शनिवार, 11 जुलाई 2020

कमिश्नर व नॉडल प्रभारी ने कोविड 19 अभियान की समीक्षा की


मुजफ्फरनगर।  जिला पंचायत सभागार में आज नोडल प्रभारी व कमिश्नर मेरठ मंडल अनीता सी मेश्राम द्वारा कोविड-19 को लेकर दूसरे दिन जनपद मुजफ्फरनगर के सीएमओ, सीएमएस ,सीएचसी,पीएचसी संबंधित सभी अधिकारियों की मीटिंग ली।  इसमें मार्च से लेकर और अब तक के मरीजों की पूरी जानकारी ली  कौन मरीज कोविड 19 के चलते किस बीमारी से  ग्रसित हुआ। कौन सी कोविड के मरीज को बीमारियां थी और उन्हें किस तरह का ट्रीटमेंट दिया गया। सभी जानकारियों का पूरा डाटा नोडल प्रभारी द्वारा चिकित्सा विभाग द्वारा लिया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,नोडल प्रभारी के सहायक योगेंद्र पाल सिंह, सीएमओ, सीएमएस, सम्बंधित एसडीएम, नगरपालिका ईओ, पीएचसी प्रभारी,सीएचसी प्रभारी व कोविड 19 विभाग के सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। 


बेवजह न निकलें, इन पर प्रतिबंध, सिर्फ ये सेवाएं रहेंगी जारी


लखनऊ  मुजफ्फरनगर | दो दिन का लॉकडाउन  शुरू हो चुका है। बेवजह निकलने से बचे। पुलिस और प्रशासन इस बार पहले से ज्यादा सख्ती करने की रणनीति बना चुका है। इसी के तहत शहर में चेकिंग प्वाइन्ट होंगे। ये प्वाइन्ट चार-चार घंटे पर बदल जायेंगे। बेवजह सड़क पर घूमने वालों से मौके पर ही जुर्माना वसूला जायेगा। गाड़ी भी सीज करने की कार्रवाई की जायेगी। वहीं लॉकडाउन उल्लघंन करने की एफआईआर भी करायी जा सकती है। 
उधर जिला प्रशासन ने भी कहा कि निजी वाहन से दूसरे शहर जाने पर प्रतिबन्ध रहेगा। इस बीच पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शुक्रवार रात से ही कई चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी गई। पुलिस कमिश्नर भी मातहतों की सक्रियता देखने रात को निकले। इस दौरान पुलिस ने बेवजह रात में घूम रहे कई लोगों के वाहनों को सीज भी किया। 
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि जरूरी सामनों को लेने के लिये निकले लोगों को ही छूट मिलेगी। प्रमुख चौराहों पर शुक्रवार रात ही से लाउडस्पीकर से ही चेताया भी जाने लगा कि 11 और 12 जुलाई को घरों में ही रहे। जरूरी सामान भी मोहल्ले के अंदर की दुकानों से खरीदने को प्राथमिकता दे। मुजफ्फरनगर में लगातार सैनिटाइज सफाई और  फागिंग की व्यवस्था जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेशानुसार व एसडीएम प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के निर्देशानुसार नगरपालिका ईओ विन्यमणि त्रिपाठी व नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा नगरपालिका मुजफ्फरनगर क्षेत्र में की जा रही है यह अभियान 2 दिन तक चलेगा जिसमें प्रशासन कोरोनावायरस के संक्रमण से जनता को बचाव के लिए वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कार्य करता रहेगा खुद एडीएम अजय अम्बष्ट व नगरपालिका ईओ विन्यमणि त्रिपाठी ने मौके पर खड़े होकर अपने सामने सफाई अभियान चलाया


यह रहेगी व्यवस्था, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन जाने को मिलेगा
शनिवार और रविवार को रहने वाली व्यवस्था पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने कई निर्देश जारी किये हैं। डीएम के मुताबिक इस अवधि में निजी वाहनों से दूसरे शहर की यात्रा नहीं कर सकेंगे। कहीं जाना हो तो ट्रेन या विमान से जा सकते हैं। उस पर कोई रोक नहीं है। इसके अलावा निम्न व्यवस्थायें रहेंगी। 


0 - रेल सेवाएं, विमान सेवाएं जारी रहेंगी। इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं


0 - ट्रेन या विमान से जाने के लिए निकले हैं तो आपका टिकट पास का काम करेगा


0- अन्य सभी दफ्तर, ग्रामीण व शहरी बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे


0- मालवाहक वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। हाइवे पर ढाबे, पेट्रोल पम्प खुलेंगे


0- ग्रामीण क्षेत्र में औद्योगिक कारखाने खुलेंगे लेकिन कोविड निर्देशों का पालन करना होगा


0- बड़े निर्माण कार्य, एक्सप्रेस वे, आदि परियोजनाएं जारी रहेंगी इन पर कोई रोक नहीं


पहले जारी पास मान्य होंगे
जिला प्रशासन से साफ किया है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अपने पूर्व में जारी पास या परिचय पत्र दिखा सकते हैं। लॉकडाउन-1 में जारी किये गए पास भी मान्य होंगे। साथ ही मीडियाकर्मियों के परिचय पत्र भी पास माने जायेंगे। 
0- आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी पूर्व में जारी पास या आईकार्ड दिखा सकते हैं 


मरने से पहले विकास दुबे ने उगले कई बडे राज


कानपुर। दुर्दांत हत्यारे विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर करने से पहले पुलिस ने पूछताछ में उससे कई राज उगलवा लिए हैं। इसके बाद अब पुलिस उसके मददगारों और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। विकास के गुर्गों को शरण देने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस अब उन लोगों को दबोचने में जुट गई है, जिन्होंने एनकाउंटर से पहले कानपुर के बिकरू गांव से विकास के भागने और पनाह देने में मदद की थी। 
एनकाउंटर से पहले उज्जैन से कानपुर लाने के दौरान विकास ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए थे। एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया कि विकास दुबे ने अपनी आवासीय योजना में कई पुलिसवालों को सस्ते दामों में प्लॉट दे रखे थे। उसने यह भी बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को हर महीने रकम भी पहुंचवाता था। एसटीएफ इन पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। सूत्रों के मुताबिक उज्जैन के एक शराब कारोबारी की मदद से विकास ने वहां (उज्जैन) कथित सरेंडर किया था। इस शराब कारोबारी के मध्य प्रदेश में काफी करीबी राजनीतिक संपर्क हैं। शराब कारोबारी का यह संपर्क विकास से भी जुड़ा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि विकास दुबे को उज्जैन में एक बुलेटप्रूफ जैकेट भी मुहैया कराई गई थी। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 
पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि वह तीन बार नोएडा गया था। विकास दुबे फरारी काटने के दौरान तीन बार नोएडा से दिल्ली और फरीदाबाद गया लेकिन यूपी पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। जबकि दावे हर नाके, चैराहे और बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग के हो रहे थे। उज्जैन से कानपुर लाने के दौरान विकास से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह तीन बार नोएडा गया था।


अरुणाचल प्रदेश में 6 आतंकी  ढेर हुए 


गुवाहाटी। असम राइफल्‍स ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में एक ऑपरेशन में एनएससीएन के छह आतंकियों को ढेर कर दिया है। असम राइफल्‍स को हथियारों से लैस आतंकियों के बारे में इंटेलीजेंस इनपुट मिली थी। इसके बाद सशस्‍त्र बल की तरफ से एक ऑपरेशन चलाया गया और इन आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
 
यह एनकाउंटर अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले के तहत आने वाले खोंसा में हुआ है। यह जगह असम के तिनसुकिया से करीब 50 किलोमीटर दूर पूर्व में है। इस एनकाउंटर में एक सैनिक भी घायल हो गया है। मारे गए आतंकियों के पास से छह राइफल और भारी गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।


नोएडा व गाजियाबाद के सारे बॉर्डर सील 


नई दिल्ली। दिल्ली-गाजियाबाद और दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक सील हो गए हैं। दिल्ली से अप्सरा बॉर्डर, आनंद विहार, गाजीपुर, कालिंदी कुंज, मयूर विहार, सभापुर, लोनी, सीमापुरी समेत प्रत्येक बॉर्डर पर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
इन बॉर्डरों पर 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं में लगे लोग व वाहनों को आवाजाही की अनुमति रहेगी। इसके अलावा वह लोग और वाहन जिनके पास अनुमति पास है आवाजाही कर सकेंगे। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक यूपी से आवाजाही करने वाले लोगों व वाहनों की बॉर्डर पर जांच की जाएगी। केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों व लोगों को आने-जाने की अनुमति होगी।


नौगाम सेक्टर में एलओसी पर 2 आतंकवादी ढेर


नई दिल्ली | जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सेना ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथिया और युद्ध में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियां मिली हैं।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आज सुबह, सैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने तेजी से घात लगाकर हमला किया जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए। साथ ही उन्होंने बताया कि मौके से दो एके-47 राइफल और युद्ध में इस्तेमाल की जाने जैसी सामग्रियां जब्त की गईं।
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए से बौखलाया पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटा है। इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक पीओके में लॉन्चिंग पैड्स पर बड़ी संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं, जो सीमा पार करने की फिराक में हैं, लेकिन मुस्तैद सुरक्षाकर्मी उन्हें ढेर कर रहे हैं।


स्वामी कल्याण देव की पुण्यतिथि पर कथा प्रारंभ


मोरना। कथा व्यास आशीष माधव शास्त्री ने कहा कि कर्म से अच्छे और हृदय से सच्चे बने। प्रभु की कृपा से एक दासी पुत्र भी देवर्षि नारद बन जाते है। प्रभु कृपा के पात्र अवश्य बनिये।


पौराणिक शुकतीर्थ में भागवत पीठ शुकदेव आश्रम स्थित समाधि मंदिर में वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 16वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कथा में भागवत प्रवक्ता आशीष माधव शास्त्री ने कहा कि भगवान की कृपा से जीवन वंदनीय बनता है। नारद, ध्रुव, प्रह्लाद और पांडवों पर प्रभु कृपा थी। जैसे धातु बर्तन को सही आकार देने के लिए अग्नि में कई बार तपाया जाता है, वैसे ही भक्तों को अनेक दुख तथा प्रतिकूलता का सामना करना पड़ता है। इन्हीं परिस्थितियों से गुजरने के बाद जीवन में निखार आता है, जीवन अनमोल बनता है। सतत प्रयास कीजिये ताकि जीवन को प्रभु कृपा मिले। सरलता, सहजता , निष्कपटता और कठिन संकट में प्रभु सुमिरन तथा ईश्वर पर विश्वास हमें भगवान का प्रिय बनाता है-जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे सब कोई। जिसके ऊपर प्रभु कृपा हो जाती है, उस पर बाकी सब की कृपा भी हो जाती है। समस्त सृष्टि अनुकूल दिखती है। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज के सानिध्य में कथा से पूर्व पूजन आचार्य गिरीश चंद उप्रेती ने कराया। यज्ञमान शैलेश चौरसिया, विजय शर्मा, राजू रहे।


---------------------------------


शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

शिवसेना नेता की हत्या के बाद बवाल

रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. थाना सिविल लाइन के आगापुर क्षेत्र की यह घटना है. यहां सरेआम हमलावरों ने अनुराग शर्मा को गोली मारी और फरार हो गए. अस्पताल लाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की. हालात को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से भाग गए. घटनास्थल और ज़िला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.


 अनुराग शर्मा की पत्नी शालिनी शर्मा बीजेपी की पार्षद हैं. घटना के बाद बीजेपी के तमाम नेता अस्पताल पहुंचे. उधर, घटना की सूचना के बाद आईजी रमित शर्मा रामपुर पहुंचे. आईजी रमित शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों से मुलाकात की. फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस और घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है.


शामली रोड पर अस्सी हजार की लूट

मुजफ्फरनगर। देर रात शामली रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 80 हजार रुपये लूट लिए।


मुजफ्फरनगर के नुमाइश कैंप निवासी शुभम शहर की एक फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है। वह बृहस्पतिवार को तितावी क्षेत्र में वसूली पर गया था। बुटराडा, छतैला आदि स्थानों पर वसूली की। बताया गया है कि देर रात वह बाइक से शहर आ रहा था। आरोप है कि जसोई मोड़ पर पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए और तमंचा दिखा कर शुभम को रोक लिया। इसके बाद आतंकित कर उससे 80 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। 


गजब🤔जारी होने से पहले ही एक्सपायर हो गए लाइसेंस

मुजफ्फरनगर l एआरटीओ विभाग लाइसेंस की लापरवाही के चलते लाइसेंस की एक्सपायर डेट उसके जारी करने की तिथि से पहले की डाल दी गई। मसलन धर्मपाल सिंह के नाम का लाइसेंस 26 जून 2020 को जारी हुआ लेकिन उसकी एक्सपायर डेट 15 अप्रैल 2020 डाल दी गई, जबकि यह पांच साल आगे के लिए वैध होना चाहिए था। इसी तरह विजय यादव का हैवी लाइसेंस 27 जून 2020 को जारी हुआ और उसकी एक्सपायर तिथि एक दिन पहले यानी 26 जून 2020 डाल दी गई। हैवी लाइसेंस तीन साल के लिए वैध होना था। विनोद कुमार का लाइसेंस 26 जून 2020 को जारी हुआ और चार जुलाई 2020 को एक्सपायर डेट डाल दी गई। मात्र आठ दिन के लिए ही उनके लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया।


यू पी का वुहान बना मेरठ, कोरोना संक्रमित की मौत, 56 नए. मामले

मेरठ । कोरोना संक्रमण से मेरठ में एक और मौत हो गई, जबकि 56 नए मरीज मिले हैं। स्वस्थ होने पर 25 लोग डिस्चार्ज किए गए। गुरुवार को 3570 सैंपलों की जांच की गई। 


सीएमओ ने बताया कि जागृति विहार निवासी बाला देवी (50) का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, गुरुवार को मौत हो गई। नए मरीजों में 22 महिलाएं हैं और 34 पुरुष वर्ग से। 22 नए केस हैं, बाकी पुराने मरीजों के संपर्क वाले हैं। 


34 मरीजों को कोरोना की पुष्टि एंटीजन किट से हुई है, जबकि दो की पुष्टि ट्रूनेट मशीन से हुई। अब तक जिले में 1350 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इसमें 71 की मौत हो चुकी है, 879 स्वस्थ हो चुके, जबकि 400 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


 


बिजनौर में 18 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें शेरकोट के तीन, बिजनौर, नूरपुर, नगीना, चांदपुर क्षेत्र के दो-दो, मंडावली, नहटौर, धामपुर, स्योहारा, किरतपुर, जलीलपुर, कोटकादर का एक्र-एक मरीज शामिल है। जिले में अब तक कुल 385 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से छह की मौत हो चुकी है और 279 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 100 हो गई है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 10 जुलाई 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 10 जुलाई 2020 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 10 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 11:37 तक तत्पश्चात षष्ठी*


⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद 11 जुलाई प्रातः 05:33 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*


⛅ *योग - सौभाग्य रात्रि 08:18 तक तत्पश्चात शोभन*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:52 से दोपहर 12:32 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:04*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*


💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *घर में अन्न भंडार भरपूर रहे उस लिए* 🌷


👉🏻 *जिस दिन कोई भाई और बहने घर में अनाज खरीदकर लाने हो तो लाते लाते ॐ अनंताय नम : ..... ॐ अनंताय नम : ..... ॐ अनंताय नम: मन में जप करें | घर में कभी अन्न की कमी नहीं रहेगी | 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *लक्ष्मी के नाराज होने के कारण* 🌷


➡ *१] कमल-पुष्प, बिल्वपत्र को लाँघने अथवा पैरों से कुचलने पर लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाती हैं |*


➡ *२] जो निर्वस्त्र होकर स्नान करता है, नदियों, तालाबों के जल में मल-मूत्र त्यागता है उसको लक्ष्मी अपने शत्रु कर्ज के हवाले कर देती हैं |*


➡ *३] जो भूमि या भवन की दीवारों पर अनावश्यक लिखता है, कुत्सित अन्न खाता है उस पर भी लक्ष्मी कृपा नहीं करती हैं |*


➡ *४] जो पैर से पैर रगडकर धोता है, अतिथियों का सम्मान नहीं करता, याचकों को दुत्कारता है, पशु-पक्षियों को चारा, दाना आदि नहीं डालता है, गाय पर प्रहार करता है ऐसे व्यक्ति को लक्ष्मी तुरंत छोड़ देती हैं |*


➡ *५] जो संध्या के समय घर-प्रतिष्ठान में झाड़ू लगाता है, जो प्रात: एवं संध्याकाल में ईश्वर की आराधना नहीं करता, तुलसी के पौधे की उपेक्षा, अनादर करता है उसको लक्ष्मी उसके दुर्भाग्य के हाथों में सौंप देती हैं |*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *माल बिकता नहीं हो तो* 🌷


➡ *दुकान है माल पड़ा रहता है | बिकता भी नहीं , पड़ा रहता है तो जो माल पड़ा रहता है , उसे दुकान में उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच वायव्य कोण पड़ता है उधर रख दो | तो वायव्य दिशा यानी वायु भगवान् की दिशा है , तो माल वायु वेग से बिकेगा |*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


मेष - 


आज टीम मीटिंग में अपनी राय साझा करने के लिए बहुत अच्छा दिन है। आपके बॉस काम में आपका समर्थन कर सकते हैं। अपने रुटीन से आपको बोरियत हो सकती है। कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है। पुराने किये हुए निवेश से आज धन लाभ होने के योग हैं। उतना ही काम करें जितनी ज़रुरत हो, उससे अधिक आपकी सेहत और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर डालेगा। रिश्तों के लिए आपके जीवन में कुछ विशेष स्थान है।


 


वृष - 


आज आपमें से कुछ लोग खेती में निवेश कर सकते हैं क्योंकि आप अच्छे पुरस्कार अर्जित करेंगे। फाइनेंशियल स्थिति बेहतर हो सकती है। कई मामलों में आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। खासतौर पर रिश्तों और दोस्तों के मामले में काफी सकारात्मक रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कुछ बातों को लेकर मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। अपने आप में धीरज रखें और अपने मूड स्विंग को नियंत्रण में रखें।


 


मिथुन - 


आपको काम के मामले में पुरस्कार मिल सकता है। आपकी टीम प्रदर्शन में सुधार के लिए सुझाव देने के लिए आपके पास आ सकती है। दिन सफलता दायक भी रह सकता है। उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आपमें वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए।


 


कर्क - 


आज आप कुछ कामों में फ्रीलांसिंग की कोशिश कर सकते हैं। आपके पास बेहतर आय अर्जित करने के लिए आवश्यक ज्ञान है। दिन आपके लिए विशेष सफलता और विश्वास मिलने वाला हो सकता है। किसी मामले में लोग आपके सलाह ले सकते हैं। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा। व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। अपने से ज्यादा अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे।


 


सिंह - 


आप कोई नया काम सीखने की कोशिश कर सकते हैं। यह आपके करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा क्योंकि आप भविष्य में नई नौकरी के लिए तलाश करेंगे। आज आपका मन काम से उचटा रहेगा। आप जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन, ऐसा करना आपके करियर के लिए हानिकारक हो सकता है। यदि किसी निर्णय का इंतज़ार कर रहे हैं तो हो सकता है उसमे और विलम्ब हो। जल्दबाज़ी न करें, हर कार्य अपनी गति से अपने समय से ही संपन्न होगा।


 


कन्या - 


आज आप प्रजेंटेशन और मीटिंग में व्यस्त रहेंगे। आपकी टीम ग्राहकों को संभालने की आपकी क्षमता से प्रेरित है। आज आपके मन में असंतोष की भावना बनी रहेगी। मित्रों से मेलजोल करने का मौका मिलेगा फिर भी मन में एक खालीपन सा महसूस हो सकता है। आज कुछ नाय अवश्य सीखें। थोड़ा समय मेडिटेशन में बिताएं, इससे आपके मन को शान्ति मिलेगी और अध्यात्मिक प्रगति के लिए भी यह एक अच्छा कदम है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है नहीं तो भविष्य में परेशानी हो सकती है।


 


तुला -


आज आपके काम में तकनीकी समस्या के कारण देरी हो सकती है। आप शाम तक अपना काम पूरा कर लेंगे। आप किसी ऐसे मामले से उलझ सकते हैं, जिसका समाधान मिलने में काफी परेशानी हो सकती है। परिस्थितियां आपके लिए थोड़ी विपरीत हो सकती हैं, और आपको इस बात को स्वीकार कर अच्छे समय का इंतजार करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में अपने बारे में अवश्य सोचें और निर्णय लेते समय गिल्टी न महसूस करें।


 


वृश्चिक - 


आज आपकी अपने सहयोगियों के साथ बहस हो सकती है। सकारात्मक रहें, जल्द ही हालात सुधरेंगे। दिन आपके लिए दोनों तरह के परिणाम देने वाला रह सकता है। कुछ मामलों में आपको सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के नतीजे मिलेंगे। पुराने बिगड़े हुए रिश्तों में सुधार होगा। नए रिश्तों का आरम्भ होने के आसार हैं। किसी नए रोमांटिक रिश्ते का आगाज़ होगा जिसके चलते मन में ख़ुशी बनी रहेगी। काम काज को लेकर थोड़ा फोकस बढ़ाने की आवश्यकता है।


 


धनु - 


आज आप जिस व्यक्ति की प्रशंसा करते हैं, उससे अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। थोड़ा समय अपने लिए अवश्य निकालें और अपने आने वाले जीवन की राह और लक्ष्य का निर्धारण करें। आपमें कुछ कामों को लेकर विशेष अनुभव और योग्यता है, अपने इस कौशल से दूसरों को रास्ता दिखाने का प्रयास करें, दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की आप क्षमता रखते हैं। अपने इस उत्तरदायित्व को निभाएं।


 


मकर - 


आज कोई नया प्रोजेक्ट आपके कौशल को निखारने में आपकी मदद करेगा। आप अपने करियर में आगे बढ़ेंगे, यदि आप काम में निरंतरता बनाए रखते हैं। आपके लिए अपने परिचय के दायरे बढ़ाने का है, ये आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा। नए संबंधों से भी आपको लाभ मिलने के संकेत मिल रहे हैं। आज आपकी ऊर्जा बहुत सक्रिय बनी हुई है जिस कारण आपके काम जल्द ही बनेंगे। आज कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का भी मौका मिलेगा, इससे घबराएं नहीं, इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। इस ऊर्जा का प्रयोग अपने घेरे से बाहर निकलने में करें। रिस्क लेने से न कतराएं।


 


कुंभ - 


आज आपको काम के बेहतर अवसर मिलेंगे। नौकरी बदलने का अच्छा समय नहीं है। दिन करने योग्य बहुत कुछ है जिस कारण आपको कुछ तनाव महसूस हो सकता है और काम में मन नहीं लगेगा। अपनी प्राथमिकताओं को अच्छे प्रकार से समझ जान कर काम करेंगे तो बेहतर रहेगा। आज फोकस रहना आवश्यक है नहीं तो मन इधर उधर भटकता रहेगा और दिन के अंत में असंतोष कि भावना उत्पन्न हो सकती है जो कि तनाव और बढ़ा सकती है।


 


मीन - 


आज आपकी प्रेजेंटेशन स्किल आपकी नौकरी में बेहतर काम करने में मदद करेगी। आपकी टीम मोटिवेट महसूस कर सकती है। दिन आपके लिए करियर के लिहाज से काफी अच्छा रहेगा। बिजनेस या नौकरी दोनों में ही किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है। परिस्थिति अनुकूल बनी हुई है किन्तु लापरवाही न करें नहीं तो नुकसान भी हो सकता है। आज दान अवश्य करें किन्तु ऐसे व्यक्ति को जिसे ज़रुरत हो।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।


 


आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।


 


विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


दूध, दवा की दुकाने खुलेंगी, बसें नहीं चलेंगी, बाकी बाजार और शराब की दुकान भी रहेंगी बंद

मुजफ्फरनगर। कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में जरूरी सेवाओं दवा, दूध और सब्जी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर 10 जुलाई से 55 घंटे तक प्रतिबंध लगा दिया है। रोडवेज और प्राइवेट बसे बंद रहेंगी l शराब की बिक्री नहीं होगी l


55 घंटों के बंद की सूचना पर शहर के बाजारों में खरीदारों की भीड उमड पडी और किरयाना, कपडा सहित विभिन्न दुकानों पर लोगों की भीड रही। इस दौरान बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही किया गया। पुलिस फोर्स के गश्त न किए जाने से बाजारों में जाम तक की स्थिति बनी रही।


मुजफ्फरनगर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने आज रात 10 बजे से शुरु होने वाले 55 घंटे के लॉकडाउन के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0शासन, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ के पत्र संख्याः 1730/2020/सीएक्स-3 दिनांक 09.7.2020 के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी तथा संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में दिनांक 10 जुलाई 2020 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई 2020 की प्रातः 5ः00 बजे तक प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू किया गया है। उक्त के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में कोविड-19 महामारी तथा संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से एतद्द्वारा सम्पूर्ण जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 10 जुलाई 2020 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई 2020 की प्रातः 5ः00 बजे तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरे प्रदेश में जरूरी सेवाओं को छोडकर अन्य सभी गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध में जिले में सभी बाजार व्यावसायिक प्रतिष्ठान व रोडवेज सेवा बंद रहेगी। इसमें सभी कार्यालय, सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, मंडी और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। रोडवेज बस सेवा प्रदेश के अंदर प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। जिसमें चिकित्सा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की भांति खुली रहेगी। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वारियर, स्वच्छता कर्मियों व डोर टू डोर सप्लाई से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।


जनपद मुजफ्फरनगर व शामली में राज्य सरकार द्वारा 55 घंटों के लगाए गए लॉक डाउन के मददेनजर शुक्रवार को बाजारों में जहां किरयाना, कपडा सहित अन्य दुकानों पर भीड भाड रही वही कुछ दुकानों पर दुकानदार खाली बैठे भी दिखाई दिए। शहर के बडा बाजार व नया बाजार स्थित बर्तन, सर्राफा, कॉस्मैटिक की दुकानों पर ग्राहक देखने तक को नही मिला। दुकानदारों का कहना था कि राज्य सरकार द्वारा 55 घंटों के लॉक डाउन को लोग ज्यादा गंभीर नही ले रहे है। आम तौर पर पुलिस की शिथिलता के चलते दिनभर सभी सामान लोगों को उपलब्ध हो जाता है। बाजार में शुक्रवार को भी ग्राहण आम दिनों की तरह की पहुंचा है, जिससे लॉक डाउन का कोई प्रभाव नही पडा।


राज्य सरकार द्वारा 55 घंटों के लगाए गए लॉक डाउन को लेकर किरयाना व्यापारियों ने बताया कि आम दिनों में मुकाबले ग्राहक ज्यादा पहुंचे है। जिस कारण दुकानों पर भीड रही है। लेकिन ओवररेटिंग नही की गई। बाजार में सभी सामान उपलब्ध है, जिस कारण ओवर रेट नही लिया गया है। कुछ दिन पूर्व लॉक डाउन के कारण थोक विक्रेताओं द्वारा सामान को शॉर्ट कर बाजार में दो गुणा रेट में बेचा गया है, लेकिन फिलहाल बाजार में सभी सामान उपलब्ध है।


था।


यूपी लॉक डाउन के दौरान नहीं चलेगी परिवहन की बसे

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l लॉक डाउन को लेकर यूपी परिवहन विभाग का बड़ा फैसला।


आज रात से 13 जुलाई तक रोडवेज बसों के संचालन पर लगी रोक।


सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार यूपी परिवहन विभाग ने लिया फैसला।


जिलाधिकारी और एसएसपी ने देखी कानून व्यवस्था

टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर l कोविड-19 एवं संचारी रोगों के संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में लगने वाले लाँकडाउन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगी डियूटी को किया चेक


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव ओर सीडीओ आलोक यादव द्वारा आज दिनांक 10.07.2020 समय 10.00 बजे रात्रि से दिनांक 13.07.2020 समय 05.00 प्रातः तक कोविड-19 एवं संचारी रोगों के संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में लगने वाले लॉकडाउन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शहर क्षेत्र में मुख्य चौराहों-प्रकाश चौक, मीनाक्षी चौक, महावीर चौक एवं शिव चौक आदि पर लगी डियूटी को चेक किया गया तथा सभी सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।


 


Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...