सोमवार, 13 जुलाई 2020

देवबंद में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म

सहारनपुर। देवबंद के नवजीवन नर्सिंग होम में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। मां व बच्चे स्वस्थ है। हालांकि एक बच्चे की गर्भ में मौत हो गई। 


महिला का उपचार करने वाली मंगलौर रोड स्थित नवजीवन नर्सिंग होम की चिकित्सक डॉ. शालिनी खुराना ने बताया मोहल्ला मीर की सराय निवासी महिला रोजी पत्नी हसीब के गर्भ में चार बच्चे पल रहे थे। महिला का इलाज मुजफ्फरनगर में चल रहा था। महिला द्वारा वहां अल्ट्रासाउंड कराने पर उसे पता चला एक बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई है।


उन्होंने बताया उनके पास जब महिला को लाया गया तो परिजन काफी घबराए हुए थे। शनिवार को किए ऑपरेशन में मृत बच्चे को गर्भ से बाहर निकाला। जबकि महिला ने तीन बच्चों (दो लड़के और एक लड़की) को एक साथ जन्म दिया।


बताया कि बच्चे व मां पूरी तरह स्वस्थ है। महिला को इससे पूर्व भी एक बच्चा है। महिला द्वारा तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म देने से अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ उत्साहित है । वहीं, परिवार के लोगों ने व अल्लाह का शुक्रिया अदा किया।


अमिताभ बच्चन के बंगले में कैसे पहुँचा कोरोना

मुंबई. अमिताभ बच्चन और उनके परिवार तक आखिर कोरोना कैसे पहुंच गया, इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. मार्च में देशभर में लॉकडाउन लग गया था और बीते दस दिन पहले तक फिल्म इंडस्ट्री में काम लगभग बंद पड़ा था. बच्चन परिवार भी लॉकडाउन के दौरान घर में था. फिर ऐसा क्या हुआ कि बच्चन परिवार तक कोरोना ने अपनी पहुंच बना ली. बच्चन परिवार तक कोरोना पहुंचने के लिए कुछ लोग अभिषेक बच्चन का नाम ले रहे हैं तो कुछ अमिताभ को जिम्मेदार बता रहे हैं. कुछ का कहना है कि मुंबई के जिस वार्ड में इनका घर है, वह गंभीर रूप से संक्रमित इलाका है. अतः किसी स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से कोरोना जलसा में पहुंच गया. जानते हैं क्या हैं कयास… 


कोरोना काल में अमिताभ घर में रहते हुए भी लगातार सक्रिय थे. वह सोशल मीडिया में लोगों जागरूक करने वाले वीडियो बना रहे थे. वह फिल्मी सितारों की एक शॉर्ट फिल्म में भी दिखे थे, जो लॉकडाउन के समर्थन के लिए बनी थी. इसके अलावा उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो भी इस दौरान शूट किए. हालांकि वह इन सभी को शूट करते हुए घर में ही थे. मगर इस शूटिंग में मदद करने के लिए बाहर से भी क्या कुछ लोग आए थे, अभी साफ नहीं है. फिल्मप्रचार डॉट कॉम के सूत्रों के अनुसार बीते दस दिनों में अमिताभ ने एक ऐड फिल्म के लिए डबिंग शुरू की थी. डबिंग के वह अपने घर से निकल कर पड़ोस में बने बंगले जलसा गए थे. यहां बने स्टूडियो में डबिंग हुई थी. कुछ सूत्रों का यह भी कहना कि अमिताभ हाल में इस विज्ञापन की शूटिंग के लिए अंधेरी स्थित एक बड़े स्टूडियो में भी गए थे. माना जा रहा है कि पिछले दस दिनों की सक्रियता के कारण ही बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जो लोग बीते दस दिनों में मेरे संपर्क में आए, वह ऐहतियात के तौर पर अपने कोरोना टेस्ट करा लें.


हेमा मालिनी की कोरोंना पॉजिटिव होने की खबर झूठी : ईशा देओल

टीआर ब्यूरो l


मुंबई l महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐसी खबरें आनी शुरू हो गईं कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और अस्पताल में एडमिट हैं मगर हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने इन खबरों का खंडन किया था. अब खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और प्रशंसकों से कहा है कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है और उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है.


एक्ट्रेस ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और राधे-राधे का नाम लेकर अपनी बात शुरू की. उन्होंने कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैं अस्पताल में एडमिट हूं, ऐसी अफवाहें हर तरफ फैल रही हैं. लेकिन मैं अपने सभी चाहने वालों और शुभ चिंतकों से कहना चाहती हूं कि मुझे कुछ भी नहीं हुआ. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. मस्त हूं. आपकी दुआ से और भगवान श्री कृष्ण की कृपा से मैं एकदम ठीक हूं. मेरी चिंता करने के लिए आप लोगों का शुक्रिया.


चार अगस्त से शुरू होगा डिग्री कालेजों में शिक्षण कार्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में स्नातक व परास्नातक के द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चार अगस्त से शुरू होंगी। सीनियर स्टूडेंट की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाने के लिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति सोमवार से लेकर 31 जुलाई तक विभागाध्यक्ष, डीन व शिक्षकों को परिसर बुलाकर ई-कंटेंट, वीडियो लेक्चर तैयार करवाएंगे और उसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड करवाएंगे। वहीं तीन अगस्त तक सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क कर उनसे पढ़ाई को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। इस बार दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी होगी और एक अक्टूबर से पढ़ाई शुरू होगी। इसी तरह परास्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी होगी और पढ़ाई एक नवंबर से शुरू होगी।


उच्च शिक्षा विभाग ने नए सत्र 2021-21 का शैक्षिक कैलेंडर घोषित कर दिया है। अभी कोरोना आपदा के कारण कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। आगे अगर स्थिति बेहतर हुई तो एक अक्टूबर से परिसर में पूर्व की भांति कक्षाएं चलाई जाएंगी। पाठ्यक्रम के सापेक्ष अभी शुरूआत में कम से कम प्रथम 45 दिनों तक सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई होगी। ऑनलाइन कक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय व कॉलेजों में स्मार्ट क्लासेज व ऑनलाइन मीटिंग साफ्टवेयर का प्रयोग किया जाएगा। प्रैक्टिकल विषयों के विद्यार्थियों को सिमुलेशन साफ्टवेयर व वर्चुअल लैब की मदद से प्रैक्टिकल करवाया जाएगा। स्थितियां ठीक होने पर जब विद्यार्थियों को परिसर में बुलाया जाएगा तो प्रत्येक वर्ष के विद्यार्थियों के तीन से चार समूह अलग-अलग विषयों के अनुसार एक सप्ताह तक आएंगे। इसके बाद दूसरे समूह के विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा।


फिर बिगड़ी मुलायम की तबीयत

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ lमुलायम सिंह यादव मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में कराया गया भर्ती हॉस्पिटल में शिवपाल यादव और डिम्पल यादव मौजूद।


जनपद न्यायाधीश ने किया आधुनिक लाइब्रेरी शुभारंभ

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर को राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा आवंटित ई - लाईब्रेरी का लोकार्पण  जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर राजीव शर्मा  के कर कमलों द्वारा किया गया ।  जनपद न्यायाधीश  ने इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और आज़ तकनीकी युग में अधिवक्ताओं के लिए इसकी महत्ता की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता  नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष एवं संचालन प्रदीप कुमार मलिक महासचिव ने किया। साथ ही  बलवन्त सिंह  पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव बार कौंसिल उ0 प्र0 एवं अध्यक्ष आल इंडिया लायर्स यूनियन उ0 प्र0 राज्य इकाई का भी आभार व्यक्त किया गया जिनके सौजन्य से ई- लाईब्रेरी आवंटित हुईं। इस अवसर पर  महफूज खां राठौर , कलीराम ओंकार सिंह तोमर  राजकुमार गर्ग , सरदार अहमद अंसारी राजबीर सिंह कुटबा , अनूप सिंह राठी  श्रीगोपाल महेश्वरी , शैलेन्द्र राणा जी, राम अवतार सिंघल , ब्रजभूषण त्यागी , फैय्याज हसन त्यागी  ईश्वर चंद्र त्यागी  राजेंद्र प्रसाद शर्मा , सुनील दत्त शर्मा  पूर्व महासचिव, राजीव गोस्वामी पवन सिंह राणा जी, मनमोहन वर्मा , दीपक चौधरी  विनय राणा , अशोक शर्मा  अनिल कुमार  वाजिद अली त्यागी , कपिल कुमार चौधरी ,चंद्रवीर सिंह चौधरी , नीरज कान्त मलिक , संजीव प्रधान आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। भवदीय नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष, प्रदीप कुमार मलिक महासचिव, लाईब्रेरी संयोजक अनूप सिंह राठी


मंगलवार को शहर के बाजारों में नहीं होगी साप्ताहिक बंदी

टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर। शहर में अब मंगलवार का साप्ताहिक अवकाश नहीं होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल हुई बैठक में कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक सभी बाजार खुलेंगे। केवल कन्टेनमेंट जोन की दुकानें नहीं खुलेंगी। शनिवार और रविवार को बाजार बन्द रहेंगे। इस प्रकार पूरे प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार और रविवार को होगी। उन्होंने निदेज़्श दिए कि साप्ताहिक बन्दी के दौरान बाजारों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान संचालित किया जाए।


कल सादगी से मनेगी शिक्षा ऋषि की पुण्य तिथि

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शुक्रताल में तीन सदी के युगदृष्टा, शुकतीर्थ के जीर्णोद्धारक, शिक्षा ऋषि, ब्रह्मलीन, परम पूज्य वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 16वीं पुण्यतिथि मंगलवार को ऐतिहासिक भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम, शुकतीर्थ में कोविड-19 के चलते सादगी से मनाई जाएगी। परम तपस्वी संत की पावन स्मृति में आयोजित भागवत प्रवक्ता पंडित आशीष माधव शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज गुरुदेव के समाधि मंदिर में आचार्यो, पुरोहितों और विद्यार्थियों के साथ स्वामी जी का चरणाभिषेक करेंगे। पुष्पांजलि के बाद प्रसाद और भंडारा होगा।पुरुषार्थ से किया तीर्थो का जीर्णोद्धारमुजफ्फरनगर। भारत के धार्मिक तीर्थो के जीर्णोद्वार में संत शिरोमणि स्वामी कल्याणदेव का पुरुषार्थ अमिट है। पौराणिक शुकतीर्थ को भारत के तीर्थ मानचित्र पर अंकित किया, वहीं हस्तिनापुर और कुरुक्षेत्र को जन सुलभ बनाने में अहम योगदान दिया। गुरुकुलों की स्थापना कर उन्होंने पुरातन संस्कृति का संवर्धन किया। 26 नवंबर, 1958 को कार्तिक गंगा स्नान मेले में पधारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने कहा था कि स्वामी कल्याणदेव उत्तर प्रदेश के गांधी है।शिक्षा ऋषि को विवेकानंद से मिला था निष्काम सेवा का मंत्र- वीतराग संत ने पूरा किया बापू का ग्रामोत्थान का सपना- सौ वर्ष के जन सेवा काल में स्थापित की 250 शिक्षण संस्थाएं।


श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों में जयघोष के साथ हुए जलाभिषेक

 


 


टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सावन मास के दूसरे सोमवार को नगर के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बम बम भोले के जयघोष के साथ सोशल डिस्टेंस बनाकर जलाभिषेक किया। पहले सोमवार को जिस तरह से प्रशासन ने शिवचौक के मंदिर को नही खुलने दिया था वह सख्ती आज देखने को नही मिली। शिवचौक पर भी मंदिर खुला और श्रद्धालुओं को हाथ जोडकर पूजा अर्चना करने का अवसर मिला। नगर के विभिन्न मौहल्लों के मंदिरों में सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक पूरी श्रद्धा के साथ किया गया।


श्रद्धालुओं ने पंचामृत, घी, दूध दही व शहद से अभिषेक करने के साथ ही बेलपत्र, भांग, धतूरा, आक्खे के फूल व विभिन्न प्रकार के फलों को अर्पित कर भगवान शिव का जयघोष के साथ पूजन किया। नईमंडी के संकीर्तन भवन, राधाकृष्ण धाम, श्रीबालाजी धाम शिवमंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, गांधी कालोनी के अंनंतेश्वर महादेव मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर,माता वैष्णोदेवी मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। हालांकि मंदिर समिति के सदस्यो व पुजारियों ने प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार एक समय में पांच से अधिक श्रद्धालुओं को नही जाने दिया। सोशल व फिजीकल डिस्टेंस का पालन कराया गया। सभी के चेहरों पर मास्क या गमछे से ढककर ही पूजा अर्चना करने दी गई। प्रशासन ने पिछले सोमवार को जिन मंदिरों पर सख्ती की थी इस बार वह सख्ती नहीं दिखी।


क्रांति सेना ने लिया अपना आंदोलन वापस


मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन द्वारा सावन के दूसरे सोमवार को सभी मंदिरों में जलाभिषेक की अनुमति दिए जाने पर क्रांति सेना ने अपना प्रस्तावित भूख हडताल का आंदोलन वापस ले लिया। क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि दूसरे सोमवार को सभी मंदिरों में जलाभिषेक की अनुमति मिलने पर अब आंदोलन व भूख हडताल का कोई औचित्य नही रह जाता है। उन्होंने मांग पूरी करने पर प्रशासन का धन्यवाद किया।


इस अवसर पर क्रांति सेना के कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें राज्य महासचिव मनोज सैनी ने सभी को जानकारी दी। इस बैठक में जिला प्रमुख मुकेश तयागी, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर प्रमुख लोकेश सैनी, राजेश शर्मा, अखिलेश पुरी, प्रदीप कोरी, सतीश कुमार, सत्यप्रकाश, संजय कुमार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने भी सभी मंदिरों में जलाभिषेक पर संतोष जताया।


43 सभासद हुए जेई निर्माण के खिलाफ लामबंद

टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर l नगर पालिका बोर्ड के आदेश का पालन न करने पर करीब 43 सभासद निर्माण विभाग के जेई मूलचन्द के खिलाफ हो गए है। सभासदों ने नगर पालिका में जेई के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन दिया है। सभासदों ने पालिकाध्यक्ष से मांग की है कि बोर्ड के निर्णय तक नगर पालिका में जेई के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, वहीं निर्माण संबंधित कोई पत्रावली जेई को नहीं दी जाए।27 जून को हुई विशेष बजट बैठक में करीब 35 सभासदों ने जेई मूलचन्द को हटाने का प्रस्ताव पास किया था।


पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बहुमत के आधार पर जेई को रिलीव करने की घोषणा की थी। 30 जून को पालिकाध्यक्ष ने जेई को रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए। जेई ने बोर्ड और पालिकाध्यक्ष के आदेश का पालन नहीं किया। वहीं जेई मूलचन्द निदेशालय से दोबारा तत्काल प्रभाव से कार्यग्रहण करने का आदेश ले आया। हालाकि पालिकाध्यक्ष ने जेई की नगर पालिका में ज्वाइनिंग नहीं होने दी है। वहीं नगर पालिका में उसकी उपस्थिति दर्ज भी नहीं हुई है। उधर जेई के खिलाफ करीब 43 सभासद हो गए। उन्होंने संयुक्त रूप से जेई के खिलाफ पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन दिया है। जेई के नगर पालिका में प्रवेश करने पर प्रतिबंध करने की मांग की है। सभासद राजीव शर्मा ने बताया कि जेई मूलचन्द ने निर्माण कार्यों में काफी गडबड झाला किया हुआ है। जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए शीघ्र बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की गई है।


पीआर के बच्चों ने जिले से यूपी तक फहराया परचम

मुजफ्फरनगर ।पीआर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मुजफ्फरनगर व मुजफ्फरनगर व यू.पी. टॉप टेन में सम्मिलित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है l


ज दिनांक 13 जुलाई 2020 दिन सोमवार को सीबीएसई की कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ । पी.आर. पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए सफलता के झंडे गाड़ दिए । जिसमें साइंस वर्ग का प्रथम टॉपर ध्रुव गर्ग 97.6 प्रतिशत पर रहा जिसने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवा तथा मुजफ्फरनगर में सातवां स्थान प्राप्त किया। वही  द्वितीय टॉपर दिव्यांश भालोठिया ने 97. 2 प्रतिशत प्राप्त कर मुजफ्फरनगर में नौवां तथा तृतीय टॉपर यश सैनी ने 95.8 प्रतिशत अंक  जिसमें फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। 


वही कॉमर्स वर्ग में प्रथम टॉपर शिवांक शर्मा 88. 2 प्रतिशत , नृतिशय पाहुजा ने 86.4 प्रतिशत तथा लवी खरबंदा ने 83% अंक प्राप्त किए। विद्यालय मैनेजमेंट, प्रधानाचार्या व सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं की ओर से सभी बच्चों तथा अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाइयां। विद्यालय आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।


विकास भवन के कर्मचारी मिलने के बाद विभाग सील

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l विकास भवन में आज एक ओर विभाग के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसका कार्यालय बंद कर दिया गया। विकास भवन में दूसरी बार कोरोना की एंट्री से कर्मचारियों में खौफ है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास भवन में तीसरी मंजिल पर स्थित डूडा विभाग में एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर विकास भवन में हडकम्प मचा हुआ है। यह कर्मचारी बिजनौर जनपद का निवासी बताया जा रहा है जो कि संविदा पर कार्यरत बताया जा रहा है। डूडा विभाग में कार्यरत कर्मचारी की मोरना क्षेत्र में ड्यूटी थी। वहीं उसका कार्यालय में आना जाना था। कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर नाजिर और अन्य विभाग के कर्मचारियों ने डूडा कार्यालय को बंद करा दिया। कोरोना वायरस फिर से विकास भवन में पहुंच गया है। कुछ दिन पूर्व डीपीआरओ विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी। लेकिन अब डूडा विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। हालांकि उक्त कर्मचारी की ड्यूटी मोरना क्षेत्र में थी, लेकिन उसका कार्यालय में बहुत आना जाना था। डूडा विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर पूरे विकास भवन मे फिर से हडकम्प मच गया है। नाजिर और अन्य विभाग के कर्मचारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से डूडा कार्यालय को बंद करा दिया है।


सीबीएसई 12 th में अक्षत जिला टॉपर

एस.डी पब्लिक स्कूल के अक्षत वर्मा ने 99.2 अंकों के साथ जिला किया टॉप



मुज़फ्फरनगर।सोमवार को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसमे एस.डी.पब्लिक स्कूल के छात्र अक्षत वर्मा ने 99.2 अंक लाकर जिला टॉप किया है। सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अक्षत वर्मा ने स्कूल के साथ साथ अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। 


परिवार के लोगो ने अक्षत वर्मा के टॉप आने पर मुह मीठा कर खुशी जाहिर की है। अक्षत वर्मा ने इसका श्रेय स्कूल टीचरो व अपने माता पिता को दिया।


स्टेपिंग स्टोन्स में अविरल रहे टाॅपर

मुजफ्फरनगर । स्टेपिंग स्टोन्स पब्लिक स्कूल में सीबीएसई 10 th..मे अविरल कुमार ने टॉप कर स्कूल का नाम रोशन किया है.


जिले में मिले 3 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो 



मुजफ्फरनगर l जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए यह सभी टेस्टप्राइवेट लैब से हैं। आज 3 कोरोना मरीजो में 1 गाँधी कॉलोनी से, 1 जानसठ से, 1 दीपचंद कॉलोनी से मिला है। आज मुज़फ्फरनगर जिले से 6 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए है। मुज़फ्फरनगर जिले में अब 141 कोरोना के मरीज हो गये है। मुज़फ्फरनगर के सेल्वा कुमारी जे ने इसकी जानकारी दी।स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 346 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से प्राइवेट लैब से तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक शहर की द्वारकापुरी के निकट स्थित दीपचंद कॉलोनी जबकि दूसरा गांधी कॉलोनी का निवासी है। इसके अलावा कस्बा जानसठ का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में आज कोरोना के 6 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिसके बाद जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या घटकर 141 रह गई है। 2 दिन के लॉकडाउन के बाद जनपद में आज कोरोना की रफ्तार बेहद कम हुई है। रविवार को जिले में कोरोना के एक साथ कोरोना के 38 मामले सामने आने से कोहराम मच गया था।


Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...