टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l आज से जो दो दिन का लोक डाउन लगा है। उसके विषय में आज मैं कुछ बात करना चाहूंगा। यह बताना चाहूंगा कि यह लोक डाउन 2 दिन का क्यों जरूरी है। मित्रों साथियों यह आप खुद ही महसूस कर रहे होंगे कि जब से लॉकडाउन खुला है हम कितने लापरवाह हो गए हैं। हमने यह सोच लिया है कि अब बीमारी हमसे दूर चली गई है। परंतु मित्रों यह सच नहीं है बीमारी करोना अभी वही की वही है। कोरोना से अगर बचना है तो हमें जो दिशा निर्देश हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने बताया है। हमें उनके दिशा निर्देश का पालन करना होगा। यह 2 दिन का लॉकडाउन सिर्फ इसलिए रखा गया है। कि जिससे हमे एहसास हो कि जीवन में कभी भी लापरवाह नहीं होना चाहिए। सिर्फ हमें लापरवाही दूर करनी है। हमें अपना जीवन खुद बचाना है अपने जीवन की खुद रक्षा करनी है जैसे बुजुर्ग लोग रास्ता बता देते हैं कि जीवन में बच्चों ने ऐसे चलना है और हम उनके विचारों से सहमत हो जाते हैं ऐसे ही हमें हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने ओर हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के दिये निर्देशो का पालन करना हमारा फ़र्ज़ है। ओर अब मित्रों सबको मालूम है कि कैसे हमें इस महामारी का सामना करना है। यह सब जीवन का एक अंग बन गया है ।तो मेरा आप सभी से निवेदन है कि कृपया दिशा निर्दोषो का पालन करें अपना जीवन सुरक्षित रखें अपने परिवार को सुरक्षित रखें और सरकार को सहयोग करें, सरकार सिर्फ हमारे लिए काम कर रही है हमारी रक्षा के लिए काम कर रही है सरकार की कोई मंशा किसी का व्यापार खत्म करने की नहीं है किसी के जीवन में कोई दिक्कत ना आये यह हमारी सरकार चाहती है। ओर हम सब लोग सुरक्षित रहें ।
हम देश के जिम्मेदार नागरिक है ।इस महामारी में समय से समझदारी का परिचय दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें