शनिवार, 11 जुलाई 2020

अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना, मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती

मुंबई l बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन  को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल  में भर्ती कराया गया है. उनकी तबियत को लेकर अस्पताल या परिवार की ओर से भी कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. बता दें कि 77 वर्षीय अभिनेता अब भी अपने करियर में काफी व्यस्त हैं और ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं.


अमिताभ ने अपने ट्वीट में बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार के बाकी सदस्यों और स्टाफ का टेस्ट किया जा रहा है और रिपोर्ट का इंतजार जारी है। इसके साथ ही अमिताभ ने ट्वीट में आगे उन सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा है जो आखिरी दस दिनों में उनसे मिले हैं।
 
वैसे बात अमिताभ के फिल्मी करियर की करें तो उम्र के इस पड़ाव में भी अमिताभ काफी एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन अपने घर पर रहते हुए भी कोरोना काल में लगातार सक्रिय रहे हैं। तमाम सरकारी संदेशों की रिकॉर्डिंग के अलावा उन्होंने घर में रहते हुए ही एक शॉर्ट फिल्म और अपने प्रसिद्ध टीवी कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति का 12वें  सीजन का प्रोमो भी शूट किया। वो एक के बाद एक अलग अलग किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीत रहे हैं।


बता दें कि अमिताभ आखिरी बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे। फिल्म में अमिताभ ने एक बार फिर से अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था। गुलाबो सिताबो में अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना की जोड़ी नजर आई थी।  गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। 'ब्रह्मास्त्र'  का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा अमिताभ के खाते में झुंड और चेहरे भी शामिल है।


जब प्रभारी मंत्री के संपर्क मे आए जिले के कई बड़े उद्योगपति

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले के प्रभारी मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान 4 जुलाई को जब जिले में पहुंचे थे तो उनके संपर्क में जिले के कई नामी-गिरामी लोग आए थे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल सॉलिटेयर इन में जिले के प्रभारी मंत्री शहर के कई बड़े उद्योगपतियों से मिले थे इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित उद्योगपति एवं पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल अंकुर गर्ग सहित कई उद्योगपति एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल सहित कई भाजपा नेता इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे इन सभी में प्रभारी मंत्री के आज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया


 


जिले के प्रभारी मंत्री के पॉजिटिव आने से जिले के भाजपा नेताओं सहित अधिकारियों में भी में हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले के प्रभारी मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान 4 जुलाई को उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री एवं सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल के आवास पर उनकी पिता की मृत्यु के बाद संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन की एक बैठक भी की थी आज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन सहित जिले की संपूर्ण भाजपा कार्यकारिणी में हड़कंप मच गया है जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला समस्त विधायक एवं सभी प्रशासनिक अधिकारी उस बैठक में मौजूद रहे जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के आज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भाजपा की जिला कार्यकारिणी एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई लोगों के क्वारंटाइन होने की आशंका जताई जा रही है


विधायक की कार की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । विधायक की कार से दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मेरठ से शव को लेकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।


बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक की कार की चपेट में 8 जुलाई को बाइक सवार विक्रम पुत्र कंवरपाल व उपेन्द्र निवासी गांव राजपुर गढ़ी आ गए थे । जो गांव परासौली से अपने गांव लौट रहे थे, जबकि विधायक उमेश मलिक गांव दुर्गंनपुर से आ रहे थे। दोनों घायलों को बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से विक्रम की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। विक्रम को मुज़फ्फरनगर अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। हालांकि विधायक स्वयं घायल को लेकर अस्पताल गए थे। विक्रम की उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई।


मुजफ्फरनगर के एक और व्यक्ति कोरोंना से मेरठ में मौत

मुजफ्फरनगर l कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मेरठ के सुभारती मेडिकल हॉस्पिटल में मौत हो गई है, जबकि शनिवार को आई 43 सैंपल रिपोर्ट में से आठ नए पॉजिटिव सामने आए हैं, जबकि कोविड अस्पताल में भर्ती तीन मरीज ठीक भी हो गए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 114 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमित कुल केस 399 हो गए हैं। ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 275 पहुंच गया है।


मुजफ्फरनगर के अग्रसैन विहार का निवासी एक व्यक्ति सांस की बीमारी के कारण मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डा. योगेंद्र त्रिखा ने मेरठ रैफर किया था। उसकी आक्सीजन 64 प्रतिशत रह गई थी। मेरठ के सुभारती मेडिकल हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई है। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने इसकी पुष्टि की है।


मीरापुर में कोरोंना संक्रमित मिलने के बाद मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मीरापुर क़स्बे में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के एक सप्ताह बाद शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मिले व्यापारी के बड़े भाई व एक प्राईवेट चिकित्सक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग टीम आज मिले दोनों संक्रमितों को अपने साथ ले गयी। वही मेरठ मेडिकल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव व्यापारी के बाद व्यापारी के भाई की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है। मीरापुर नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी के रूप में कार्य कर रहा युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। एक सप्ताह पूर्व मीरापुर के लोहा व्यापारी व 3 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मीरापुर में लोगों में हड़कम्प मचा हुआ था।


इनमें से कोरोना संक्रमित मिले लोहा व्यापारी के बड़े भाई की भी शनिवार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी। इसके अलावा कस्बे की एक कालोनी निवासी एक प्राईवेट चिकित्सक की पत्नी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। शनिवार को कस्बें में दो और कोरोना संक्रमित मिलने से कस्बे में एकबार फिर हड़कम्प मच गया। तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने मीरापुर में कैम्प लगाकर कोरोना जाँच की थी। जिसमें से शनिवार को मीरापुर के 24 लोगों की रिपोर्ट आई जिनमे से 2 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि शेष अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई। लोहा व्यापारी व चिकित्सक की पत्नी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मीरापुर पहुँच गयी।


जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान मिले कोरोंना पॉजिटिव हुई पुष्टि, जिले में मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है, जिसके बाद जिले के भाजपा नेताओं में हडकंप मच गया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री तथा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आने का समाचार है। पूर्व में मन्त्री के परिवार से जुडे लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है, तब भी चेतन चौहान क्वारंटाइन हुए थे। चेतन चौहान हाल ही में मुजफ्फरनगर शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आवास पर आए थे। चेतन चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनपद में भी हडकंप की स्थिति हैं। संभव है कि मुजफ्फरनगर दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करने वाले भाजपा से जुडे नेताओं को भी क्वारंटीन किया जाए। cmo कार्यालय लखनऊ ने भी इसकी पुष्टि कर दी l


मीनू त्यागी के पुत्रों की खोली हिस्ट्री शीट

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मीनू त्यागी गैंग के अपराधियों की खोली गई एच0एस0 निम्न अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है-


थाना चरथावल-


1. अर्पित त्यागी पुत्र स्व0 विक्की उर्फ विक्रान्त त्यागी-- गैंग (IS-12-मीनू त्यागी गैंग)


2. रक्षित त्यागी पुत्र स्व0 विक्की उर्फ विक्रान्त त्यागी-- गैंग (IS-12- मीनू त्यागी गैंग)


 


यूपी में और बढेगा लॉक डाउन!

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय के इस ट्वीट को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं जिनमें जरूरत पड़ने पर लाक डाउन के बीच सफाई अभियान और बढाने की बात कही गई है। लेकिन वास्तव स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री सफाई अभियान को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं।


अब व्हाट्सएप-ईमेल से भेज सकते हैं समन : सुप्रीम कोर्ट

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के कारण अब अधिकतर काम डिजिटल हो चला है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई मामलों की सुनवाई की. अब सर्वोच्च अदालत ने एक और बड़ा फैसला सुनाया है. अब कोई भी समन या नोटिस व्हाट्सएप के जरिए भेजे जा सकेंगे.


सुप्रीम कोर्ट ने आज इस बात की इजाजत दी है. अब व्हाट्सएप, टेलिग्राफ के जरिए समन या नोटिस भेजे जा सकेंगे. साथ ही ई-मेल के जरिए भी इसे संबंधित व्यक्ति को भेजा जाएगा. अगर व्हाट्सएप पर ब्लू टिक आता है, तो ये मान लिया जाएगा कि रिसीवर ने नोटिस को देख लिया है. इससे पहले फिजिकली तौर पर ही नोटिस और समन भेजे जाते थे. ऐसे में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.


लॉक डाउन खुलने पर हम हुए बेपरवाह : अशोक बाठला

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l आज से जो दो दिन का लोक डाउन लगा है। उसके विषय में आज मैं कुछ बात करना चाहूंगा। यह बताना चाहूंगा कि यह लोक डाउन 2 दिन का क्यों जरूरी है। मित्रों साथियों यह आप खुद ही महसूस कर रहे होंगे कि जब से लॉकडाउन खुला है हम कितने लापरवाह हो गए हैं। हमने यह सोच लिया है कि अब बीमारी हमसे दूर चली गई है। परंतु मित्रों यह सच नहीं है बीमारी करोना अभी वही की वही है। कोरोना से अगर बचना है तो हमें जो दिशा निर्देश हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने बताया है। हमें उनके दिशा निर्देश का पालन करना होगा। यह 2 दिन का लॉकडाउन सिर्फ इसलिए रखा गया है। कि जिससे हमे एहसास हो कि जीवन में कभी भी लापरवाह नहीं होना चाहिए। सिर्फ हमें लापरवाही दूर करनी है। हमें अपना जीवन खुद बचाना है अपने जीवन की खुद रक्षा करनी है जैसे बुजुर्ग लोग रास्ता बता देते हैं कि जीवन में बच्चों ने ऐसे चलना है और हम उनके विचारों से सहमत हो जाते हैं ऐसे ही हमें हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने ओर हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के दिये निर्देशो का पालन करना हमारा फ़र्ज़ है। ओर अब मित्रों सबको मालूम है कि कैसे हमें इस महामारी का सामना करना है। यह सब जीवन का एक अंग बन गया है ।तो मेरा आप सभी से निवेदन है कि कृपया दिशा निर्दोषो का पालन करें अपना जीवन सुरक्षित रखें अपने परिवार को सुरक्षित रखें और सरकार को सहयोग करें, सरकार सिर्फ हमारे लिए काम कर रही है हमारी रक्षा के लिए काम कर रही है सरकार की कोई मंशा किसी का व्यापार खत्म करने की नहीं है किसी के जीवन में कोई दिक्कत ना आये यह हमारी सरकार चाहती है। ओर हम सब लोग सुरक्षित रहें ।


हम देश के जिम्मेदार नागरिक है ।इस महामारी में समय से समझदारी का परिचय दे।


                              


जिले में 1 संक्रमित और मिला

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर में एक और पॉजिटिव मिलने की सूचना । मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर के दोनों संक्रमित मंसूरपुर थाने से है ।


लाल किले पर इस बार 15 अगस्त को जुटेंगे सिर्फ 1500 कोरोना वॉरियर्स 


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एकदम अलग अंदाज में मनाया जाएगा। वहीं, सबसे बड़ा सरप्राइज होगा- कोरोना से जंग में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के अलावा ऐसे कुछ लोगों को कार्यक्रम में बुलाया जाना जो इस बीमारी से जंग जीतकर ठीक हुए हों। करीब 1500 कोरोना वॉरियर्स और ठीक हो चुके लोगों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर सकते हैं। 
लाल किले पर 15 अगस्त की तैयारियों से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार काफी कुछ बदला-बदला नजर आएगा। ध्वजारोहण, परेड और पीएम का राष्ट्र के नाम संबोधन... ये तीनों पहले की तरह होंगे। सुरक्षा में भी कोई कटौती या फेरबदल नहीं किया जाएगा, बल्कि इस बार यह और मजबूत होगी। 
लाल किला मैदान में हर बार करीब 10 हजार लोग इस राष्ट्रीय पर्व का गवाह बनते थे, लेकिन इस बार इनकी जगह करीब 1500 कोरोना वॉरियरों को यहां आमंत्रित किए जाने की बात है। उद्देश्य यह है कि इससे इस महामारी से लड़ाई में इनका मनोबल और उंचा हो सके और कोरोना से जूझ रहे देश को भी इनके जरिए प्रधानमंत्री सकारात्मक संदेश दे सकें।
लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री स्टेज के दोनों ओर हर बार 800 चेयर लगाई जाती थीं। इनमें एक ओर 375 और दूसरी ओर 425 चेयर लगती थीं। इन्हें घटाकर इस बार करीब 150 किया जा रहा है। उपर जितने भी वीवीआईपी बैठते थे, वे इस बार नीचे ग्राउंड में बैठेंगे। 4200 सामान्य स्कूली बच्चों की जगह करीब 400 एनसीसी कैडेट को बुलाए जाने की बात पता लगी है। यह सब दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के होंगे।


जिले में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज आठ और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं । इनमें एक बिजनौर का निवासी मरीज भी शामिल है। जनपद में आज कोरोना के 3 मरीज भी पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 43 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें जनपद बिजनौर का भी एक व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा एक व्यक्ति जनपद के कस्बा बुढाना, एक व्यक्ति मंसूरपुर तथा कस्बा जानसठ के दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में भी आज 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें एक सर्कुलर रोड निवासी तथा जानसठ रोड स्थित तिरुपति होम के दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जनपद में आज कोरोना के 3 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है।


सन्नाटे भरी सडकों पर चला चैकिंग अभियान, एडीजी ने लिया जायजा

टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह चप्पे-चप्पे  मुस्तैद नजर आइ वहीं एडीजी जोन राजीव सब्बरवाल ने भी जिले का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायाजा लिया। शिवचैक समेत तमाम स्थानों पर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर बेवजह घूमने वालों चालान किया।  पुलिस ने अभियान चलाकर बेवजह घूमने वालों की जमकर क्लास ली और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों का चालान भी किया। केवल आवश्यक कार्य हेतु जा रहे लोगों से टोका टाकी नहीं की गई।  आज मेरठ एडीजी राजीव सब्बरवाल लाव लश्कर के साथ जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचे जहां उन्होंने मुजफ्फरनगर के अंदर प्रवेश करते ही अपना काफिला जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चौक पर रुकवाया और मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ओर एसपी सिटी सतपाल अंतिल के साथ मिलकर नगर का भृमण कर निरीक्षण किया और दोनों अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए वही एडीजी राजीव सबरवाल मुजफ्फरनगर का निरीक्षण कर  शामली की ओर कूच कर गए। 


Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...