टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l मीरापुर क़स्बे में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के एक सप्ताह बाद शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मिले व्यापारी के बड़े भाई व एक प्राईवेट चिकित्सक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग टीम आज मिले दोनों संक्रमितों को अपने साथ ले गयी। वही मेरठ मेडिकल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव व्यापारी के बाद व्यापारी के भाई की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है। मीरापुर नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी के रूप में कार्य कर रहा युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। एक सप्ताह पूर्व मीरापुर के लोहा व्यापारी व 3 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मीरापुर में लोगों में हड़कम्प मचा हुआ था।
इनमें से कोरोना संक्रमित मिले लोहा व्यापारी के बड़े भाई की भी शनिवार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी। इसके अलावा कस्बे की एक कालोनी निवासी एक प्राईवेट चिकित्सक की पत्नी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। शनिवार को कस्बें में दो और कोरोना संक्रमित मिलने से कस्बे में एकबार फिर हड़कम्प मच गया। तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने मीरापुर में कैम्प लगाकर कोरोना जाँच की थी। जिसमें से शनिवार को मीरापुर के 24 लोगों की रिपोर्ट आई जिनमे से 2 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि शेष अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई। लोहा व्यापारी व चिकित्सक की पत्नी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मीरापुर पहुँच गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें