शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

गजब🤔जारी होने से पहले ही एक्सपायर हो गए लाइसेंस

मुजफ्फरनगर l एआरटीओ विभाग लाइसेंस की लापरवाही के चलते लाइसेंस की एक्सपायर डेट उसके जारी करने की तिथि से पहले की डाल दी गई। मसलन धर्मपाल सिंह के नाम का लाइसेंस 26 जून 2020 को जारी हुआ लेकिन उसकी एक्सपायर डेट 15 अप्रैल 2020 डाल दी गई, जबकि यह पांच साल आगे के लिए वैध होना चाहिए था। इसी तरह विजय यादव का हैवी लाइसेंस 27 जून 2020 को जारी हुआ और उसकी एक्सपायर तिथि एक दिन पहले यानी 26 जून 2020 डाल दी गई। हैवी लाइसेंस तीन साल के लिए वैध होना था। विनोद कुमार का लाइसेंस 26 जून 2020 को जारी हुआ और चार जुलाई 2020 को एक्सपायर डेट डाल दी गई। मात्र आठ दिन के लिए ही उनके लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...