टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l नगर पालिका बोर्ड के आदेश का पालन न करने पर करीब 43 सभासद निर्माण विभाग के जेई मूलचन्द के खिलाफ हो गए है। सभासदों ने नगर पालिका में जेई के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन दिया है। सभासदों ने पालिकाध्यक्ष से मांग की है कि बोर्ड के निर्णय तक नगर पालिका में जेई के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, वहीं निर्माण संबंधित कोई पत्रावली जेई को नहीं दी जाए।27 जून को हुई विशेष बजट बैठक में करीब 35 सभासदों ने जेई मूलचन्द को हटाने का प्रस्ताव पास किया था।
पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बहुमत के आधार पर जेई को रिलीव करने की घोषणा की थी। 30 जून को पालिकाध्यक्ष ने जेई को रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए। जेई ने बोर्ड और पालिकाध्यक्ष के आदेश का पालन नहीं किया। वहीं जेई मूलचन्द निदेशालय से दोबारा तत्काल प्रभाव से कार्यग्रहण करने का आदेश ले आया। हालाकि पालिकाध्यक्ष ने जेई की नगर पालिका में ज्वाइनिंग नहीं होने दी है। वहीं नगर पालिका में उसकी उपस्थिति दर्ज भी नहीं हुई है। उधर जेई के खिलाफ करीब 43 सभासद हो गए। उन्होंने संयुक्त रूप से जेई के खिलाफ पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन दिया है। जेई के नगर पालिका में प्रवेश करने पर प्रतिबंध करने की मांग की है। सभासद राजीव शर्मा ने बताया कि जेई मूलचन्द ने निर्माण कार्यों में काफी गडबड झाला किया हुआ है। जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए शीघ्र बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें