नई दिल्ली. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान सोमवार 13 जुलाई को कर दिया गया है. इस साल देशभर के 88.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 12वीं में इस बार 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. कोरोना वायरस के चलते रिजल्ट जारी करने में करीब दो महीने की देरी हुई. हालांकि अब जबकि 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है, तो अब सभी की निगाहें बोर्ड के दसवीं के परिणाम पर है. इस बार दसवीं की परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर दसवीं के परिणाम कब घोषित हो सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान 15 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने की बात कही थी. ऐसे में माना जा रहा था कि बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे एकसाथ घोषित करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यही वजह है कि अब इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई के दसवीं के नतीजों का ऐलान मंगलवार यानी 14 जुलाई को कर दिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें