टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है, जिसके बाद जिले के भाजपा नेताओं में हडकंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री तथा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आने का समाचार है। पूर्व में मन्त्री के परिवार से जुडे लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है, तब भी चेतन चौहान क्वारंटाइन हुए थे। चेतन चौहान हाल ही में मुजफ्फरनगर शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आवास पर आए थे। चेतन चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनपद में भी हडकंप की स्थिति हैं। संभव है कि मुजफ्फरनगर दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करने वाले भाजपा से जुडे नेताओं को भी क्वारंटीन किया जाए। cmo कार्यालय लखनऊ ने भी इसकी पुष्टि कर दी l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें