शनिवार, 11 जुलाई 2020

अब व्हाट्सएप-ईमेल से भेज सकते हैं समन : सुप्रीम कोर्ट

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के कारण अब अधिकतर काम डिजिटल हो चला है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई मामलों की सुनवाई की. अब सर्वोच्च अदालत ने एक और बड़ा फैसला सुनाया है. अब कोई भी समन या नोटिस व्हाट्सएप के जरिए भेजे जा सकेंगे.


सुप्रीम कोर्ट ने आज इस बात की इजाजत दी है. अब व्हाट्सएप, टेलिग्राफ के जरिए समन या नोटिस भेजे जा सकेंगे. साथ ही ई-मेल के जरिए भी इसे संबंधित व्यक्ति को भेजा जाएगा. अगर व्हाट्सएप पर ब्लू टिक आता है, तो ये मान लिया जाएगा कि रिसीवर ने नोटिस को देख लिया है. इससे पहले फिजिकली तौर पर ही नोटिस और समन भेजे जाते थे. ऐसे में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...