मुजफ्फरनगर। जनपद में आज आठ और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं । इनमें एक बिजनौर का निवासी मरीज भी शामिल है। जनपद में आज कोरोना के 3 मरीज भी पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 43 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें जनपद बिजनौर का भी एक व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा एक व्यक्ति जनपद के कस्बा बुढाना, एक व्यक्ति मंसूरपुर तथा कस्बा जानसठ के दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में भी आज 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें एक सर्कुलर रोड निवासी तथा जानसठ रोड स्थित तिरुपति होम के दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जनपद में आज कोरोना के 3 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें