टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l सावन मास के दूसरे सोमवार को नगर के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बम बम भोले के जयघोष के साथ सोशल डिस्टेंस बनाकर जलाभिषेक किया। पहले सोमवार को जिस तरह से प्रशासन ने शिवचौक के मंदिर को नही खुलने दिया था वह सख्ती आज देखने को नही मिली। शिवचौक पर भी मंदिर खुला और श्रद्धालुओं को हाथ जोडकर पूजा अर्चना करने का अवसर मिला। नगर के विभिन्न मौहल्लों के मंदिरों में सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक पूरी श्रद्धा के साथ किया गया।
श्रद्धालुओं ने पंचामृत, घी, दूध दही व शहद से अभिषेक करने के साथ ही बेलपत्र, भांग, धतूरा, आक्खे के फूल व विभिन्न प्रकार के फलों को अर्पित कर भगवान शिव का जयघोष के साथ पूजन किया। नईमंडी के संकीर्तन भवन, राधाकृष्ण धाम, श्रीबालाजी धाम शिवमंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, गांधी कालोनी के अंनंतेश्वर महादेव मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर,माता वैष्णोदेवी मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। हालांकि मंदिर समिति के सदस्यो व पुजारियों ने प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार एक समय में पांच से अधिक श्रद्धालुओं को नही जाने दिया। सोशल व फिजीकल डिस्टेंस का पालन कराया गया। सभी के चेहरों पर मास्क या गमछे से ढककर ही पूजा अर्चना करने दी गई। प्रशासन ने पिछले सोमवार को जिन मंदिरों पर सख्ती की थी इस बार वह सख्ती नहीं दिखी।
क्रांति सेना ने लिया अपना आंदोलन वापस
मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन द्वारा सावन के दूसरे सोमवार को सभी मंदिरों में जलाभिषेक की अनुमति दिए जाने पर क्रांति सेना ने अपना प्रस्तावित भूख हडताल का आंदोलन वापस ले लिया। क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि दूसरे सोमवार को सभी मंदिरों में जलाभिषेक की अनुमति मिलने पर अब आंदोलन व भूख हडताल का कोई औचित्य नही रह जाता है। उन्होंने मांग पूरी करने पर प्रशासन का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर क्रांति सेना के कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें राज्य महासचिव मनोज सैनी ने सभी को जानकारी दी। इस बैठक में जिला प्रमुख मुकेश तयागी, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर प्रमुख लोकेश सैनी, राजेश शर्मा, अखिलेश पुरी, प्रदीप कोरी, सतीश कुमार, सत्यप्रकाश, संजय कुमार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने भी सभी मंदिरों में जलाभिषेक पर संतोष जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें