मुजफ्फरनगर। कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में जरूरी सेवाओं दवा, दूध और सब्जी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर 10 जुलाई से 55 घंटे तक प्रतिबंध लगा दिया है। रोडवेज और प्राइवेट बसे बंद रहेंगी l शराब की बिक्री नहीं होगी l
55 घंटों के बंद की सूचना पर शहर के बाजारों में खरीदारों की भीड उमड पडी और किरयाना, कपडा सहित विभिन्न दुकानों पर लोगों की भीड रही। इस दौरान बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही किया गया। पुलिस फोर्स के गश्त न किए जाने से बाजारों में जाम तक की स्थिति बनी रही।
मुजफ्फरनगर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने आज रात 10 बजे से शुरु होने वाले 55 घंटे के लॉकडाउन के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0शासन, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ के पत्र संख्याः 1730/2020/सीएक्स-3 दिनांक 09.7.2020 के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी तथा संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में दिनांक 10 जुलाई 2020 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई 2020 की प्रातः 5ः00 बजे तक प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू किया गया है। उक्त के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में कोविड-19 महामारी तथा संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से एतद्द्वारा सम्पूर्ण जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 10 जुलाई 2020 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई 2020 की प्रातः 5ः00 बजे तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरे प्रदेश में जरूरी सेवाओं को छोडकर अन्य सभी गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध में जिले में सभी बाजार व्यावसायिक प्रतिष्ठान व रोडवेज सेवा बंद रहेगी। इसमें सभी कार्यालय, सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, मंडी और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। रोडवेज बस सेवा प्रदेश के अंदर प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। जिसमें चिकित्सा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की भांति खुली रहेगी। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वारियर, स्वच्छता कर्मियों व डोर टू डोर सप्लाई से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
जनपद मुजफ्फरनगर व शामली में राज्य सरकार द्वारा 55 घंटों के लगाए गए लॉक डाउन के मददेनजर शुक्रवार को बाजारों में जहां किरयाना, कपडा सहित अन्य दुकानों पर भीड भाड रही वही कुछ दुकानों पर दुकानदार खाली बैठे भी दिखाई दिए। शहर के बडा बाजार व नया बाजार स्थित बर्तन, सर्राफा, कॉस्मैटिक की दुकानों पर ग्राहक देखने तक को नही मिला। दुकानदारों का कहना था कि राज्य सरकार द्वारा 55 घंटों के लॉक डाउन को लोग ज्यादा गंभीर नही ले रहे है। आम तौर पर पुलिस की शिथिलता के चलते दिनभर सभी सामान लोगों को उपलब्ध हो जाता है। बाजार में शुक्रवार को भी ग्राहण आम दिनों की तरह की पहुंचा है, जिससे लॉक डाउन का कोई प्रभाव नही पडा।
राज्य सरकार द्वारा 55 घंटों के लगाए गए लॉक डाउन को लेकर किरयाना व्यापारियों ने बताया कि आम दिनों में मुकाबले ग्राहक ज्यादा पहुंचे है। जिस कारण दुकानों पर भीड रही है। लेकिन ओवररेटिंग नही की गई। बाजार में सभी सामान उपलब्ध है, जिस कारण ओवर रेट नही लिया गया है। कुछ दिन पूर्व लॉक डाउन के कारण थोक विक्रेताओं द्वारा सामान को शॉर्ट कर बाजार में दो गुणा रेट में बेचा गया है, लेकिन फिलहाल बाजार में सभी सामान उपलब्ध है।
था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें