सोमवार, 13 जुलाई 2020

जलाभिषेक से रोक हटाने के बाद प्रदर्शन की घोषणा वापस


मुज़फ्फरनगर। जिला प्रशासन द्वारा सावन के सोमवार को शिव चोक व सम्भलहेड़ा सहित मुख्य शिवालयों में जलाभिषेक से रोक हटाने के बाद  क्रांति सेना ने भूख हड़ताल व जनप्रतिनिधियों के घरों पर  प्रदर्शन करने की घोषणा वापस ले ली है। आज क्षेत्रीय कार्यालय पर पदाधिकारियो की बैठक में महासचिव मनोज सैनी ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए  श्रद्धालुओ से आह्वान किया कि वे किसी भी शिवालय में अधिक भीड़ न होने दे और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ही  जलाभिषेक करे। गौरतलब है कि सावन के पहले सोमवार को पुलिस  प्रशासन ने शिव चोक  ,सम्भल हेड़ा  सहित मुख्य शिवालयों पर  जलाभिषेक पर रोक लगा दी थी / जिसके विरोध में क्रांति सेना ने दो दिन पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जलाभिषेक की अनुमति देने के लिये ज्ञापन दिया था और चेतावनी दी थी कि अगर इस सोमवार को जलाभिषेक की अनुमति न दी गई तो क्रांति सेना के पदाधिकारी जबरन जलाभिषेक करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगें । बैठक में मुख्य रूप से  जिलाध्यक्ष  मुकेश त्यागी, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, जिला अध्यक्ष आई टी सेल, राजेश शर्मा, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष अखिलेश पूरी, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, सतीश कुमार, सत्य प्रकाश, संजय कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...