मेरठ । कोरोना संक्रमण से मेरठ में एक और मौत हो गई, जबकि 56 नए मरीज मिले हैं। स्वस्थ होने पर 25 लोग डिस्चार्ज किए गए। गुरुवार को 3570 सैंपलों की जांच की गई।
सीएमओ ने बताया कि जागृति विहार निवासी बाला देवी (50) का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, गुरुवार को मौत हो गई। नए मरीजों में 22 महिलाएं हैं और 34 पुरुष वर्ग से। 22 नए केस हैं, बाकी पुराने मरीजों के संपर्क वाले हैं।
34 मरीजों को कोरोना की पुष्टि एंटीजन किट से हुई है, जबकि दो की पुष्टि ट्रूनेट मशीन से हुई। अब तक जिले में 1350 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इसमें 71 की मौत हो चुकी है, 879 स्वस्थ हो चुके, जबकि 400 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
बिजनौर में 18 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें शेरकोट के तीन, बिजनौर, नूरपुर, नगीना, चांदपुर क्षेत्र के दो-दो, मंडावली, नहटौर, धामपुर, स्योहारा, किरतपुर, जलीलपुर, कोटकादर का एक्र-एक मरीज शामिल है। जिले में अब तक कुल 385 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से छह की मौत हो चुकी है और 279 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 100 हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें