शनिवार, 11 जुलाई 2020

कमिश्नर व नॉडल प्रभारी ने कोविड 19 अभियान की समीक्षा की


मुजफ्फरनगर।  जिला पंचायत सभागार में आज नोडल प्रभारी व कमिश्नर मेरठ मंडल अनीता सी मेश्राम द्वारा कोविड-19 को लेकर दूसरे दिन जनपद मुजफ्फरनगर के सीएमओ, सीएमएस ,सीएचसी,पीएचसी संबंधित सभी अधिकारियों की मीटिंग ली।  इसमें मार्च से लेकर और अब तक के मरीजों की पूरी जानकारी ली  कौन मरीज कोविड 19 के चलते किस बीमारी से  ग्रसित हुआ। कौन सी कोविड के मरीज को बीमारियां थी और उन्हें किस तरह का ट्रीटमेंट दिया गया। सभी जानकारियों का पूरा डाटा नोडल प्रभारी द्वारा चिकित्सा विभाग द्वारा लिया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,नोडल प्रभारी के सहायक योगेंद्र पाल सिंह, सीएमओ, सीएमएस, सम्बंधित एसडीएम, नगरपालिका ईओ, पीएचसी प्रभारी,सीएचसी प्रभारी व कोविड 19 विभाग के सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...