टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर को राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा आवंटित ई - लाईब्रेरी का लोकार्पण जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर राजीव शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया । जनपद न्यायाधीश ने इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और आज़ तकनीकी युग में अधिवक्ताओं के लिए इसकी महत्ता की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष एवं संचालन प्रदीप कुमार मलिक महासचिव ने किया। साथ ही बलवन्त सिंह पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव बार कौंसिल उ0 प्र0 एवं अध्यक्ष आल इंडिया लायर्स यूनियन उ0 प्र0 राज्य इकाई का भी आभार व्यक्त किया गया जिनके सौजन्य से ई- लाईब्रेरी आवंटित हुईं। इस अवसर पर महफूज खां राठौर , कलीराम ओंकार सिंह तोमर राजकुमार गर्ग , सरदार अहमद अंसारी राजबीर सिंह कुटबा , अनूप सिंह राठी श्रीगोपाल महेश्वरी , शैलेन्द्र राणा जी, राम अवतार सिंघल , ब्रजभूषण त्यागी , फैय्याज हसन त्यागी ईश्वर चंद्र त्यागी राजेंद्र प्रसाद शर्मा , सुनील दत्त शर्मा पूर्व महासचिव, राजीव गोस्वामी पवन सिंह राणा जी, मनमोहन वर्मा , दीपक चौधरी विनय राणा , अशोक शर्मा अनिल कुमार वाजिद अली त्यागी , कपिल कुमार चौधरी ,चंद्रवीर सिंह चौधरी , नीरज कान्त मलिक , संजीव प्रधान आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। भवदीय नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष, प्रदीप कुमार मलिक महासचिव, लाईब्रेरी संयोजक अनूप सिंह राठी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें