सोमवार, 13 जुलाई 2020

रोटरी क्लब व्यम ने किया जूम से अधिष्ठापन समारोह

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर( व्यम)द्वारा ZOOM पर प्रथम बार अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष रोटेरियन अजय सिंघल, सचिव रोटेरियन राजेश गोयल और कोषाध्यक्ष रोटेरियन अमित गोयल ने ली शपथ उनके नए बोर्ड के सदस्यों के द्वारा साथ ली गई शपथ क्लब सत्र 2020-21 के अधिष्ठापन समारोह में अधिकारी डी। जी। RTN। मनीष शारदा जी, RAG Rtn। आकाश बंसल जी और ZAG Rtn। उमेश गोयल जी ने अपनी अमूल्य उपस्थिति के साथ इस अवसर पर हमारे क्लब के सभी नए रोटेरियन मेंबरों का स्वागत किया व डीजी रोटेरियन मनीष शारदा जी द्वारा क्लब बोर्ड के सभी मेंबरों को शपथ दिलवाई व हमारे क्लब का मार्गदर्शन किया


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...