मुजफ्फरनगर। देर रात शामली रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 80 हजार रुपये लूट लिए।
मुजफ्फरनगर के नुमाइश कैंप निवासी शुभम शहर की एक फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है। वह बृहस्पतिवार को तितावी क्षेत्र में वसूली पर गया था। बुटराडा, छतैला आदि स्थानों पर वसूली की। बताया गया है कि देर रात वह बाइक से शहर आ रहा था। आरोप है कि जसोई मोड़ पर पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए और तमंचा दिखा कर शुभम को रोक लिया। इसके बाद आतंकित कर उससे 80 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें