सोमवार, 13 जुलाई 2020

विकास भवन के कर्मचारी मिलने के बाद विभाग सील

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l विकास भवन में आज एक ओर विभाग के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसका कार्यालय बंद कर दिया गया। विकास भवन में दूसरी बार कोरोना की एंट्री से कर्मचारियों में खौफ है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास भवन में तीसरी मंजिल पर स्थित डूडा विभाग में एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर विकास भवन में हडकम्प मचा हुआ है। यह कर्मचारी बिजनौर जनपद का निवासी बताया जा रहा है जो कि संविदा पर कार्यरत बताया जा रहा है। डूडा विभाग में कार्यरत कर्मचारी की मोरना क्षेत्र में ड्यूटी थी। वहीं उसका कार्यालय में आना जाना था। कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर नाजिर और अन्य विभाग के कर्मचारियों ने डूडा कार्यालय को बंद करा दिया। कोरोना वायरस फिर से विकास भवन में पहुंच गया है। कुछ दिन पूर्व डीपीआरओ विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी। लेकिन अब डूडा विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। हालांकि उक्त कर्मचारी की ड्यूटी मोरना क्षेत्र में थी, लेकिन उसका कार्यालय में बहुत आना जाना था। डूडा विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर पूरे विकास भवन मे फिर से हडकम्प मच गया है। नाजिर और अन्य विभाग के कर्मचारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से डूडा कार्यालय को बंद करा दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...