शनिवार, 11 जुलाई 2020

मुजफ्फरनगर के एक और व्यक्ति कोरोंना से मेरठ में मौत

मुजफ्फरनगर l कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मेरठ के सुभारती मेडिकल हॉस्पिटल में मौत हो गई है, जबकि शनिवार को आई 43 सैंपल रिपोर्ट में से आठ नए पॉजिटिव सामने आए हैं, जबकि कोविड अस्पताल में भर्ती तीन मरीज ठीक भी हो गए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 114 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमित कुल केस 399 हो गए हैं। ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 275 पहुंच गया है।


मुजफ्फरनगर के अग्रसैन विहार का निवासी एक व्यक्ति सांस की बीमारी के कारण मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डा. योगेंद्र त्रिखा ने मेरठ रैफर किया था। उसकी आक्सीजन 64 प्रतिशत रह गई थी। मेरठ के सुभारती मेडिकल हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई है। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने इसकी पुष्टि की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...