सोमवार, 13 जुलाई 2020

अमिताभ बच्चन के बंगले में कैसे पहुँचा कोरोना

मुंबई. अमिताभ बच्चन और उनके परिवार तक आखिर कोरोना कैसे पहुंच गया, इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. मार्च में देशभर में लॉकडाउन लग गया था और बीते दस दिन पहले तक फिल्म इंडस्ट्री में काम लगभग बंद पड़ा था. बच्चन परिवार भी लॉकडाउन के दौरान घर में था. फिर ऐसा क्या हुआ कि बच्चन परिवार तक कोरोना ने अपनी पहुंच बना ली. बच्चन परिवार तक कोरोना पहुंचने के लिए कुछ लोग अभिषेक बच्चन का नाम ले रहे हैं तो कुछ अमिताभ को जिम्मेदार बता रहे हैं. कुछ का कहना है कि मुंबई के जिस वार्ड में इनका घर है, वह गंभीर रूप से संक्रमित इलाका है. अतः किसी स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से कोरोना जलसा में पहुंच गया. जानते हैं क्या हैं कयास… 


कोरोना काल में अमिताभ घर में रहते हुए भी लगातार सक्रिय थे. वह सोशल मीडिया में लोगों जागरूक करने वाले वीडियो बना रहे थे. वह फिल्मी सितारों की एक शॉर्ट फिल्म में भी दिखे थे, जो लॉकडाउन के समर्थन के लिए बनी थी. इसके अलावा उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो भी इस दौरान शूट किए. हालांकि वह इन सभी को शूट करते हुए घर में ही थे. मगर इस शूटिंग में मदद करने के लिए बाहर से भी क्या कुछ लोग आए थे, अभी साफ नहीं है. फिल्मप्रचार डॉट कॉम के सूत्रों के अनुसार बीते दस दिनों में अमिताभ ने एक ऐड फिल्म के लिए डबिंग शुरू की थी. डबिंग के वह अपने घर से निकल कर पड़ोस में बने बंगले जलसा गए थे. यहां बने स्टूडियो में डबिंग हुई थी. कुछ सूत्रों का यह भी कहना कि अमिताभ हाल में इस विज्ञापन की शूटिंग के लिए अंधेरी स्थित एक बड़े स्टूडियो में भी गए थे. माना जा रहा है कि पिछले दस दिनों की सक्रियता के कारण ही बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जो लोग बीते दस दिनों में मेरे संपर्क में आए, वह ऐहतियात के तौर पर अपने कोरोना टेस्ट करा लें.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...