य को सशक्त बनाने के लिये कंेद्रित है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर है जरूरत है तो बस इतनी कि शैक्षिक संस्थान क्षेत्र में विद्यार्थियों को आगे बढने के लिये प्रेरित करे और उनकी क्षमताओं को विकसित कर नवआकार दें। 


इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी, एडमिशन इंचार्ज नीतू सिंह, विभाग की प्रवक्ता वैशाली रस्तोगी, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता तथा शिव कुमार ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।  


अमेरिका और चीन के बीच युद्ध का खतरा बढ़ा

नई दिल्ली l अमेरिका और चीन के बीच युद्ध का खतरा बढ़ रहा है. चीन की धमकी को देखते हुए अमेरिका अब अपने द्वितीय विश्‍वयुद्ध के समय के नौसैनिक अड्डे को आधुनिक बनाने में जुट गया है। अमेरिका प्रशांत महासागर में स्थित अपने वेक द्वीप पर बने नेवल बेस को आधुनिक बनाने में जुट गया है। यह द्वीप अमेरिका के हवाई और जापान के बीच में स्थित है। अमेरिका अपने गुआम में बने नेवल बेस और वेक द्वीप पर बने नेवल बेस से चीन और उत्‍तर कोरिया की हर हरकत पर नजर रख सकेगा। द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय वेक द्वीप समूह जापान और अमेरिका के बीच भीषण युद्ध का गवाह बना था।


यह प्रशांत महासागर में अमेरिका की एक रणनीतिक पोस्‍ट है जहां नौसैनिक आराम करते हैं और तेल तथा रिपेयर कराते हैं। हवाई न्‍यूज सर्विस केआईटीवी4 की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका वेक द्वीप के अड्डे को आधुनिक बनाने के लिए जोरशोर से गतिविधियां चला रहा है। यहां पर अमेरिकी वायुसेना के लिए आधारभूत ढांचे बनाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह अमेरिकी नेवल बेस चीन और उत्‍तर कोरिया के मध्‍यम दूरी की मिसाइलों की रेंज में नहीं आता है। इस द्वीप पर तीन किमी लंबा रनवे है। यहां पर लड़ाकू विमान आसानी से उतर सकते हैं। इस पूरे अड्डे को अब आधुनिक रूप दिया जा रहा है।


चीन साउथ चाइना सी पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कृत्रिम द्वीप बनाने के बाद चीन रणनीतिक रूप से बेहद अहम इस समुद्र में एक और नापाक कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। करीब 10 साल तक योजना बनाने के बाद चीन अब दक्षिण चीन सागर में एयर डिफेंस आइडेंटिफ‍िकेशन जोन बनाने जा रहा है। चीन अपने इस जोन में ताइवान और वियतनाम के नियंत्रण वाले द्वीपों को भी शामिल करने जा रहा है जिससे अमेरिका और पड़ोसी देशों के साथ उसका तनाव चरम पर पहुंच सकता है।


चीन जबरन यह दावा करता है कि वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया और ताइवान से सटा समुद्र तटीय इलाका उसका है। चीन ने दक्षिण चीन सागर में परासेल और स्‍पार्टले नाम से कृत्रिम द्वीपों की एक श्रृंखला बनाई है। इन द्वीपों पर चीन ने हवाई पट्टी बनाई है, फाइटर जेट, मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम और अन्‍य सैन्‍य साजो सामान तैनात किए हैं। चीन इन द्वीपों के पास व्‍यापक युद्धाभ्‍यास कर रहा है करीब 70 दिनों तक चलेगा। माना जा रहा है कि चीन यह युद्धाभ्‍यास अपने पड़ोसियों और ताइवान को डराने के लिए कर रहा है।


चीन की चुनौती से निपटने के लिए अमेरिका ने अपने दो परमाणु ऊर्जा से चलने वाले एयरक्राफ्ट कैरियर भेजे हैं। ये दोनों ही विमानवाहक पोत भी दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्‍यास कर रहे हैं। अमेरिका की जवाबी कार्रवाई बौखलाए चीन ने अब अपनी मिसाइलों का डर दिखाया है। भारत के खिलाफ जहर उगल रहे चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने अमेरिका को भी 'धमकी' दी है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि चीन की सेना की किलर मिसाइलें डोंगफेंग-21 और डोंगफेंग-25 अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर को तबाह कर सकती हैं। चीन की इस धमकी के बाद अमेरिका ने भी करारा जवाब दिया था।


छेड़छाड़ पर पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज, तनाव

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर पथराव के बाद सनसनी फैल गई । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मौके पर मौजूद हंगामा कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर दौड़ा लिया। घटना के बाद गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर में आज सुबह बंजारा समाज की एक युवती कूडा आदि डालने के लिए जा रही थी। आरोप है कि इसी बीच नंगला बुजुर्ग निवासी समुदाय विशेष के युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। बताया जा रहा है कि छेडछाड की सूचना मिलने पर कासमपुर के लोगां ने युवक को पकड लिया और उसकी धुनाई कर दी। उधर, जैसे ही युवक के परिजनों को इसका पता चला तो उनके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर आ गए। देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। हालांकि पथराव में किसी को गंभीर चोट आने की सूचना नहीं है, मगर तनावपूर्ण माहौल के चलते पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर हंगामा कर रहे लोगों को लाठियां फटकारते हुए दौड़ा लिया। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। घटना की सूचना पाकर क्षेत्र के प्रशासनिक तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।


सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित 


नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन  ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई नेशनल इंफ्रोमेटिक्स सेंटर, डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कम्यूनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार की टेक्निकल सपोर्ट के जरिए रिजल्ट दिखाता है। स्टूडेंट्स cbse.nic.in, www.results.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों को उनके स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड किए हुए ईमेल आईडी पर भी नतीजे भेजे जाएंगे।


जलाभिषेक से रोक हटाने के बाद प्रदर्शन की घोषणा वापस


मुज़फ्फरनगर। जिला प्रशासन द्वारा सावन के सोमवार को शिव चोक व सम्भलहेड़ा सहित मुख्य शिवालयों में जलाभिषेक से रोक हटाने के बाद  क्रांति सेना ने भूख हड़ताल व जनप्रतिनिधियों के घरों पर  प्रदर्शन करने की घोषणा वापस ले ली है। आज क्षेत्रीय कार्यालय पर पदाधिकारियो की बैठक में महासचिव मनोज सैनी ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए  श्रद्धालुओ से आह्वान किया कि वे किसी भी शिवालय में अधिक भीड़ न होने दे और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ही  जलाभिषेक करे। गौरतलब है कि सावन के पहले सोमवार को पुलिस  प्रशासन ने शिव चोक  ,सम्भल हेड़ा  सहित मुख्य शिवालयों पर  जलाभिषेक पर रोक लगा दी थी / जिसके विरोध में क्रांति सेना ने दो दिन पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जलाभिषेक की अनुमति देने के लिये ज्ञापन दिया था और चेतावनी दी थी कि अगर इस सोमवार को जलाभिषेक की अनुमति न दी गई तो क्रांति सेना के पदाधिकारी जबरन जलाभिषेक करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगें । बैठक में मुख्य रूप से  जिलाध्यक्ष  मुकेश त्यागी, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, जिला अध्यक्ष आई टी सेल, राजेश शर्मा, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष अखिलेश पूरी, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, सतीश कुमार, सत्य प्रकाश, संजय कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे ।


फंदे से लटका मिला बीजेपी विधायक का शव 


नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से बीजेपी विधायक देबेंद्र नाथ रॉय का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। बीजेपी का आरोप है कि विधायक की पहले हत्या की गई, उसके बाद फंदे से लटकाया गया है। खबर मिलने के बाद पुलिस वारदात की जगह पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। उत्तर दिनाजपुर के हेमताबाद में बीजेपी के विधायक देबेंद्र रॉय का शव घर से 1 किलोमीटर दूर एक दुकान के सामने बरामदे में लटका मिला है। फांसी के फंदे का दूसरा सिरा विधायक के ही हाथ था जिसे देखते हुए हत्या का संदेह जताया जा रहा है।  घर वालों का आरोप विधायक को मारकर लटकाया गया है। बीजेपी ने भी आरोप लगाया है कि राजनैतिक हिंसा के चलते विधायक की हत्या की गयी। 
बीजेपी और विधायक के परिजनों ने इस मामले में कई सवाल खड़े किए हैं। अब मामले में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी ममता सरकार पर निशाना साधा है। अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए राज्यपाल ने लिखा कि प्रदेश में राजनीतिक हिंसा और प्रतिशोध का अंत होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की मौत कई गंभीर सवाल उठाती है। इस मामले में हत्या की भी आशंका जताई जा रही है, ऐसे में इसकी पूरी निष्पक्ष जांच जरूरी है, ताकी सच्चाई उजागर हो सके। इस ट्वीट में उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को टैग किया है।


अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं

 


मुंबई. कोरोना वायरस से जुड़े मामले देश में बढ़ने के साथ-साथ अब घर में रह रहे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक भी पहुंच गए हैं. हाल ही में इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन  समेत बच्चन फैमिली के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं राहत की बात ये है कि सभी में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. हल्के लक्षणों के साथ नानावती अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ और अभिषेक का इलाज हो रहा है. वहीं अब तक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही थी, अब दोनों की जांच कर रहे डॉक्टर अंसारी ने आज फिर से उनका चेकअप किया है. उन्होंने जांच के आधार पर दोनों की सेहत पर बयान भी दिया है.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को लेकर हाल ही में विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में डॉक्टर अंसारी द्वारा दिए गए बयान का जिक्र किया गया है. पोस्ट के मुताबिक डॉक्टर समद अंसारी, जो कि नानावती अस्पताल में क्रिटिकल केयर के हेड हैं उन्होंने कहा- 'लगता है सब ठीक है. उनका ट्रीटमेंट काफी अच्छा चल रहा है. सीनियर एक्टर की हालत अभी स्थिर है और क्लीनिकली ठीक हैं. इस वक्त उनके लक्षण काफी हल्के हैं. उनके सभी अंग और भूख ठीक है. वैसे ही अभिषेक भी ठीक हैं.'


विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत को सौंपा समर्थन पत्र

 


जयपुर. राजस्‍थान में आए सियासी तूफान  के बीच, कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि 102 विधायकों ने सीएम गहलोत के समर्थन में पत्र सौंपा है. जानकारी के मुताबिक, डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट समर्थक 17 विधायक इसके बावजूद बैठक में शिरकत करने नहीं पहुंचे.
सूत्र ने यह भी बताया कि डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई की फिलहाल कोई योजना नहीं बनाई गई है, क्‍योंकि उन्‍होंने अभी तक पार्टी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सियासी मनमुटाव के बीच मुख्‍यमंत्री के समर्थकों ने जयपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय से सचिन पायलट के पोस्‍टर हटा दिए हैं. जानकारी के अनुसार, राजस्‍थान में सियासी तूफान के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए सचिन पायलट नहीं पहुंचे. इससे ठीक पहले सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई थी कि पर्यटन मंत्री विश्‍वेंद्र सिंह ने बैठक में शामिल नहीं होंगे. बताया जाता है कि उन्‍होंने पार्टी को इस बाबत सूचना देते हुए बताया है कि वह व्‍यक्तिगत वजहों के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे. वहीं, खबर है कि निर्दलीय विधायकों के आवास पर राजस्‍थान पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ, सचिन पायलट के बगावती तेवर के बाद राजस्‍थान कांग्रेस ने भी सख्‍त रुख अपना लिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी उन्‍हें बाहर का रास्‍ता भी दिखा सकती है. वहीं, मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता ने राजस्‍थान के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और सभी को एकजुट होकर इसे बचाना चाहिए.


सुप्रीम कोर्ट ने श्री पद्मनाभ मंदिर का दो लाख करोड़ का खजाना शाही परिवार को सौंपा 


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केरल के ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकार को बरकरार रखा। श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के मामलों के प्रबंधन वाली प्रशासनिक समिति की अध्यक्षता तिरुवनंतपुरम के जिला न्यायाधीश करेंगे। 
माना जाता है कि ये मंदिर देश के सबसे धनी मंदिरों में से है, जिसके पास दो लाख करोड़ के आसपास की प्रॉपर्टी है। साथ ही मंदिर के चारों ओर रहस्यों का भी घेरा है। इसके सातवें दरवाजे के पीछे भारी खजाना होने की बात है. लेकिन कई कारणों से अब तक ये दरवाजा खुल नहीं सका। मंदिर कब बना, इस पर कोई पक्का प्रमाण नहीं मिलता। इतिहासकार के अनुसार मंदिर लगभग 5000 साल पुराना है।  कोर्ट ने केरल उच्च न्यायालय के 31 जनवरी 2011 के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें राज्य सरकार से श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का नियंत्रण लेने के लिए न्यास गठित करने को कहा गया था। 
माना जाता है कि यह भारत का सबसे अमीर मंदिर है। कुछ साल पहले यह मंदिर तब चर्चा में आया था जब एक लाख करोड़ से अधिक का खजाना वहां मिला था, कहते हैं कि इससे कहीं अधिक वहां के तहखानों में बंद है। अब यह मंदिर एक बार फिर से चर्चाओं में है। 2016 में यहां से 186 करोड़ रुपये का सोना चोरी भी हो गया था। 
कहा जाता है कि 10 वीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण कराया गया था। हालांकि कहीं-कहीं इस मंदिर के 16वीं शताब्दी के होने का भी जिक्र है। लेकिन यह काफी साफ है कि 1750 में त्रावणकोर के एक योद्धा मार्तंड वर्मा ने आसपास के इलाकों को जीत कर संपदा बढ़ाई।
त्रावणकोर के शासकों ने शासन को दैवीय स्वीकृति दिलाने के लिए अपना राज्य भगवान को समर्पित कर दिया था। उन्होंने भगवान को ही राजा घोषित कर दिया था। मंदिर से भगवान विष्णु की एक मूर्ति भी मिली है जो शालिग्राम पत्थर से बनी हुई है।


अपनी राशि अनुसार सावन में ऐसे मनाए  भोले को, होगा कल्याण


भगवान आषुतोष के लिए श्रावण मास सबसे प्रिय है। ऐसे में पूरे सावन भर भोलेनाथ की कृपा बरसती है। इस बार कांवड यात्रा तो नहीं हो रही है, लेकिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए घर पर ही पूजा पाठ करके तमाम परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है।  शनि कि साढ़ेसाती से लेकर तमाम समस्याओं को लेकर भगवान शिव की अर्चना लाभकारी हो सकती है। पंडित आशुतोष मिश्र बताते हैं कि  सावन के हर सोमवार को शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना चाहिए और उसके पास ही बैठकर शनि के बीज मंत्र का जप करें। सुंदरकांड का पाठ करने से भी लाभ मिलता है। जानते हैं साल 2020 के सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आपको राशि अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए। 
मेष- राशि के जातकों को लोटे के जल में थोड़ा गुड़ मिलाकर भोलेबाबा का अभिषेक करना चाहिए। मासिक शिवरात्रि पर शिवजी की विशेष पूजा करनी चाहिए। आप शिवजी पर लाल फूल चढ़ाएं। 
वृषभ- शिवलिंग का अभिषेक करने के लिए  चांदी  या स्टील के लोटे का ही इस्तेमाल करें। वृषभ राशि के जातकों को शिवलिंग पर सफेद चंदन, दही, सफेद फूल और चावल चढ़ाना चाहिए, लाभ मिलेगा। 
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को भगवान शिव की पूजा तीन बेल के पत्तों से करनी चाहिए। आप शिवलिंग का अभिषेक करने के लिए गन्ने के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 कर्क- इस राशि के जातकों को घी से भगवान शिव का अभिषेक करने से विशेष लाभ मिलेगा। शिवजी को कच्चा दूध चढ़ाएं और सफेद चंदन का तिलक लगाएं। 
सिंह- सिंह राशि के जातकों को पानी में गुड़ मिलाकर शिव जी का अभिषेक करना चाहिए। भोलेनाथ को गेहूं चढ़ाने से भी आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी। 
कन्या- कन्या राशि के जातकों को भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद पाने के लिए गन्ने के रस से उनका अभिषेक करना चाहिए। आप उन्हें बेल के पत्ते और भांग के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। 
तुला- इस राशि के जातकों को भोलेनाथ की असीम कृकृपा पाने के लिए सावन माह में आने वाली मासिक शिवरात्रि पर शिवजी की विशेष पूजा करनी चाहिए। शहद, इत्र, फूलों से सुंगंधित किया हुआ जल या फिर तेल से उनका अभिषेक करें। 
वृश्चिक- इस राशि के जातक भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उन्हें पंचामृत से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए। 
धनु- आप केसर या हल्दी मिले दूध से शंकर भगवान का अभिषेक करें। बेल के पत्ते और पीले फूल भी आप उन्हें चढ़ाएं। 
मकर- मकर राशि के लोगों के लिए काले तिल से शिवजी का अभिषेक करना लाभकारी रहेगा।
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को काले तिल से भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए। इसके साथ ही आपको अभिषेक के लिए गंगाजल का इस्तेमाल करना चाहिए। 
मीन- इस राशि के लोगों को भगवान शिव की पूजा या शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय पीले रंग के फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए। शिवजी को पीली मिठाई का भोग लगाने से भी लाभ मिलेगा।


Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 14 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...