मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर पथराव के बाद सनसनी फैल गई । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मौके पर मौजूद हंगामा कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर दौड़ा लिया। घटना के बाद गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर में आज सुबह बंजारा समाज की एक युवती कूडा आदि डालने के लिए जा रही थी। आरोप है कि इसी बीच नंगला बुजुर्ग निवासी समुदाय विशेष के युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। बताया जा रहा है कि छेडछाड की सूचना मिलने पर कासमपुर के लोगां ने युवक को पकड लिया और उसकी धुनाई कर दी। उधर, जैसे ही युवक के परिजनों को इसका पता चला तो उनके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर आ गए। देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। हालांकि पथराव में किसी को गंभीर चोट आने की सूचना नहीं है, मगर तनावपूर्ण माहौल के चलते पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर हंगामा कर रहे लोगों को लाठियां फटकारते हुए दौड़ा लिया। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। घटना की सूचना पाकर क्षेत्र के प्रशासनिक तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें