सोमवार, 13 जुलाई 2020

अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं

 


मुंबई. कोरोना वायरस से जुड़े मामले देश में बढ़ने के साथ-साथ अब घर में रह रहे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक भी पहुंच गए हैं. हाल ही में इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन  समेत बच्चन फैमिली के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं राहत की बात ये है कि सभी में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. हल्के लक्षणों के साथ नानावती अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ और अभिषेक का इलाज हो रहा है. वहीं अब तक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही थी, अब दोनों की जांच कर रहे डॉक्टर अंसारी ने आज फिर से उनका चेकअप किया है. उन्होंने जांच के आधार पर दोनों की सेहत पर बयान भी दिया है.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को लेकर हाल ही में विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में डॉक्टर अंसारी द्वारा दिए गए बयान का जिक्र किया गया है. पोस्ट के मुताबिक डॉक्टर समद अंसारी, जो कि नानावती अस्पताल में क्रिटिकल केयर के हेड हैं उन्होंने कहा- 'लगता है सब ठीक है. उनका ट्रीटमेंट काफी अच्छा चल रहा है. सीनियर एक्टर की हालत अभी स्थिर है और क्लीनिकली ठीक हैं. इस वक्त उनके लक्षण काफी हल्के हैं. उनके सभी अंग और भूख ठीक है. वैसे ही अभिषेक भी ठीक हैं.'


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...