शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

शिवसेना नेता की हत्या के बाद बवाल

रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. थाना सिविल लाइन के आगापुर क्षेत्र की यह घटना है. यहां सरेआम हमलावरों ने अनुराग शर्मा को गोली मारी और फरार हो गए. अस्पताल लाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की. हालात को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से भाग गए. घटनास्थल और ज़िला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.


 अनुराग शर्मा की पत्नी शालिनी शर्मा बीजेपी की पार्षद हैं. घटना के बाद बीजेपी के तमाम नेता अस्पताल पहुंचे. उधर, घटना की सूचना के बाद आईजी रमित शर्मा रामपुर पहुंचे. आईजी रमित शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों से मुलाकात की. फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस और घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...