टीआर ब्यूरो l
मुंबई l महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐसी खबरें आनी शुरू हो गईं कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और अस्पताल में एडमिट हैं मगर हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने इन खबरों का खंडन किया था. अब खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और प्रशंसकों से कहा है कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है और उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है.
एक्ट्रेस ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और राधे-राधे का नाम लेकर अपनी बात शुरू की. उन्होंने कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैं अस्पताल में एडमिट हूं, ऐसी अफवाहें हर तरफ फैल रही हैं. लेकिन मैं अपने सभी चाहने वालों और शुभ चिंतकों से कहना चाहती हूं कि मुझे कुछ भी नहीं हुआ. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. मस्त हूं. आपकी दुआ से और भगवान श्री कृष्ण की कृपा से मैं एकदम ठीक हूं. मेरी चिंता करने के लिए आप लोगों का शुक्रिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें