टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर । विधायक की कार से दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मेरठ से शव को लेकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक की कार की चपेट में 8 जुलाई को बाइक सवार विक्रम पुत्र कंवरपाल व उपेन्द्र निवासी गांव राजपुर गढ़ी आ गए थे । जो गांव परासौली से अपने गांव लौट रहे थे, जबकि विधायक उमेश मलिक गांव दुर्गंनपुर से आ रहे थे। दोनों घायलों को बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से विक्रम की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। विक्रम को मुज़फ्फरनगर अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। हालांकि विधायक स्वयं घायल को लेकर अस्पताल गए थे। विक्रम की उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें